Site icon khabarijunction

8 OTT Films & Web Series Release Last week of April (2024) : आराम से घर मे बैठकर ले मज़ा इन फ़िल्म और वेब सीरीज का

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024) : 

दर्शकों के बीच में OTT प्लेटफार्म की डिमांड इस कदर बढ़ गई है कि, दर्शकों को हर हफ्ते कुछ नया चाहिए। वह किसी भी ओटीडी प्लेटफार्म पर मिले, हर जेनरेशन की कहानियां, हर लैंग्वेज की कहानियां आपको OTT प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएंगी। जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं उन्हें पता है कि हर हफ्ते चाहे थिएटर में एक फिल्म रिलीज हो, लेकिन OTT पर तमाम फिल्म्स और वेब सीरीज हमें मिलने वाली हैं। इस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग ओटीटी प्रेफर करने लगे हैं रोमांस हो या फिर, एक्शन या फिर, क्राइम थ्रिलर सब मिलेगा। ओटीटी पर तो चलिए इस हफ्ते की लिस्ट में हम आपको बताते है कि आपको इस वीक 9 OTT  कौन-कौन सी फिल्म्स और वेब सीरीज OTT पर देखने मिलेंगी।

 

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024) : 1 नंबर पर है Dil,Dosti,Dilemma

दिल दोस्ती डिलेमा में असमारा नाम की एक लड़की जिसका रोल प्ले कर रही हैं अनुष्का सैन। जी हां वही अनुष्का जो आपको तमाम टीवी सीरियल्स में देखने मिल चुकी है उनके आसपास ही कहानी घूमती है और उनकी जिंदगी में अनएक्सपेक्टेड टर्न आता है, जब उनके पेरेंट्स उनकी जिंदगी में डिसिप्लिन लाने के लिए उन्हें ट्रेडिशनल पेरेंट्स के घर भेज देते हैं। सीरीज में अनुष्का सैन, कुश जोटवानी, तनवी, आजमी, शिशिर शर्मा, सुहासिनी मुल एंड अलीशा मयर जैसे कलाकार नजर आएंगे प्राइम वीडियोस पर 25 अप्रैल को यह वेब सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।

8 OTT Films & Web Series Release Last week of April (2024)

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 2 नंबर पर है Bheema

भीमा का एक ऐसी मिस्टीरियस कहानी जिसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट काफी लंबे वक्त से थी। इस फिल्म में गोपीचंद लीड रोल में आपको नजर आएंगे और वहीं प्रिया भावनी शंकर मालविका शर्मा भी इस फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। कहानी काफी इंटरेस्टिंग है और साथ ही काफी ज्यादा बांधे रखने वाली है आपको हर मोमेंट पर एक अलग ही परत खुलती दिखाई देगी एंड तक सस्पेंस बना रहेगा क्योंकि काफी ज्यादा इस फिल्म को इस चीज के लिए बनाया गया है। बात करें इसकी रिलीज डेट की तो डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 25 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़े : Rakhi Sawant Leaked Video Controversy सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ज़मानत याचिका

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 3 नंबर पर है Kung Fu Panda 4

कुंगफू पांडा 4 का अमेरिकन एनिमेटेड मार्शल आर्ट्स कॉमेडी मूवी जो ड्रीम वर्क्स एनिमेशन ने प्रोड्यूस की इस फिल्म के पिछले तीन पार्ट्स को इतना पसंद किया गया कि इसकी फोर्थ इंस्टॉलमेंट तो आनी ही थी। अब कुंगफू पांडा की फ्रेंचाइजी में एक और इंस्टॉलमेंट यानी कि कुंगफू पांडा 4 ऐड हो चुकी है। इसमें जैक ब्लैक, डस्टिन हॉफमैन, जेम्स हंग जैसे कलाकार दिखाई देंगे। आपको बता दें कि प्रीवियस फ्रेंचाइजी में भी यही दिखाई दिए थे इसके अलावा यह फिल्म 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है लेकिन अब बारी है ओटीटी रिलीज की तो ऐमज़ॉन प्राइम पर 26 अप्रैल को कुंगफू पांडा 4 रिलीज हो जाएगी।

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 4 नंबर पर है Dead boy Detectives

डेड बॉय डिटेक्टिव्स सुपर नेचरल सीरीज है जो जल्द ही आपको देखने को मिलेगी कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। कॉमेडी टेलीविजन सीरीज है लेकिन इस बार इसमें थोड़ा सा हॉरर का तड़का लगाया गया है। किस तरह से सुपर नेचुरल चीजें इवॉल्व होती हैं क्राइम इन्वेस्टिगेशन में और कहानी कहां से कहां चली जाती है। किस तरह के मोड़ ले लेती है वह सच में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि कहानी शुरू से लेकर एंड तक सस्पेंस पर बेस्ड है वेल 25 अप्रैल को हिंदी लैंग्वेज में आएगी।

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 5 नंबर पर है Crakk

स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म crakk जिसमें आपको नजर आए थे विद्युत जामवाल अर्जुन रामपाल नोरा फतेही और एमी जैक्सन काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल था। इस फिल्म में और सभी काफी अलग लेवल का एक्शन करते दिखाई दिए थे। फिल्म बेस्ड थी एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन मूवी पर यानी कि काफी ज्यादा इसमें स्पोर्टी चीजें दिखाई गई थी दो महीने पहले फरवरी यानी कि 23 फरवरी को इस फिल्म को थिएटर में रिलीज किया गया था। लेकिन अब बारी है इस फिल्म के ओटीटी रिलीज की तो डिजनी प्लस हॉट स्टार पर इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा वह भी 26 अप्रैल को।

8 OTT Films & Web Series Release Last week of April (2024)

 

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 6 नंबर पर है Tillu Square

तिल्लू स्क्वायर यह कहानी टिल्लू के आसपास घूमती है। एक ड्रामे टर्न आता है जब वह मिस्टीरियस मर्डर केस में फंस जाता है। इस फिल्म के अंदर अनुपमा परमेश्वरन भी दिखाई देंगी और साथ ही फिल्म को लेकर काफी टाइम से बज है एक काफी स्ट्रांग कहानी आपको इस पर देखने मिलेगी और इस बार यह फिल्म आपको ओटीटी पर यानी कि देखने मिल जाएगी वो भी 26 अप्रैल। इन दोनों की केमिस्ट्री ना आपको इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर देगी मतलब यह दोनों जब भी स्क्रीन पर आते हैं कमाल तो करते ही हैं लेकिन जब साथ में आते हैं तो और भी ज्यादा चार चांद लगा देते हैं और इस फिल्म को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 7 नंबर पर है Ranneeti

रणनीति बालाकोट एंड बियोंड जिम्मी शेरगिल, लारा दत्ता की यह फिल्म जल्द ही आपको जिओ सिनेमा पर देखने मिलेगी। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस टॉपिक पर कई बार फिल्म्स बन चुकी हैं लेकिन इसको किस तरह से बाकी फिल्म से अलग बनाया गया है यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा। किस तरह से पुलवामा अटैक के बदले में एक फाइटिंग रिप्लाई पाकिस्तान को दिया गया था। और किस तरह से दिया गया था कौन-कौन से इंटेलिजेंस इसमें शामिल थे इस फिल्म में आपको वो देखने मिलेंगे हालांकि जिओ सिनेमा पर इसे सीरीज की तरह दिखाया जाएगा।

 

8 OTT Films & Web Series Release Last week Of April (2024): 8 नंबर पर है The Family Star

फिल्म द फैमिली स्टार का बात करें विजय देव कोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म द फैमिली स्टार की तो यह फिल्म अभी रिसेंटली 5 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई थी। कमाल की फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय देव कोंडा काफी अच्छे रोल में दिखाई दिए हैं और वहीं मृणाल ठाकुर उनके साथ काफी अच्छी लग रही हैं। फिल्म की काफी सारी क्लिप्स वायरल हुई थी काफी ज्यादा केमिस्ट्री को पसंद किया गया था। इससे पहले भी मृणाल ठाकुर कई साउथ मूवीज में नजर आ चुकी हैं। और विजय देव कोंडा के साथ उनकी पेयरिंग काफी ज्यादा अलग और हटके थी फिल्म को थिएटर में थोड़ा सा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है 26 अप्रैल को इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

8 OTT Films & Web Series Release Last week of April (2024)

 

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version