Akash Deep dream test debut : Dhoni के घर मे मचाया कहर

Akash Deep dream test debut:

Akash Deep ने आज रांची की सरजमीं पर अपना पहला अंतरास्ट्रीय टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। आकाश दीप बिहार के रहने वाले हैं और बिहार के लाल ने बिहार के लाल की जगह ही मैच खेला क्योंकि ये नहीं खेलते तो शायद मुकेश कुमार खेलते लेकिन आकाशदीप इस मैच में आए हीरो बने जबरदस्त गेंदबाजी की अच्छी बात यह लगी कि मोहम्मद शमी के स्टाइल में उनकी गेंदबाजी है जिस तरह से गेंद अंदर बाहर कर रहे थे वो उनके टैलेंट को दर्शा रही थी और उससे अच्छी बात यह थी कि उनके पास वो गति भी है।

Akash Deep (fast bowler)
Akash Deep (indian fast bowler)

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Akash Deep ने लिए 3 विकेट:

Akash Deep ने अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके। हालांकि शुरुआत में ही विकेट निकालता है जैक क्रॉली का जश्न मनाना शुरू ही करता है कि अंपायर कहते हैं कि नो बाल।हालांकि उसके बाद सात ओवर में ही इस खिलाड़ी ने तीन विकेट निकालकर जसप्रीत बुमरा की सारी कमी को पूरा कर दिया। उनकी गेंदबाजी में वो जिस तरह से गेंद अंदर बाहर कर रहे थे वो उनके टैलेंट को दर्शाती है और उससे अच्छी बात यह थी कि उनके पास वो गति भी है।

141 143 की गेंद पर उन्होंने तमाम बल्लेबाजों को छकाया और छकाने के बाद विकेट भी निकाला। उन्होंने जैक क्राली को 42 रन पे बोल्ड किया, उसके बाद ध्रुव जुरेल के हाथों बेन डकेट को 11 रन पर चलता किया और आखिर में ओली पोप को 0 के स्कोर पर पगबाधा आऊट किया।

Akash Deep wicket celebration
Akash Deep wicket celebration

 

ये भी पढ़े : Anshul Kamboj The Unlucky Debutant : खाते में होते 3 विकेट पर मिला केवल 1

 

 

Akash Deep की कहानी:

एक लड़का जो जीवन में बहुत कुछ खो चुका था और वह मैच से पहले कह रहा था कि यार जिंदगी में खोया इतना है ना कि पाने को सब कुछ है एक लड़का जो 23 साल की उम्र में जब अपने क्रिकेट की पीक पर था तब उसके फादर की डेथ हो जाती है, वो टूट जाता है अपने भाई के साथ अपने आंसुओं को बहा रहा होता है, कि तभी उसके भाई की भी डेथ हो जाती है, और 23 साल की उम्र में वह लड़का जो आसमान की बुलंदियों को छूने का जज्बा हौसला रख के बैठा था।

सालो तक क्रिकेट से ब्रेक ले लेता है गुमनाम जैसा हो जाता है लेकिन फिर वापसी होती है।उनकी जिंदगी में उनके पिता की कमी जो है आज भी महसूस हो रही थी और डेब्यू के बाद अपनी मां के पैर छुए और जो तीन विकेट मिले उसके अपने पिता और अपने भाई को समर्पित करते हुए कहा कि आई विश वो मुझे देख पाते। आकाश की जिंदगी उतार चढ़ाव से तब गुजरी जब 2015 में 6 महीने के अंदर उनके पिता और उनके भाई की मौत हो जाती है।

बहुत दुखद था पिता के निधन जो था वो स्ट्रोक्स की वजह से हुआ था और पिता के निधन के दो महीने बाद उनके बड़े भाई साहब की भी डेथ होती है घर में पैसे नहीं थे आकाश को अपनी मां की देखभाल करनी थी 3 साल तक क्रिकेट नहीं खेला लेकिन फिर महसूस हुआ कि यार क्रिकेट के अलावा कुछ आता नहीं है और क्रिकेट का सपना इतना बड़ा है कि क्या करें वहां से दुर्गापुर लौटे फिर कोलकाता गए वहां पर एक कमरा लिया छोटे भाई के साथ रहने लगे और चचेरे भाई के साथ रहने लगे और फिर क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू करी Akash Deep बिहार सासाराम के रहने वाले हैं 2010 में दुर्गापुर गए थे।

और फिर वहां से उनके दोस्तों ने उनकी हिम्मत हौसला अफजाई की और उसका असर ये रहा कि क्लब में खेलने को मौका मिला टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे खूब मेहनत की जबरदस्त मेहनत की और उसके बाद धीरे-धीरे आरसीबी ने पिक किया। वहां से किस्मत जो शायद इनकी चमकी थी और किस्मत चमके भी क्यों ना अगर आप मेहनती इंसान है अगर आप आपके इरादे हौसले मजबूत है तो एक दिन दुनिया झुकती है सफलता आपके कदम को चूमती है और आकाश के साथ भी यही हुआ था।

Akash Deep अपनी मंजिल को पहुंचे अपने हौसले अपने जज्बे से लेकिन इस जज्बे में आरसीबी का भी क्रेडिट है और आरसीबी को लेकर दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि जिस तरह से आरसीबी ने पिक किया था नोटिस किया वो कमाल का था अब बस यह कि इनको आरसीबी को पे करना है क्योंकि इस बार टेस्ट में जो इनको एक्सपीरियंस मिलेगा डेब्यू का वो आरसीबी के लिए बड़ा फायदेमंद रहने वाला है।

 

First wicket on no ball
First wicket on no ball

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment