RCB Vs CSK (IPL 2024) Season 17
आईपीएल सीजन 17 में RCB ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। और आईपीएल सीजन 17 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम अब आरसीबी बन गई है। हैरानी की बात यह है कि आरसीबी ने अपने वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स को चारों खाने चित करते हुए मुकाबले में यह जीत हासिल की।
हालांकि मैच जो था उसमें टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में आरसीबी के लिए हालात आसान नहीं होंगे लेकिन आरसीबी के इरादे कुछ और करने वाले थे और नतीजा यह रहा कि मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ना सिर्फ हारी बल्कि प्ले ऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है।
RCB Vs CSK (IPL 2024) 27 रनों से जीता मुकाबला
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर पांच विकेट पर 218 रन बनाए हालांकि आईपीएल के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स पर कम से कम 18 रनों के अंतर से जीत की दरकार थी। लेकिन आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई चारों खाने चित हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों पर 47 रन बनाए। फफ डू प्लेसी ने भी 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। तो रजत पाटीदार 41 और कैमरन ग्रीन 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के लिए 219 रनों की चुनौती थी।
वहीं प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई को कम से कम 201 रन बनाने थे। वहीं जब चेन्नई की पारी शुरू हुई तो आरसीबी के गेंदबाज एक अलग लय में नजर आए। मैच की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ गिलन मैक्सवेल का शिकार बन गए और बिना खाता खोले आउट हो गए। डैरेल मिचल भी छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने एक अच्छी पार्टनरशिप की और मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को लाने की कोशिश की लेकिन रचिन रविंद्र का 61 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में बड़ा झटका साबित हुआ।
अजिंक्य रहाणे 33 शिवम दुबे 7 रन तो मिचल सेटनर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी 13 गेंदों पर खेली 25 रनों की पारी से चेन्नई की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश की, लेकिन अपने 20 ओवरों में चेन्नई सात विकेट पर सिर्फ 191 रन बना पाई और ऐसे में इस मैच में आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़े : MS Dhoni last match in IPL 2024? : माही के फैंस के लिए शायद ये है बुरी खबर
RCB Vs CSK (IPL 2024) आरसीबी का जबरदस्त कमबैक
आईपीएल का मौजूदा सीजन शुरू हुआ था, तब RCB ने अपने आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता था। आरसीबी के बल्लेबाज उसके गेंदबाज और कप्तान आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि फाफ डुप्लेसी की कप्तानी भी गलत साबित हो रही है उनका कोई भी फैसला सही नहीं जा रहा।
लेकिन पिछले छह मुकाबलों में लगातार आरसीबी ने छह के छह मैच जीते हैं और ना सिर्फ इन मैचों में जीत हासिल की है बड़े-बड़े अंतर से यह जीत आरसीबी ने दर्ज की है। इसके साथ अब आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के साथ ही अब दूसरी टीमों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। अब आरसीबी का मुकाबला एलिमिनेटर में आने वाली दूसरी टीम के साथ होगा। मुमकिन है कि प्ले ऑफ में जो आरसीबी को एलिमिनेटर मैच खेलना है वहां पर उसका सामना राजस्थान रॉयल्स या फिर सनराइजरस हैदराबाद में से किसी एक टीम के साथ हो।
अब जो भी टीम आरसीबी के खिलाफ ये मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी यकीनन इस फॉर्म में दिख रही आरसीबी के खिलाफ उसके लिए मुकाबला आसान नहीं रहेगा आपको क्या लगता है आरसीबी का ये जो कमबैक है क्या उसे आईपीएल सीजन 17 में खिताब का दावेदार दिखा रहा है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: RCB fans celebrate the team’s victory over CSK.
RCB beat CSK by 27 runs at Chinnaswamy Stadium to qualify for the IPL 2024 playoff. #IPL2024 pic.twitter.com/m8JbrqA7bM
— ANI (@ANI) May 18, 2024