Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024 : अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बनी

Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024 

77 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की Payal Kapadia  ने इतिहास रच दिया है। पायल की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने कान का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स अपने नाम कर लिया है। इस अवार्ड को जीतने वाली पायल भारत की पहली महिला फिल्म मेकर बन गई है। कान में पायल की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट का प्रीमियर 23 मई को हुआ था तब इसे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली दो नर्स की है मंच पर अवार्ड लेने गई पायल ने कहा थैंक यू सो मच इस कंपटीशन में फिल्म का सिलेक्ट होना मेरे लिए सपने जैसा था। लेकिन यहां अवार्ड जीतना मेरे लिए कल्पना से भी परे है धन्यवाद मैं मिगुएल गोम्स की बहुत बड़ी फैन हूं बता दें मिगुएल गोम्स पुर्तगाल के फिल्म मेकर हैं जिन्हें कान 2024 में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024 : अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बनी
Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024

 

 

Payal Kapadia ने क्या कहा मंच पर

Payal Kapadia मिगुएल गोम्स जो भी करते हैं मैं भी उसका पालन करती हूं मैं भी अपनी फिल्म के एक्टर्स को स्टेज पर बुलाना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि उनके बिना यह फिल्म संभव नहीं हो पाती। यह तीन महिलाएं हैं जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है फिल्म में भी इन्होंने एक परिवार की तरह योगदान दिया है और इसे अपना बनाया है आप सभी का धन्यवाद। पायल ने आगे कहा मैं बहुत घबराई हुई हूं इसलिए मैंने कुछ लिखा है।

 

;

“हमारी फिल्म को यहां लाने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल का बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन अगली भारतीय फिल्म को यहां जगह देने में 30 और साल ना लग जाए मैं अपने प्रोड्यूसर्स का भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरी इस अजीब आईडिया को सपोर्ट कि किया क्योंकि एक फिल्म बनाने के लिए गांव की आवश्यकता होती है इसलिए मेरी टीम और क्रू के बिना यह संभव नहीं था”।

Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024 : अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बनी
Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024

 

 

ये भी पढ़े : Bhaiyaa Ji Movie Review : कैसी है मनोज वाजपेयी की 100वीं फिल्म, आइये जाने

 

Payal Kapadia कौन है?

Payal Kapadia का जन्म मुंबई में हुआ। उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वो वापस मुंबई लौटी यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज से उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया इसके बाद सोफिया कॉलेज से मास्टर्स की पढ़ाई की फिर उन्होंने फिल्म डायरेक्शन की पढ़ाई के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी कि एफटीआईआई जवाइन किया। पायल की मां नलिनी मालिनी भारत की फर्स्ट जनरेशन वीडियो आर्टिस्ट है।

पायल ने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म से की थी उन्होंने 2014 में पहली फिल्म वाटरमेलन फिश एंड हाफ घोस्ट बनाई थी, इसके बाद 2015 में आफ्टरनून क्लाउड्स, साल 2017 में द लास्ट मैंगो बिफोर द मानसून बनाई ,पायल ने 2018 में एंड व्हाट इज द समर संग डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी।

 

Payal Kapadia की “आल वी इमेजिन एस लाइट” की कहानी

ऑल वी इमेजिन एज लाइट एक मलयालम हिंदी फ़िल्म है। फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा,छाया कदम, रिदु हरुन और अजीज नेदू मंगत जैसे एक्टर्स ने काम किया है। यह दोनों नर्सों की कहानी है इन नर्सों का नाम प्रभा और अनु है, वह साथ में रहती हैं प्रभा की शादी अरेंज है उनका पति विदेश में रहता है वहीं दूसरी तरफ अनु प्रभा से छोटी है उनकी शादी नहीं हुई वो एक लड़के से प्यार करती हैं। प्रभा और अनु अपनी दो दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं वहां वह खुद की पहचान तलाशती हैं एक्सप्लोर करती हैं।

Payal Kapadia wins Grand Prix Award at Cannes 2024 : अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बनी
All we Imagine as Light

 

उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं,यह फिल्म इस समाज में महिला होने एक महिला का जीवन और उनकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। Payal Kapadia इससे पहले भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी हैं उन्होंने 2021 में अ नाइट ऑफ नोइंग नथिंग नाम की एक डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट की थी। जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में 2021 में द गोल्डन आय अवार्ड मिला था। यह अवार्ड फेस्टिवल की बेस्ट डॉक्यूमेंट्री को दिया जाता है।

 

;

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment