Saurabh Netravalkar ने दिलाई यूएसए टीम को जीत
T20वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर में यूएसए ने बाजी अपने नाम की और पाकिस्तान की टीम पांच रनों से हार गई। इस हार के कारण रहे सिर्फ यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर जिन्होंने सुपर ओवर का ओवर फेंका और पाकिस्तान टीम को 19 रन नहीं बनाने दिए
पाकिस्तान की टीम जो मजबूत टीम थी उसके आगे यूएसए जो थी, वो 21 साबित हुई पहले 20 ओवर में मुकाबला जो था वो टाई हुआ। सुपर ओवर में 19 रन चाहिए थे पाकिस्तान को, लेकिन भारतीय मूल के Saurabh Netravalkar अपने दम पर यूएसए को जीत दिला दी।
Saurabh Netravalkar कौन है? बाबर से लिया 14 साल पुराना बदला
तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार कौन है इंजीनियर Saurabh Netravalkar जिसने पाकिस्तान की हार की कहानी लिखी सौरभ का जन्म मुंबई में 16 अक्टूबर 1991 में हुआ था। 2008-09 में खेली गई बिहार कूच ट्रॉफी में सौरभ का शानदार प्रदर्शन था जिसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का वो हिस्सा बने। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सौरभ ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
साल 2010 में जब अंडर-19 वर्ल्ड कप हुआ था तब सौरभ उस टीम का हिस्सा थे जयदेव उनादकट मयंक अग्रवाल लोकेश राहुल भी उस टीम का हिस्सा थे, क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। और उस पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम भी शामिल थे अब 14 साल बाद यूएसए के लिए खेलते हुए बाबर आजम को उन्होंने हरा दिया है।
एक तरीके से अपना बदला पूरा किया है सौरभ अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भारत से यूएसए शिफ्ट हुए थे।एल यूएस में भी सौरभ ने क्रिकेट खेलना जारी रखा कंप्यूटर में मास्टर डिग्री भी हासिल की और सौरभ क्रिकेट के साथ-साथ ऑकले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। 2019 में यूएसए के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला और 2013- 14 में आपको बता दें कि मुंबई के लिए वह रंजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं।
तो Saurabh Netravalkar सुपर ओवर में गेंद लेकर आए तो पाकिस्तान के बल्लेबाज महज 19 रन एक ऐसे खिलाड़ी के आगे नहीं बना पाए जिसके पास पाकिस्तान जैसा अनुभव नहीं था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर है पेशे से लेकिन अपनी तिगड़म से उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
ये भी पढ़े :Gautam Gambhir Total Net Worth 2024
Saurabh Netravalkar बन गए यूएसए और भारत के हीरो
सुपर ओवर के लिए इफ्तिकार अहमद फखर जमान और फिर बाद में शादाब आए थे लेकिन यह तीनों मिलकर भी 19 रन नहीं जोड़ पाए। पांच रनों से इन्हें हार का सामना करना पड़ा और 14 साल बाद सौरभ ने अपना बदला बाबर आजम से ले लिया। बाबर आजम जो लग रहा था कि शायद इस मैच को आसानी से जीत लेंगे मैच में कम बैक भी हुआ था लेकिन Saurabh Netravalkar ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान को हरा दिया।
मुकाबले की अगर बात करें तो सौरभ ने पहले जब सुपर ओवर से पहले मैच गया था तो यूएसए के लिए उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन खर्च कर दो विकेट लिए थे और सुपर ओवर में भी उन्होंने 19 रन नहीं बनाने दिए और 13 रन पे ही पाकिस्तान की टीम रह गई और पांच रनों से उन्होंने जीत दिला दी।
Saurabh Netravalkar जो रातों-रात यूएसए में हीरो बन गए भारत में हीरो बन गए है। पूरी दुनिया उनके बारे में जानना चाहती है आखिरकार ये कौन है सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिन्होंने पाकिस्तान को हरा दिया तो सौरभ नेत्रवलकर एक ऐसे हीरो जो वर्ल्ड कप के इतिहास में हमेशा याद रहेंगे क्योंकि पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को अकेले अपने दम पर हराया है और यूएसए को भी वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका दिया।
Saurabh Netravalkar’s Insta video playing Ukulele viral after Super Over heroics. Saurabh Netravalkar defended 19 runs for USA vs Pakistan in Super Over#SaurabhNetrvalkar #Ukulele #USAvsPakistan pic.twitter.com/qhcIVtugCP
— IndiaToday (@IndiaToday) June 7, 2024