RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम

RCB playoffs chances in IPL 2024

RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा के प्ले ऑफ में अपनी जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।  लेकिन अभी भी आरसीबी प्ले ऑफ में कैसे जा सकती है उसको क्या करना होगा कि वह प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी कैसे बाकी टीम के नतीजों पर भी आरसीबी को निर्भर रहना होगा। भले ही आरसीबी के अब 12 अंक हो चुके हैं लेकिन अगर वह अपना अगला मुकाबला जीत भी लेती है तो भी आरसीबी प्ले ऑफ में शायद ही पहुंच पाए। जी हां सुनकर आप जरूर हैरान हुए होंगे लेकिन आपको एक दो समीकरण नहीं सारे समीकरण समझाते हूं कि आरसीबी आखिरकार कैसे आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में पहुंच सकती है।

RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम
RCB playoffs chances in IPL 2024
RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम
RCB playoffs chances in IPL 2024

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 

 

RCB playoffs chances in IPL 2024 नेट रन रेट में है CSK से पीछे

दरअसल RCB इस वक्त पॉइंट्स टेबल में नंबर पांच पर पहुंच गई है। एक मैच जीतते ही जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को हराया अब 13 मैच में 12 अंक हो चुके हैं। और आरसीबी का अब नेट रन रेट अगर देखें तो 0.38  का है।

RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम
RCB playoffs chances in IPL 2024

अब सीएसके के खिलाफ घर में मुकाबला होना है 18 मई को आरसीबी वर्सेस सीएसके का मैच होने वाला है। अगर मुकाबला आरसीबी जीतती है तो 14 अंक हो जाएंगे ऐसे में प्ले ऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा। जो भी आरसीबी का फैन ये सोच रहा है कि सीधा सीएसके को हरा देंगे तो वोह आगे पहुंच जाएंगे तो बिल्कुल गलत है क्योंकि इसके लिए दूसरों टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

 

सबसे पहले सीएसके के रन रेट को पीछे छोड़ना होगा सीएसके का रन रेट 0.528 है आरसीबी को सीएसके को 18 रन से हराना होगा जैसे कि अगर आरसीबी ने 200 रन का टारगेट दिया है तो 18 रन पहले मुकाबला खत्म करना होगा।

दूसरी ओर आरसीबी को 18.1 ओवर में टारगेट को चेज करना होगा अगर 200 के ऊपर का टारगेट सीएसके आरसीबी को देता है तो बेंगलुरु के मैदान पर 18.1 तक मुकाबला खत्म करना होगा। तो रन रेट इनका बेहतर हो जाएगा जीत भी जाएगी टीम 14 अंक हो जाएंगे रन रेट भी अच्छा खासा हो जाएगा उसके बाद डीसी और एलएसजी के बीच में एक मैच बाकी है जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे।

RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम
RCB playoffs chances in IPL 2024

 

ये भी पढ़े : Kavya Maran Net Worth in (2024) ? खूबसूरत सी बला है करोड़ों की मालकिन, आइये जाने

 

RCB playoffs chances in IPL 2024 CSK से हारते ही बाहर हो जाएगी टीम

RCB रन रेट के आधार पर आगे रहेगी। अब एलएसजी एसआरएच सीएसके अगर हारती है तभी आरसीबी प्ले ऑफ में जा पाएगी क्योंकि आरसीबी के हैं 12 अंक सीएसके के हैं 14 अंक एसआरएच के 14 अंक एसआरएच अपने दोनों मैच हार जाए तो रन रेट भी गिरेगा। आरसीबी अगर जीत जाती है तो उनको फायदा हो जाएगा।14 अंक हो जाएंगे सीएसके हारती है तो उनके 14 ही अंक रहेंगे।

वहीं डीसी और एलएसजी के बीच में जो मुकाबला है उसमें अगर कोई एक टीम 14 अंक हासिल भी कर लेती है तो भी रन रेट काफी खराब है। वह आगे नहीं पहुंच पाएगी वहीं गुजरात टाइटंस अगर दोनों मैच जीत भी जाती है तो 14 अंकों के साथ वो पीछे ही रहेगी क्योंकि माइनस में उनका रन रेट है।

यानी कि सिंपल कैलकुलेशन है सीएसके मुकाबला हारे लेकिन आरसीबी अच्छे रन रेट से मैच जीते। एसआरएच मुकाबला हार जाए तो उनका रन रेट गिर जाएगा आरसीबी के 14 अंक हो जाएंगे। एसआरएच के सिर्फ 14 ही रहेंगे सीएसके के भी 14 रहेंगे डीसी एलएसटी में जो भी एक जीतेगा उसके 14 अंक हो जाएंगे और सबके रन रेट के आधार पर आरसीबी जो है वह आगे चली जाएगी।

तो यह समीकरण इस वक्त अभी बैठता है अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी सीएसके को हरा पाती है या नहीं क्योंकि अगर सीएसके से जैसे ही वह हारी जो समीकरण हमने आपको समझाया तो उसके बाद उनका सफर खत्म हो जाएगा।

 

;

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment