“Ae Watan Mere Watan” trailer हुआ रिलीज़: सारा अली खान की आवाज़ ने अंग्रेजों को खदेड़ा

“Ae Watan Mere Watan” ट्रेलर

करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म “Ae Watan Mere Watan” का ट्रेलर रिलीज किया गया इस फिल्म में सारा अली खान और इमरान हाशमी पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे। रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड यह फिल्म फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की बायोपिक है करण अय्यर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 21 मार्च को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी, फिल्म के ट्रेलर में शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से सारा ही सारा, सारा ही सारा छाई हुई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के इर्दगिर्द बुनी गई है। ट्रेलर में दर्शकों को आजादी से पहले के दौर की झलक भी देखने के लिए मिलती है

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Sara Ali Khan in Ae Watan Mere Watan
Sara Ali Khan in Ae Watan Mere Watan image source amazon prime video

“Ae Watan Mere Watan” स्टार कास्ट

यह फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस की है, और इसका निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अय्यर और दारब फारूकी ने लिखा है। फिल्म में अभिनेता सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’नेल और आनंद तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। और इस फ़िल्म में इमरान हाशमी एक विशेष अतिथि की भूमिका में हैं। सबसे सरप्राइजिंग चीज इस ट्रेलर में ये रही की आप इमरान हाशमी को स्पॉट भी नहीं कर पाएंगे इतने बढ़िया तरीके से उनके कैरेक्टर को मोल्ड किया गया है या यू कहे मेकअप किया गया है।

"Ae Watan Mere Watan" Starcast
Ae Watan Mere Watan” Starcast

 

“Ae Watan Mere Watan” की कहानी

रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड यह फिल्म फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की बायोपिक है। इस फिल्म की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के इर्दगिर्द बुनी गई मुंबई की 22 साल की कॉलेज गर्ल उषा मेहता गांधीवादी विचारों से प्रेरित होकर देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा ले लेती है, गुपचुप सीक्रेट तरीके से एक रेडियो स्टेशन भी चलाती है और इस लड़ाई में अपनी तरफ से यहां से योगदान देती है। धीरे-धीरे यही रेडियो स्टेशन भारत छोड़ो आंदोलन की आग को हवा देने वाला सबसे बढिया जरिया सबसे बड़ा हथियार सबसे बड़ी ताकत बन जाता है।

उषा मेहता जी भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सैनानी थी। बात करें उनके जन्म की तो 25 मार्च 1920 को गुजरात के सूरत में उनका जन्म हुआ था और उषा ने मात्र 8 साल की उम्र में ही पहली बार साइमन कमीशन प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा लिया था इसके बाद उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वे महात्मा गांधी के नेतृत्व में रेडियो प्रसारण और संदेश प्रसार का काम करती थी। उनका प्रमुख कार्यक्षेत्र आजाद रेडियो था जो कि 1942 से 1944 तक चला व ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध समाचार और प्रसारण को ऑर्गेनाइज करने में बहुत अहम भूमिका निभाती थी और लोगों को आजादी के संदेश सुनाकर आजादी की लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित भी करती थी 1998 में भारत सरकार ने उषा को पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया था।

Ae Watan Mere watan trailor
Ae Watan Mere watan ( Sara ali khan as Usha Mehta)

 

“Ae Watan Mere watan” में सारा का अभिनय

“Ae Watan Mere watan” में सारा अली खान ने क़माल का अभिनय किया है, यह फ़िल्म एक वीमेन सेंट्रिक फ़िल्म है।कई सारे लोगों से जब बातचीत होती है तो बातचीत दौरान  यह चीज कहते हैं कि आजकल यह जो देशभक्ति वाली मूवीज होती हैं या इस तरह की जो मूवीज होती हैं जिसमें देशप्रेम दिखाया जाता है यह वाली मूवीज इतना काम नहीं करती और फिर उसके बाद में इस जनरेशन की शायद कुछ बेहतरीन अदाकारा हों में से एक सारा अली खान ने ये साबित किया है कि वह एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री है जो किसी भी किरदार में फिट हो सकती है।

 


ऐसे ही बॉलीवुड के ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment