523 Runs and 42 Sixes In PBKS Vs KKR In IPL (2024) :
523 रन 42 छक्के, क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच और बन गए आठ महा रिकॉर्ड। जी हाँ आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और केकेआर(KKR) का मुकाबला रोमांचक हुआ जिसमे पंजाब ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। लेकिन इस मुकाबले में रनों की बरसात हुई वाकई में T20 क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड टूट गए।
आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कौन-कौन से रिकॉर्ड एक साथ टूटे और कौन-कौन से नए कीर्तिमान सिर्फ एक मैच में बन गए। दरअसल 2003 में पहला टी20 मुकाबला खेला गया था। क्रिकेट के इतिहास में 21 साल बाद सबसे बड़ा रन चेज हुआ है और पंजाब ने 262 रनों का टारगेट पूरा कर लिया। इसके अलावा T20 में चेस करते हुए भी ये सबसे बड़ा स्कोर है।
523 Runs and 42 Sixes In PBKS Vs KKR In IPL (2024) पंजाब के नाम हो चुका है सबसे बड़ा सफल चेस
262 रन जो है पंजाब किंग्स ने बनाए हैं। वही 262/7 विकेट के नुकसान पर आरसीबी ने एसआरएच के खिलाफ बनाये थे इसी IPL 2024 में। 259/4 रन जो है वो साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के मुकाबले में 2023 में बने थे। इसके अलावा आईपीएल में सबसे बड़ा चेज अगर देखा जाए तो अब पंजाब के नाम हो चुका है क्योंकि पंजाब ने 262 रन हासिल किए।
इससे पहले 224 रन राजस्थान और पंजाब के मैच में था 2020 में। वहीं 2024 में 224 रन का टोटल जो है आरआर (RR) वर्सेस केकेआर(KKR) के मैच में हमें देखने को मिला था, जब यह टारगेट चेस किया गया था। तो यह कुछ ऐसे टारगेट हैं बड़े टारगेट जो चेस किए गए हैं और अब इस मैच ने अपने आप मे एक रिकॉर्ड बना लिया है।
ये भी पढ़े : KKR Vs PBKS IPL (2024) Season 17 : पिच का मिजाज है 200 रनों वाला
523 Runs and 42 Sixes In PBKS Vs KKR In IPL (2024) छक्कों का महा रिकॉर्ड
बड़े चेज में t-20 क्रिकेट में भी पंजाब का नाम अब सबसे ऊपर है। पंजाब ने 262 रन चेस किए, 259 रन साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज का स्कोर है, वही 253 रन मिडल सिक्स और सर्रे के बीच में मुकाबला हुआ था 2023 में हुआ था। उसमें ये टोटल और टारगेट जो है यह बनाया गया था।
वहीं आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक छक्कों की अगर बात की जाए तो यहां पर पंजाब का नाम सबसे ऊपर आता है। पंजाब(PBKS) और केकेआर(KKR) के मैच में एक पारी में 24 छक्के लगे। वही एसआरएच और आरसीबी के मुकाबले में 2024 में 22 छक्के लगे थे। और 22 छक्के का रिकॉर्ड एसआरएच और दिल्ली के मैच में भी देखने को हमें मिला।
वहीं एक टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्कों की बात की जाए, यानी कि दोनों पारियां मिलाकर अगर देखें पहली इनिंग और सेकंड इनिंग तो यह मैच सबसे बड़ा आँका गया है। जी हाँ मैच में कुल मिलाकर 42 छक्के लगे। वही 38 छक्के जो थे वो एसआरएच(SRH) और एमआई(MI) के मुकाबले में लगे थे जो इस सीजन में ही हुआ था। वहीं 38 छक्के एसआरएच(SRH) और आरसीबी(RCB) के मैच में भी 2024 में लग चुके हैं।
523 Runs and 42 Sixes In PBKS Vs KKR In IPL (2024) PBKS ने 7 बार किया 200 से ज़्यादा का पीछा
वहीं पंजाब(PBKS) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। क्योंकि आईपीएल में सबसे ज्यादा 200 का पीछा करते हुए पंजाब की टीम नंबर एक रही है, उन्होंने 7 बार 200 से ज्यादा का टारगेट जो है उसको चेस करने की कोशिश की है। मुंबई इंडियंस ने 5 बार, राजस्थान रॉयल्स ने 3 बार 200 से ऊपर रन चेस करने की कोशिश की है।
वहीं आईपीएल में तीसरी बार 500 प्लस रन बने। इसी सीजन आईपीएल 17 में अभी 523 रन बने। इससे पहले 549 रन बने थे, एसआरएच(SRH) और आरसीबी(RCB) के मैच में। वहीं 523 रन एसआरएच(SRH) और एमआई(MI) के बीच में बनते हुए देखे गए थे।तो कुल मिलाकर बहुत सारे रिकॉर्ड जो है पंजाब(PBKS) और केकेआर(KKR) के बीच मैच में बन गए हैं।
T20 का एक तरीके से यह सबसे बड़ा मैच बताया जा रहा है क्योंकि यहां पे चारों ओपनर्स ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया तो यह भी एक रिकॉर्ड है। एक नामुमकिन मैच जो था वह पंजाब जीत गई है और केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।
Clean Hitting to the fullest, ft Shashank Singh 😎
This match has now breached the Highest Number of Sixes Hit in a T20 Match 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/3HPN6DLnPl
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024