KGF Hero Yash बनेंगे सबसे महंगे विलेन, फीस सुन हैरान हो जाएंगे

KGF Hero Yash बनेंगे सबसे महंगे विलेन

केजीएफ और केजीफ़ टू के हीरो यश अब विलेन बनने वाले हैं। रणबीर कपूर, साईं पल्लवी स्टार फिल्म रामायण में यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के डायरेक्टर नितीश तिवारी है जिन्होंने दंगल और छिछोरे जैसी हिट फिल्में दी हैं खास बात यह है कि इस रोल के लिए यश को ₹150 करोड़ की फीस दी जा रही है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी भी विलेन को मिली हुई यह अबतक की सबसे ज्यादा फीस है। मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो यश केजीएफ 3 की शूटिंग में फिलहाल बिजी है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रामायण को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर चुन लिया है विलेन के तौर पर एक एक्टर को इतनी फीस मिलना बॉलीवुड में बहुत बड़ी बात है क्योंकि ऐसा अब तक हुआ ही नहीं है।

KGF Hero Yash ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक यश ने फीस के मामले में रणवीर सिंह संजय दत्त कमल हसन विजय सेतुपति इमरान हाशमी और सैफ अली खान जैसे स्टार्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले जरा बात कर लेते हैं उन स्टार्स पर जिन्होंने बतौर विलन मिली हुई सबसे ज्यादा फीस के बारे में एक रिकॉर्ड बनाया है प्रभास दिव्य का पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कालकी में कमल हसन विलेन बने हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने ₹30 करोड़ फीस ली है। यश के बाद विलन के तौर पर सबसे ज्यादा फीस पाने वाले विलन की लिस्ट में वह अब दूसरे नंबर पर है फिल्म 9 मई 2024 को रिलीज होने वाली है फिल्म का बजट ₹600 करोड़ है।  इससे पहले कमल हसन ने फिल्म अभय में नेगेटिव रोल निभाया था वहां पर हालांकि उनका डबल रोल भी था।  विजय साउथ के एक पॉपुलर एक्टर हैं उन्हें 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक जवान में विलन काली के रोल में देखा गया था। विजय सेतुपति की इस फ़िल्म के रोल के लिए विजय को तकरीबन 21 करोड़ रुपए दिए गए थे।

KGF Hero Yash
KGF Hero Yash

 

KGF Hero Yash से पहले भी बन चुके है हीरो विलेन

KGF Hero Yash से पहले भी हीरो ने विलेन वाले किरदार निभाए है और  बतौर विलेन खूब नाम कमाया है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावती हमने देखी थी, तब उसमें रणवीर सिंह हीरो के बजाय विलन के तौर पर दिखे थे जिसके लिए उन्होंने उस समय 1 करोड़ रपए चार्ज किए थे। संज लीला भंसाली के डायरेक्शन बनी हुई इस फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था।

2023 पिछले ही साल रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनको 10 करोड़ रुपए मिले थे फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही थी और सैफ को भी अपनी एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा क्रिटिसाइज किया गया था।

इमरान हाशमी भी ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हीरो होने के बावजूद विलन का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। पिछले साल सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में बतौर विलन वो नजर आए थे और इसके लिए उन्होंने भी 10 करोड़ रुप चार्ज किए थे।

वहीं केजीएफ टू में विलन बनने के लिए संजय दत्त को भी 8 से 9 करोड़ रुपए फीस मिली थी उन्होंने उसमें अधीरा का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

KGF Hero Yash ने बढ़ाया विलेन का कद

विलन का किरदार अब सिनेमाजगत में एक अलग लेवल पर पहुंच चुका हैं,और यश ने इस लेवल को वाकई इंडिया में इतना बढ़ा दिया है कि आने वाले समय में आप देखेंगे कि हीरो विलन का रोल करने में भी परहेज नहीं करेंगे। 150 करोड़ फीस बहुत कुछ मायने रखती है एक विलेन के किरदार के लिये और हो भी क्यो न यश जैसे दिग्गज कलाकार के लिये।

 

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment