Angkrish Raghuvanshi कौन है ?
Angkrish Raghuvanshi एक भारतीय क्रिकेटर है। जिनका जन्म 6 मई 2005 को दिल्ली, भारत में हुआ है। उनकी माताजी का नाम मलिका रघुवंशी है। पेशे से वह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी है। उनके पिताजी का नाम अवनीश रघुवंशी है। पेशे से वह एक टेनिस खिलाड़ी रह चुके है। Angkrish Raghuvanshi का परिवार शुरू से ही एक स्पोर्ट्स बैकग्राउंड वाली फैमिली रह चुकी है।
Angkrish Raghuvanshi एक दाये हाथ के बल्लेबाज है ।यह वही लड़का है जिसने अंडर 19 में भारत को चैंपियन बनवाया था। साल 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जब भारत जीती थी तो Angkrish Raghuvanshi जिसने सर्वाधिक रन बनाए थे। अंगक्रिश अभिषेक नायर को अपना आइडल मानते हैं। अभिषेक नायर के घर पर रहकर क्रिकेट की बारीकियों को सीखते थे और वहीं से अंडर 19 में जाकर अपना जलवा बिखेरा था। उसी परफॉर्मेंस के तहत KKR ने केवल ₹20 लाख में उन्हें खरीद लिया था।
Angkrish Raghuvanshi ने जमकर कूटा DC के बॉलरों को
केकेआर में गौतम गंभीर ने Angkrish Raghuvanshi को श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर आंद्रे रसेल ,रिंकू सिंह से पहले बल्लेबाजी करने को भेजा। कौन है यह लड़का कहां से आया है और क्यों इसे मौका मिला है क्योंकि जब Angkrish Raghuvanshi बल्लेबाजी करने आए उस वक्त चार ओवर तीन गेंद पर 60 रन स्कोर था। मैच बना हुआ था। उन्होंने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन बना डाले। अपनी इस पारी में उन्होंने DC के बॉलरो की जमकर कुटाई की। इस पारी में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट् से 5 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन अंगक्रिश जब आउट होकर गए तब 13 ओवर दो गेंदों में स्कोर 176 रन था।
Angkrish Raghuvanshi बने KKR के दूसरे यंगेस्ट प्लेयर
Angkrish Raghuvanshi केकेआर की तरफ से दूसरे यंगेस्ट प्लेयर बन गए है जिन्होंने आज आईपीएल में अर्द्ध शतक लगाया। नंबर वन पर शुभमन गिल है जिन्होंने 18 साल 237 दिनों में KKR के लिए अर्द्ध शतक लगाया था। हालांकि जब शुभमन ने लगाया था तब उनका स्ट्राइक रेट 200 का नहीं था। Angkrish Raghuvanshi ने 18 साल 303 दिन में किया है लेकिन इसका स्ट्राइक रेट 200 का है।
सबसे यंग एज में जिन लोगों ने हाफ सेंचुरी लगाई है उसमें Angkrish Raghuvanshi भी आ चुके हैं क्योंकि कई और भी नाम उसमें है जो टैलेंटेड नाम है। जैसे सबसे यंगेस्ट जिन्होंने अर्द्ध शतक लगाया वह है रियान पराग 17 साल में, संजू सैमसन 18 साल में, पृथ्वी शॉ 18 साल में, ऋषभ 18 साल में शुभमन गिल 18 साल में ईशान 18 साल में और उसी लिस्ट में इसका नाम आ गया।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के छह मैचेस में अंगक्रिश ने 278 रन बनाए थे। 46 का एवरेज था और वहीं से इसको लोगों ने कहना शुरू किया था कि इस लड़के में दमखम है और अगर इसको किसी ने तराशा तो शायद यह आगे आकर अच्छा कर सकता है। और इसने वो करके दिखाया, जब ये बल्लेबाजी करने आए तब चार ओवर में 60 रन थे और जब गए तब 13 ओवर में 176 रन थे 104 रनों की पार्टनरशिप केवल 48 गेंदों में सुनील नरेण एक तरफ नारायण नारायण कर रहे थे चौके लगा रहे थे तो उनके सामने यह नया अंगक्रिश भी अपने जौहर दिखा रहे थे।
ये भी पढ़े: Shreyanka Patil कौन है? RCB को ट्रॉफी जिताने में निभाई मुख्य भूमिका
Angkrish Raghuvanshi अभिषेक नायर को मानते है गुरु
अभिषेक नायर जो कि KKR के कोच हैं वो Angkrish Raghuvanshi के गुरु हैं। एक्स इंडियन क्रिकेटर अभिषेक नायर इनके गुरु हैं इन्हें बेटे की तरह मानते हैं 10 साल की उम्र में दिल्ली से मुंबई आने के बाद अभिषेक नायर के साथ ये रहते थे उन्हीं के घर में रहकर अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग की और क्योंकि अभिषेक नायर केकेआर से जुड़े हैं लिहाजा यह केकेआर से आ गए।
U-19 Champion. Highest Run-Getter in U-19 World Cup 2022 for India. 50 in his first #TATAIPL innings.
Angkrish Raghuvanshi, our starboy! 🌟 pic.twitter.com/WpwxbRpyJ5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2024