“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma
आज सिनेमाघरों में आयुष शर्मा की फ़िल्म Ruslaan रीलीज़ हुई। हर एक्टर की लाइफ में एक ऐसी फिल्म आती है जो उसके आने वाले करियर के लिए मील का पत्थर साबित होती है। यानी वह फिल्म उसके करियर को सपोर्ट करती है आयुष शर्मा की फिल्म रिलीज हुई है रुसलान और क्या यह फिल्म उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी? इस पर आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से रिव्यु करेंगे।
सलमान खान का करियर जब बुरे दौर से गुजर रहा था तब उनकी एक फिल्म आई थी वांटेड जिसने उन के करियर को वापस ट्रैक पर ला दिया। रुसलान फिल्म देखकर भी कुछ ऐसी अनुभूति आ रही है कि यह फिल्म आयुष शर्मा के करियर में भी कुछ वैसा ही चेंज लेकर आएगी।
“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma क्या है कहानी
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो कहानी Ruslaan की है, जिसने बचपन में अपने परिवार से बिछड़ने का दर्द सहा है। जो बड़ा होकर दो नाव पर पैर रखकर चल रहा है यानी एक तरफ जहां लोग उसे एक म्यूजिशियन के तौर पर जानते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ वह इसके ठीक विपरीत एक अलग किरदार जी रहा है।
कहानी उसके आर एन एडब में शामिल होने और मिशन को अंजाम देने की है जिसमें उसके सामने अनेकों दुश्मन आ खड़े होते हैं अब इन सबको कैसे पछाड़ मारते हुए रुसलान अपने मिशन को अंजाम देता है यह इस फिल्म को देखने के बाद पता चलता है।
फिल्म के स्क्रीन प्ले में कसावट महसूस होती है छोटे-छोटे अंतराल पर थ्रिलिंग सींस एक्साइट करते हैं। थोड़ा रोमांस, थोड़ा म्यूजिक, और थोड़ी कॉमेडी के साथ ढेर सारा एक्शन फिल्म से आपको कनेक्टेड रखेगा। हां कुछ एक जगह गानों के साथ कहानी भी आगे बढ़ती रहती तो स्क्रीन पले में मजबूती आती सिनेमेट ग्राफी प्रभावकारी है बेहद बारीकी से Ruslaan इस डेडली जर्नी को दर्शकों के दिल में उतारने का काम करता है।
“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma एक्टिंग से प्रभावित किया है आयुष ने
एक्टिंग की बात करें तो यूं तो यह फ़िल्म Ruslaan एक एक्शन फिल्म है। लेकिन उसके बावजूद आयुष शर्मा एक्शन से अलग भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहते हैं। वह चाहे रोमांस हो या ड्रामे सींस समय के साथ वह एक्टिंग में मैच्योरिटी ला रहे हैं।
एक्टिंग स्किल्स को समझने लगे हैं और इसी कारण फिल्म के कुछ सींस में उनके एक्सप्रेशंस बेहतरीन फील होते हैं। वहीं बाकी के एक्टर्स में सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू के अलावा रसूल टंडन जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
ये भी पढ़े : Bigg Boss OTT Season 3 latest Update: Season 2 की “तिकड़ी” की होगी एंट्री
“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma एक्शन कोरियोग्राफर ने किया जबरदस्त काम
बात करें एक्शन सीक्वेंसेस की तो आपको बता दे की Ruslaan फ़िल्म में एक्शन कोरियोग्राफर ने अपना काम तसल्ली पूर्वक किया है। फिजिकल एक्शन या चेस सीन या फिर गन शॉट्स सब प्रभावित करते हैं। एक्शन इस फिल्म का एक प्लस पॉइंट है जो एक्शन फिल्म लवर्स को फिल्म से जोड़े रखेगा।
किसी भी फिल्म से दर्शकों को कनेक्टेड रखने के लिए उनमें छोटे-बड़े ट्विस्ट का होना जरूरी रहता है नहीं तो लोग जल्दी फिल्म से डिस्ट्रैक्ट हो जाते हैं। ऐसे में Ruslaan फिल्म की बात करें तो नियमित अंतराल पर तो छोटे-बड़े ट्विस्ट देखने को मिलते ही हैं बट फिल्म में एक बड़ा सस्पेंस भी रखा गया है। जो सरप्राइज करके रख देता है कुछ एक्शन सींस में लाइटिंग भी सींस को थ्रिलिंग बनाने का काम करते हैं वहीं फिल्म के कुछ दृश्य अच्छे कैमरा वर्क के कारण भी देखने में इंटरेस्टिंग लगते हैं।
“Ruslaan” Movie (2024) Review Aayush Sharma डायरेक्शन वर्क भी कमाल का
फिल्म रुसलान के डायरेक्शन की बात करें तो करण ललित भूटानी ने अपने काम को गंभीरता से निभाया है। यानी फिल्म को बनाने में उनकी सोच उनका विजन उनकी मेहनत देखी जा सकती है। हाँ कुछ छोटी-मोटी खामियों को नजरअंदाज कर दे तो उनका निर्देशन अच्छा है, इंपैक्टफुल है। आज फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक की अहमियत बढ़ गई है किसी भी तरह के सींस को पावरफुल बनाने में बीजीएम का योगदान तो होता ही है। रुसलान में भी बीजीएम का सही प्रयोग फिल्म और सींस दोनों में बूस्ट भरने का काम करता है।
म्यूजिक की बात करें तो इस पर और काम किया जा सकता था। यह तो नही कहा जायेगा कि Ruslaan आयुष शर्मा का बेस्ट वर्क है, क्योंकि इसके बाद वह और बेहतरीन फिल्में जरूर करेंगे बट यह फिल्म उन्हें एक एक्टर के तौर पर जरूर स्थापित कर देगी।
AAYUSH SHARMA: ‘RUSLAAN’ TRAILER IS HERE… 26 APRIL RELEASE… Team #Ruslaan – starring #AayushSharma – launches #RuslaanTrailer… The film releases in *cinemas* on 26 April 2024.#Ruslaan also features #SunielShetty, #JagapathiBabu, #SushriiMishra and #VidyaMalavade with… pic.twitter.com/oTVvyba7fJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2024