Crakk box office collection
स्वागत है आपका हमारे आर्टिकल में ,आज हम अपने आर्टिकल के जरिये फ़िल्म Crakk box office collection day 4 के बारे में बताने जा रहे है, यह फ़िल्म एक सुपर डुपर एक्शन फिल्म है जिसने 4 दिनों में अपने दमदार एक्शन के चलते काफी अच्छी कमाई कर ली है। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल मुख्य कलाकार के रूप में नज़र आ रहे है।
Crakk box office collection
एक्शन स्टार विद्युत जमवाल की फिल्म Crakk को काफी कम स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, लेकिन कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद भी फिल्म ने दुनिया भर में कर ली है ताबड़ तोड़ कमाई जी हां इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो उतने ज्यादा कलेक्शन देखने को नहीं मिले लेकिन फिल्म ने विदेशों में पूरी तरह से शानदार कलेक्शन किए हैं। इस फिल्म का टोटल बजट ₹ 43 करोड़ है और फिल्म ने अभी तक ₹9.37 करोड़ की कमाई कर ली है।
Crakk box office collection day 1 ₹4.25 Cr. रहा।
Crakk box office collection day 2 ₹2.15 Cr. रहा।
Crakk box office collection day 3 ₹2.3 Cr. रहा।
Crakk box office collection day 4 ₹0.67 Cr. चल रहा है।
शुक्रवार, शनिवार और रविवार वीकेंड दिनों में फ़िल्म ने अच्छी कमाई की है पर सोमवार के दिन से कलेक्शन धीरे धीरे कम होने लगती है। हालांकि भारत से बाहर इस फ़िल्म ने काफी अच्छी कमाई की है इस फ़िल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो अभी तक इस फ़िल्म ने विदेशों से ₹ 20.31 Cr. की कमाई कर ली है।
Crakk box office collection review
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आदित्य दत्त ने और फिल्म में देखने को मिल रहे हैं विद्युत जमवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन। इस फिल्म की शानदार कहानी दमदार एक्शन है उसके बावजूद भी इस फिल्म को पब्लिक की तरफ से उतना सपोर्ट नहीं मिला जितना सपोर्ट यह फिल्म डिजर्व करती है जी हां एक तरफ तो हमारी बॉलीवुड की ऑडियंस कहती है कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती है लेकिन जब Crakk जैसी बढ़िया फिल्में आती है तो ऐसी फिल्मों को लोगों का सपोर्ट नहीं मिलता और इसी तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कम कलेक्शन करके रह जाती है लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि Crakk फिल्म को भले ही इंडियन ऑडियंस ने नहीं सपोर्ट किया लेकिन विदेशों से फिल्म के जो कलेक्शन है ना वह कहीं ना कहीं हम सबकी उम्मीदों से काफी ज्यादा बेहतर है जी हां आपको बता दें कि लगभग 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म क्रैक ने शुरुआती चार दिनों में दुनिया भर से शानदार कमाई कर ली है।
Crakk Story
इस फ़िल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसे स्टंट और एक्शन के साथ बनाया गया है। इसमें मुंबई की झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक ऐसे लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जिसके सपने उसकी औकात से ज्यादा बड़े होते हैं। उन्हें पूरा करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार होता है। ये कहानी विद्युत जामवाल यानी कि सिद्धार्थ की है।
विद्युत और उनके भाई वर्चुअल गेमिंग ‘Maidaan’ का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें जान का खतरा है लेकिन अपने बड़े भाई जो इस गेम में पहले ही जान गंवा चुका है उसका और अपना सपना पूरा करने सब छोड़ सिद्धू (विद्युत जामवाल) Maidaan में अपने आप को साबित करने निकल जाता है. Maidaan का मुख्य मुखिया (अर्जुन रामपाल) है जो पूरा गेम चलाता है. पैट्रिका नोवाक (एमी जैकसन) पुलिस हैं जो देव का सिक्रेट प्लान जानती हैं, जिसके बीच में विद्युत फंस जाते हैं और अपने गेम से भटक जाते हैं और अपने भाई की मौत की वजह जानने में लग जाते हैं. बाद में विद्युत यानि सिद्धू को गेम में खेलने का मौका मिलता है। लेकिन तब भी वो अपने भाई की मौत का कारण ढूंढने में अपनी जान लगा देता हैं और उसकी मौत का बदला लेने के लिए तैयार रहते हैं. इस बीच आलिया (नोरा फतेही) जो Maidaan की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं उन्हें और सिद्धू (विद्युत) को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन आलिया सच्चे प्यार को साबित करने के लिए देव को छोड़ सिद्धू का साथ देती हैं. रेस के तीन राउंड के बाद देव और सिद्धू की लाजवाब फाइट होती है जिसने सबका दिल जीत लिया।
अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फाइनल कलेक्शन कहां तक करेगी यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम क्लीन हिट का टैग हासिल कर ले वैसे आपको क्या लगता है Crakk का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
और भी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।