7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024)
मई 2024 का पहला हफ्ता आ चुका है जब आपके लिए आ गई है। ओटीटी कंटेंट की भरमार और इस बार 7 ऐसी फिल्म्स और वेब सीरीज के नाम इस लिस्ट में शामिल है।
- The Idea of you
- Shaitaan
- Heeramandi
- The Atypical family
- The Broken news season 2
- Womb women of my billion
- Monsters at work season 2
इन्हें देखने के लिए बेशक आप काफी एक्साइटेड थे अगर आपने थिएटर में मिस कर दी है। कुछ फिल्में तो आप अब OTT पे देख लीजिएगा और वहीं जिन वेब सीरीज का बज काफी टाइम से बना हुआ है वो भी अब आपको OTT प्लेटफॉर्म पर देखने मिल जाएंगी।
हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज हीरा मंडी की जो कि रिलीज हो चुकी है। इस वीक और साथ ही साथ और भी ऐसी बड़ी फिल्म्स और वेब सीरीज जो इस बार इस वीक आपका वीकेंड पर इंतजार कर रही हैं तो चलिए बिना किसी देरी के लिस्ट शुरू करते हैं।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 1. The Idea of You
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है The idea of you का दरअसल यह एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जो amazon’s पर रिलीज हो चुकी की है। 16 मार्च को यह अपनी थिएटर रिलीज के बाद अब इस वीक आपको OTT पर देखने मिल जाएगी।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 2. Shaitaan
दूसरे नंबर पर फिल्म Shaitaan ने सच में इस बार काफी झंडे गाड़ दिए थे। अजय देवगन इस बार भी अपनी फैमिली को बचाते नजर आए थे, लेकिन यहां पर किसी मर्डर मिस्ट्री से नहीं बल्कि इस बार उनका सामना हुआ था बुरी शक्तियों से ब्लैक मैजिक से जिस वजह से इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। हालांकि यह फिल्म गुजराती फिल्म वश की हिंदी रिमेक थी लेकिन फिर भी इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
कहानी के अंदर सिर्फ आपको यहां पर अजय देवगन ही नहीं बल्कि आर माधवन भी नजर आते हैं। एंड नो डाउट आर माधवन के सामने अजय देवगन भी काफी फीके दिखाई दिए थे लेकिन थिएटर में इस फिल्म को तो पसंद किया ही गया था लेकिन अगर आप थिएटर में मिस कर चुके हैं तो Netflix पर आप इसे 3 मई को देख सकते है।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 3. Heera mandi
तीसरे नंबर पर नाम आता है वेब सीरीज Heeramandi का संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड डेब्यू वेब सीरीज हीरा मंडी 1 मई को Netflix में दिखाई जा रही है। इस वेब सीरीज में स्टार कास्ट की बात करे तो मनीषा कोयराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्डा और शर्मिन सीगल जैसे मजेदार और उम्दा कलाकार है। आपको इस वेब सीरीज में देखने मिलेंगे
बात करें अगर कहानी की तो कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। रिव्यूज आने स्टार्ट हो चुके हैं और आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली को इस बार काफी तारीफें मिल रही हैं। क्योंकि यह पहली बार है जब उन्होनें ऐसी वेब सीरीज बनाई है जो सिर्फ दो-तीन घंटे की फिल्म नहीं बल्कि सात से आठ घंटे की वेब सीरीज है। उन्होंने अपने ग्रैंड सेट और अपनी बेहतरीन स्टोरी से लोगों का दिल जीत लिया है।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 4.The Atypical Family
चौथे नंबर पर The Atypical Family है दरअसल यह एक साउथ कोरियन ड्रामा है, जिसमे एक लव स्टोरी है जो सच में काफी ज्यादा प्यारी है। अगर आप भी हैं के ड्रामा के दीवाने तो यह फिल्म आपके लिए जरूर है। इस फिल्म के अंदर आपको एक रोमांटिक प्यारी सी कहानी देखने मिलेगी और लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं बात करें इसके रिलीज डेट की तो भाई 4 मई को यह फिल्म रिलीज हो जाएगी जिसे आप Netflix पर देख पाएंगे।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 5.The Broken News season 2
अपने सीजन टू के साथ The Broken News season 2 में इस बार क्या नया होगा क्या अलग होगा? यह तो आपको देखने पर पता चलेगा लेकिन इस बार आपको बता दें कि इसके अंदर काफी सारे और चेंजेज किए गए हैं। कहानी के अंदर बदलाव किया गया है लेकिन कहानी काफी ज्यादा मजेदार होने वाली है दरअसल इसके पहले सीजन 1 को भी लोगों ने इसी वजह से पसंद किया था।
क्योंकि कहानी काफी ज्यादा बांधे रखने वाली थी काफी ज्यादा बोर नहीं कर रही थी अच्छी खासी ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी इस बार आपको बता दें कि ये 3 मई को रिलीज होने वाली है वो भी कहीं और नहीं बल्कि Zee5 पर आएगी।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 6.Womb women of my billion
अगला नाम आता है एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का Womb women of my billion दरअसल यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म के अंदर कहानी बताई गई है उस लड़ाई के बारे में जहां पर औरतों के खिलाफ हो रहे जो अत्याचार है वह किस तरह से डील किए जाते हैं OTT पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि 2021 में इसका थिएटर रिलीज हुआ था और अब यह प्राइम वीडियोस पर 3 मई को रिलीज की जाएगी।
इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा जोनस ने प्रोड्यूस किया है। चोपड़ा अक्सर इन बातों को साफ कहती नजर आई हैं कि वह इस तरह के कंटेंट को काफी प्रमोट करती हैं इससे पहले भी उन्होंने कई सारी ऐसे टॉपिक्स को बढ़ावा दिया है कई सारी ऐसे मुद्दों पर बात की है और इस तरह की फिल्म को प्रोड्यूस करना अपने आप में कमाल की बात है।
7 OTT Films & Web Series release first week of May (2024) 7. Monsters at a work
अगला नाम है Monsters at work season 2 का इसका सीजन वन काफी पसंद किया गया था। दरअसल यह एक अमेरिकन सिट कॉम है सीजन वन के अंदर लोगों को ये कहानी काफी पसंद आई थी। अगर आप भी हैं एक एनिमेटेड सीरीज या फिर फिल्म के दीवाने तो यह आपके लिए है इंटरेस्टिंग है काफी ज्यादा बोर नहीं करती है और लोगों को काफी पसंद आ रही है।
बात करें रिलीज डेट की तो यह सीजन रिलीज होगा Disney+ hotstar पर वो भी 5 मई को। इससे पहले यह चैनल्स पर ऑन एयर हो चुका है 5 अप्रैल को। लेकिन अगर आप भी हैं OTT प्लेटफॉर्म के दीवाने है तो आप इसे hotstar पर एन्जॉय कर सकते है।
The trailer for Sanjay Leela Bhansali’s first-ever series – set in the beautiful, majestic world of Heeramandi: The Diamond Bazaar arrives – TOMORROW ✨💛 Are you ready?
Heeramandi: The Diamond Bazaar trailer out tomorrow!#Heeramandi #HeeramandiOnNetflix #SanjayLeelaBhansali… pic.twitter.com/OSeApzAs7o
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) April 8, 2024
;