new head coach of indian cricket team 2024 : धोनी के जिगरी दोस्त बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच?

new head coach of indian cricket team 2024 

टीम इंडिया का अगला new head coach कौन होगा यह सवाल हर इंडियन क्रिकेट फैन पूछ रहा है। बीसीसीआई ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है कई दिग्गजों के नाम भी इसमें आगे आ रहे हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि राहुल द्रविड़ को ही दोबारा कोच बना देना चाहिए हालांकि ऐसा होता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन कई विदेशी नाम भी इस लिस्ट में आगे अब आ रहे हैं। जिसमें सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी सबसे ऊपर लिया जा रहा है।

सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल में 2009 से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टीफन फ्लेमिंग इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं 51 साल के फ्लेमिंग अगर टीम इंडिया के new head coach बनते हैं तो जॉन राइट के बाद इस जिम्मेदारी को संभालने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे पूर्व खिलाड़ी बन जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

फिलहाल किसी भी बात पर कोई पुख्ता जानकारी अब तक नहीं लग पाई है लेकिन इतना तो तय है कि अनुभवी फ्लेमिंग भारत के लिए एक अच्छा विकल्प जरूर साबित हो सकते हैं।

new head coach of indian cricket team 2024 : धोनी के जिगरी दोस्त बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच ?
Stephen Fleming

 

new head coach of indian cricket team 2024 स्टीफन फ्लेमिंग क्यों है प्रबल दावेदार?

स्टीफन फ्लेमिंग टीम इंडिया के new head coach बनने के प्रबल दावेदार इसलिए भी हैं क्योंकि उनके पास कई क्वालिटीज हैं जो उनको खास बनाती हैं। भारतीय टीम अगले कुछ साल में तीनों फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजरेगी। यानी कि सीनियर खिलाड़ी जाएंगे, जूनियर खिलाड़ी आएंगे और यह एक ट्रांजीशन का फेज होगा। कई सीनियर प्लेयर्स सन्यास लेने की कगार पर हैं। ऐसे में स्टीफन फ्लेमिंग एक शानदार मैन मैनेजमेंट टैलेंट और पॉजिटिव माहौल बनाकर प्लेयर्स को बेस्ट निकालने की क्षमता रखने वाले एक ऐसे कोच बन सकते हैं।

बिल्कुल उन्होंने सीएसके के लिए यह काम किया भी है स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल के 2008 ओपनिंग सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग किया करते थे, मगर 2009 से उनका रोल बदल गया। और वह कोच की भूमिका में नजर आने लगे। सीएसके ने उनकी कोचिंग में पांच बार चैंपियनशिप जीती भी है। कूल स्वभाव और शांत दिमाग वाले स्टीफन फ्लेमिंग जैसे कोच किसी भी ड्रेसिंग रूम के लिए वरदान साबित होंगे।

new head coach of indian cricket team 2024 : धोनी के जिगरी दोस्त बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच ?
Stephan Fleming

 

 

ये भी पढ़े : RCB playoffs chances in IPL 2024 : आसान नही है राह, करना होगा ये काम

new head coach of indian cricket team 2024 स्टीफन फ्लेमिंग को कोचिंग का है अच्छा खासा अनुभव

2009 में सीएसके का मुख्य कोच बनने के बाद से स्टीफन फ्लेमिंग दुनिया भर के एक मशहूर  t-20 कोच बन चुके हैं। उन्होंने 4 साल तक बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स को कोचिंग दी है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा वो एसए 20 में जो बर्ग सुपर किंग्स और मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के हेड कोच भी हैं। ये दोनों सीएसके की सहयोगी फ्रेंचाइजी हैं। और वो द 100 में सदर्न ब्रेव के मुख्य कोच भी हैं।

यानी भले ही फ्लेमिंग 51 साल के हो लेकिन उनके कोचिंग देने का अनुभव अच्छा खासा है और भारतीय टीम के अगले तीन-चार साल को देखते हुए एक ऐसे ही शानदार एक्सपीरियंस्ड new head coach की भारतीय टीम को जरूरत भी है।

new head coach of indian cricket team 2024 : धोनी के जिगरी दोस्त बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच ?
Stephen Fleming

 

new head coach of indian cricket team 2024 इंडियन क्रिकेट कल्चर को समझते है फ़्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे समय तक कोचिंग देने वाले शख्स भी हैं। वो ओपनिंग सीजन से टीम के साथ हैं पांच आईपीएल खिताब के अलावा उनकी कोचिंग में टीम के पास दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी भी आई हैं। इन 17 साल में फ्लेमिंग ने इंडियन क्रिकेट के कल्चर को भी बहुत करीब से समझा है। वो डोमेस्टिक लेवल पर भी जुड़े हुए हैं स्काउट्स के साथ मिलकर घरेलू क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजना और फिर तराशने में उन्हें महारत हासिल हो चुकी है।

बुनियादी कौशल सेट प्रशिक्षण के अलावा उनके लीडरशिप प्रोग्राम के लिए भी जाना जाता है जिसका फायदा कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को भी हो चुका है भारत के सीनियर प्लेयर्स भी ऐसे मजबूत तकनीक ज्ञान वाले कोच को पसंद करते हैं क्योंकि इससे अगली जनरेशन के खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जिससे अगले दो-तीन साल जो हमने बताया कि ट्रांजीशन फेज का एक हिस्सा भारतीय टीम होने वाली है वहां पे बहुत इंपॉर्टेंट हो जाता है।

new head coach of indian cricket team 2024 : धोनी के जिगरी दोस्त बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच ?
Stephan Fleming

 

कुल मिलाकर बात ऐसी है कि फ्लेमिंग इंडियन क्रिकेट के कल्चर को इतने सालों में बहुत अच्छे से जान चुके हैं और उनके साथ खिलाड़ी भी बहुत जल्दी कंफर्टेबल हो जाएंगे जो इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है। new head coach के लिए स्टीफन फ्लेमिंग कैसे चुनाव है। हमे कमेंट कर के बताए।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment