Samsung Galaxy F15 5g launch हुआ, बजट दाम में मिल रहे है प्रीमियम फ़ीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G launch

Samsung ने भारतीय बाज़ार में अपना अब तक का सबसे किफायती या कहे तो बजट सीरीज वाला फ़ोन लांच कर दिया है ये फोन सैमसंग के F सीरीज का फोन Samsung Galaxy F15 5G है जो कि आज सोमवार को लांच कर दिया गया। यह फोन सैमसंग के F14 का सक्सेसर है।

इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, सिंगल स्पीकर ग्रिल, साइड माउंटटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डुअल सिम 5G, WiFi 802.11a/b/g/n/ac और Bluetooth 5.3 जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Samsung Galaxy F15 5g launch
Samsung Galaxy F15 5G launch

 

Samsung Galaxy F15 5G specifications

Samsung Galaxy F15 5G में 6.5 इंच की FHD+ SUPER AMOLED स्क्रीन मिलती है और 90hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगा है और ये दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है ,4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज. आप अगर चाहें तो मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Display

सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन की डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और साइड में बेजल्स हैं ऊपर साइड में थोड़े से आपको बेजल्स मिल जाएंगे और नीचे चिन में एवरेज से थोड़ा सा ज्यादा बेजल्स है तो हां फ्रंट में थोड़े से बेजल्स हैं लेकिन अगर डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो डिस्प्ले क्वालिटी देख के आपका दिल खुश हो जाएगा। अगर हम youtube पर 60fps पर आप वीडियो प्ले कर सकते हो, इसमे एचडीआर सपोर्ट नहीं है इसमें फुल एचडी पे आप इजली वीडियोस एंजॉय कर सकते हो इस फोन का पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है।

 

Samsung Galaxy F15 5GDisplay
Samsung Galaxy F15 5G
Display

 

Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung Galaxy F15 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Main कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है, ultrawide कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है और 2 मेगापिक्सेल का macro कैमरा है। फोन में वीडियो डिजिटल स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट दिया गया है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन से वीडियो में करने पर आप 30fps पे वीडियो शूट कर सकते हो फुल एचडी पे आप 30fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो रियर कैमरे से और फ्रंट कैमरे से भी आप फुल एचडी 30fps से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Samsung Galaxy F15 5G Camera
Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung Galaxy F15 5G Performance

इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU के साथ आता है।इस फोन का antutu स्कोर 414849 है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर रन करता है. कंपनी ने इस फोन में 4 साल के सेक्यूरिटी अप्डेट्स और 4 साल के एंड्रोइड अप्डेट्स देने का वादा किया है।

Samsung Galaxy F15 5G Battery

सैमसंग ने अपने इस बजट फोन में 6000mAh की बैटरी दी है। इस फोन की बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, और इसके लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है. हालांकि, इस फोन के साथ कंपनी चार्जर नहीं देती है. यूज़र्स को चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा।

Samsung Galaxy F15 5G Price 

Samsung Galaxy F15 5G  को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इस हैंडसेट में 4GB + 128GB इंटरनल की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 14999 रुपये में 6GB + 128GB स्टोरेज मिलेगी।  दोनों ही वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जो HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलेगा. इसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी.

सैमसंग के इस हैंडसेट को Flipkart, Samsung Store  और अन्य ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. सैमसंग ने इसकी अर्ली सेल का ऐलान किया है, जो 4 मार्च शाम 7 बजे से शुरू होगी. कंपनी 299 रुपये में  Samsung 25W fast charging adapter दे रही है, जिसकी कीमत असल में 1299 रुपये है।

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment