SRH Vs RCB IPL (2024): IPL Highest Run New World Record

SRH Vs RCB IPL (2024): IPL Highest Run New World Record

आईपीएल 2024 में एसआरएच(SRH) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। सबसे पहले इस साल एसआरएच ने आईपीएल के इतिहास का नया सबसे बड़ा स्कोर 277 बनाया था। और अब उन्होंने अपने ही स्कोर को, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर था आईपीएल का सबसे बड़ा उसको तोड़ दिया है। उसे खत्म कर दिया तीन चार मैचों में ही उन्होंने एक और आईपीएल का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बना दिया है। और इस बार एसआरएच ने 287 रन बनाए हैं। 287 रन मात्र 20 ओवरों में ,अब यह स्कोर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। आईपीएल के इतिहास में कभी भी एक पारी में इतने रन नहीं बने हैं।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
SRH Vs RCB IPL (2024): IPL Highest Run New World Record
SRH Vs RCB IPL (2024): IPL Highest Run New World Record

 

 

SRH Vs RCB IPL (2024) तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

एसआरएच(SRH) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जैसे हमने आपको पहले बताया था कि एसआरएच ने पिछली बार 277 रन बनाए थे। और उन्होंने अपना रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिया। और इस सीजन में यह दूसरी बार है कि आपको एक वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला है टूटता हुआ। आईपीएल में अब जो टॉप थ्री स्कोर है वो इसी साल के हो गए हैं। 

 जी हाँ एसआरएच ने कल के मैच में बनाए 287/3 आरसीबी के खिलाफ, और इससे पहले एसआरएच ने बनाए थे 277/3 एमआई(MI) के खिलाफ 2024 में इसी साल,  केकेआर ने भी बनाए थे इसी साल 272/7  पर डीसी के खिलाफ यानी कि इस साल तो मतलब IPL 2024 में बल्लेबाज़ों का तहलका मचा हुआ है।

 

 

SRH Vs RCB IPL (2024) कैसी रही SRH की बल्लेबाज़ी

पहले ओवर से ही एसआरएच की हवाई फायरिंग शुरू हो गई थी। अभिषेक शर्मा और इसके अलावा ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद भी एसआरएच के रनों की रफ्तार कम नहीं हुई तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासन आए और उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ एक के बाद एक बड़े शॉट्स खेलना जारी रखा अभिषेक शर्मा की बात करें तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर गए। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने आज महफिल लूट ली। जी हां ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने नौ चौके और आठ छकके लगाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 248.78 का रहा।

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के तौर पर लगा जब टीम का स्कोर 165 रनों का था और ओवर था 12.3 लेकिन इसके बावजूद ट्रेविस हेड अपना काम कर चुके थे। 40 गेंदों में अपना शतक जो है वो उन्होंने पूरा कर लिया था।

एडन मार्क्रम और क्लासन के बीच भी शानदार साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत टीम सनराइजर्स हैदराबाद उसने आज एक और रिकॉर्ड बना लिया एक के बाद एक रिकॉर्ड इस आईपीएल में एसआरएच के बल्लेबाज बना रहे हैं। पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम काफी अलग नजर आ रही है इस टीम का प्रदर्शन पिछले कई सीजन से जो खराब चला रहा था, वह इस साल काफी शानदार नजर आ रहा है। और इस टीम को इस बार देखकर यह जरूर लग रहा है कि हेनरिक क्लासन, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस या जितने भी प्लेयर्स हैं उनकी बदौलत यह टीम इस साल के प्ले ऑफ तक जरूर पहुंचेगी।

 

ये भी पढ़े : IPL (2024) MI Vs CSK – Head to Head El Clasico Encounter

 

SRH Vs RCB IPL (2024) RCB के रास्ते हुए अब बन्द

आरसीबी के तरफ से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। पॉवरप्ले खत्म होने तक दोनों ने टीम को 79 रन पर पहुँचा दिया था। लेकिन पॉवरप्ले खत्म होने के बाद मयंक मार्कण्डे ने तुरंत ही विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विराट ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए। लेकिन किसी भी बल्लेबाज का साथ उनको नही मिला। अंत मे दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाज़ी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। 35 गेंदों पर 83 रन बनाए जिसमे 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। पर अंततः अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। और आरसीबी यह मुकाबला 25 रनों से हार गई।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment