Abhishek Sharma mentor Yuvraj singh
Abhishek Sharma की पहचान जो है वो आईपीएल 2022 में बनी थी जब ओपनर के तौर पर उन्होने 426 रन ठोक दिए थे। और तब उनकी चर्चा बढ़ गई थी लेकिन साल 2023 में उन्हें ड्रॉप किया गया लोअर ऑर्डर बैटिंग में और और उसके बाद उनकी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा खराब हुई लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की जहां पर 485 रन बनाए 192 के स्ट्राइक रेट से और उसके बाद पंजाब ने ट्रॉफी उठाई।
अभिषेक के पिताजी ने बताया कि युवराज ने मेरे बेटे पर बड़ा काम किया है। एक समय जब अभिषेक का फार्म खराब चल रहा था तब युवराज ने ही कहा था कि अभिषेक “फटाक से क्रिकेट बैग लो और मेरे पास आओ चाहे मुंबई में दुबई में दिल्ली में चंडीगढ़ में” और उसके बाद अभिषेक के साथ उन्होंने काम करना शुरू किया।
अभिषेक को लेकर उनके पिताजी आए दिन कहते हैं कि मैं शुक्रगुजार हूं कि युवराज जैसा इंसान मेरे बेटे का मेंटर है वो कहते हैं कि युवराज ने मेरे बेटे को बदल दिया है। बीते दो सालों में जिस तरह से वह लगातार मेहनत करता है वह उस बात का संकेत है। वो कहते हैं कि मेरे बेटे ने बॉलिंग करना छोड़ दिया था लेकिन युवराज ने समझाया था कि लेफ्ट आर्म स्पिन जारी रखो क्योकि बल्लेबाज़ी के साथ अगर तुम गेंदबाजी करोगे तो तुम्हारी वैल्यू बढ़ती चली जाएगी।
Abhishek Sharma mentor Yuvraj singh क्या कहा अभिषेक के पिता ने
Abhishek Sharma के पिता ने कहा “मैं खुशनसीब हूं कि मेरे बेटे को युवराज सिंह जैसा मेंटर मिला है” क्योंकि युवराज से मिलने के बाद मेरा बेटा बिल्कुल बदल गया है वह नया लड़का बन गया है एक ऐसा लड़का जिसके अंदर भूख बड़ी है एक ऐसा लड़का जिसके अंदर पाने की चाहतें बढ़ गई है यह शब्द अभिषेक शर्मा के फादर के हैं जो यह कहते हैं कि युवराज सिंह से मिलने के बाद युवराज की मेंटरशिप के बाद उनके बेटे में दुनिया को यु दिखने लगा हालांकि अभिषेक शर्मा वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर 19 के डेज में कहा था कि यार मुझे रोहित शर्मा जैसा बनना है लेकिन अब वो युवराज जैसे नजर आते है।
अभिषेक के पिता ने कहा कि मेरा बेटा सुबह 4:00 बजे उठता है, जिम जाता है, मेडिटेशन करता है, स्विमिंग करता है। और यह सब कुछ इसलिए क्योंकि युवराज ने उसे यह समझाया कि तुम्हारी हैसियत क्या है युवराज भी राहे बगाहे इनको लेकर ट्वीट करते रहते हैं।
ये भी पढ़े : Shashank singh कौन है ? GT को अकेले अपने दम पर दी शिकस्त
Abhishek Sharma mentor Yuvraj singh सीएसके के खिलाफ की बल्ले से ऊगली आग
धोनी के धुरंधरों के सामने एक स्लो ट्रैक पिच पर जिसको लेकर खूब बातें चल रही थी कि बड़ी स्लो पिच है बड़ी स्लो पिच है वहां पर Abhishek Sharma ने शुरुआत में ही बॉल को मार मारकर धागा खोल दिया। 12 बॉल पर 37 रन मारे। अपनी इस पारी में उन्होंने 308 की स्ट्राइक रेट 3 चौके और 4 छक्के मारे। और सारी दुनिया ने तालियां बजाकर कहा वेल प्लेड अभिषेक शर्मा।
खास तौर पर मुकेश चौधरी का जो दूसरा ओवर था उसमें पहली बाल पर 4 रन, दूसरी बॉल डॉट, तीसरी बॉल पर 6 रन, चौथी बॉल डॉट, पाँचवी बॉल जो कि नो बॉल थी उसपर 6 रन, उसके बाद फ्री हिट पर 6 रन, और छठी गेंद पर 4 रन। अभिषेक शर्मा ने मुकेश के ओवर में ही 27 रन जड़ दिए थे।
आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से 5 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
हैदराबाद ने जवाब में 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। प्लेयर आफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे।
Abhishek Sharma Vs Mukesh Choudhary – 27 Runs 💥
📷: JioCinema#IPL2024 #CSK #TATAIPL2024 #AbhishekSharma #MukeshChoudhary #SRHvCSK pic.twitter.com/hWGGnKpa1U
— SportsTiger (@The_SportsTiger) April 5, 2024