Actor Sahil Khan arrested by Mumbai Police
महादेव बेटिंग ऐप केस में अब Sahil Khan की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जी हां साहिल खान जो फिटनेस फ्रीक हैं और बॉलीवुड एक्टर भी रह चुके हैं उनको मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है आखिर कैसे हुआ यह सब आइए इस आर्टिकल में बताते हैं।
दरअसल एक्टर Sahil Khan मुसीबत में पड़ गए हैं उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 15000 करोड़ के महादेव बुक बैटिंग मामले में मुंबई पुलिस की एसआईटी ने साहिल खान से पूछताछ की थी यह मामला पहले माटुंगा पुलिस ने दर्ज किया। इसके बाद इसकी जांच के लिए इसे क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया और फिर एसआईटी का गठन कर जांच आगे बढ़ाई गई।
इस मामले में अब तक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस एफआईआर में सौरभ चंद्राकर रवि उपल शुभम सोनी जैसे कई लोगों के नाम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसियों को इस बात के सबूत मिले हैं कि महादेव ऐप के मालिकों ने अपने बेटिंग प्लेटफार्म का प्रचार करने के बदले कई स्टार्स को पैसे दिए थे। उसमे एक्टर साहिल खान का भी नाम है।
Actor Sahil Khan arrested by Mumbai Police महादेव बेटिंग ऐप क्या है, और किसने शुरू की
महादेव बेटिंग ऐप कई वेबसाइट्स और एप्स का एक सिंडिकेट है। यह ऐप 4 साल पहले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने मिलकर शुरू की थी। यह दोनों ही छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं यह ऐप कथित तौर पर क्रिकेट टेनिस बैडमिंटन पोकर और कार्ड गेम समेत कई तरह के लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन मंच मुहैया कराती है।
बेटिंग ऐप को 70-30 के प्रॉफिट रेशियो पर फ्रेंचाइजी देकर चलाया जाता है। इसका हेड क्वार्टर यूएई में है और इस एप्लीकेशन के कॉलस सेंटर श्रीलंका और नेपाल में भी है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से चल रही ईडी की रेड के बाद यह ऐप प्ले स्टोर जैसे प्लेटफार्म से हटा दी गई है लेकिन अवैध तरीकों से लोग इसे अब भी डाउनलोड कर रहे हैं फरवरी 2023 में इस ऐप के फाउंडर सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में ₹200 करोड़ खर्च किए थे। उसकी यह शादी दुबई में हुई थी और इस शादी में भी उसने कई स्टार्स को परफॉर्म करने को बुलाया था।
Sahil Khan को महादेव बेटिंग ऐप की एक पार्टी, जो कि दुबई में हुई थी उसमें नजर आए थे। साहिल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एक्टर पर आईपी की धारा 420 467 468 471 120 बी और जुआ एक्ट आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़े : “TMKOC” Fame Gurucharan Singh (Sodhi) Kidnapped? पुलिस ने दर्ज की किडनैपिंग की रिपोर्ट
Actor Sahil Khan arrested by Mumbai Police कैसे ठगी करता था ये महादेव बेटिंग ऐप
तो कैसे काम करती है यह महादेव बेटिंग ऐप खबरों के मुताबिक गेम के प्लेटफार्म पर मौजूद सभी लॉटरी और बेटिंग ऑप्शंस को इस तरह से डिजाइन किया गया था, कि इसे खेलने वाला प्लेयर हमेशा पैसे खोता था। और कंपनी फायदे में रहती थी दरअसल महादेव ऐप पर सट्टे का खेल ₹5000000, यह ऐप कितने बड़े लेवल पर काम करती थी।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अकेले छत्तीसगढ़ में ही इसके 30 सेंटर थे। हाल ही में ईडी ने इस मामले में छापेमारी की थी ईडी ने कई शहरों में इस ऐप से जुड़े लोगों की 417 करोड़ की संपत्ति जब्त और फ्रीज की। रिपोर्ट्स के मुताबिक महादेव ऐप का हवाला सिंडिकेट सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में पैसे का लेनदेन करता था।
Actor Sahil Khan arrested by Mumbai Police फिल्मे छोड़ बन गए थे फिटनेस इंफ्लुएंसर
एक्टर Sahil Khan अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह बॉडी बिल्ल्डिंग करते हैं। साहिल खान को एक्सक्यूज मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने बाद में फिल्में छोड़ दी। और वह फिटनेस इनफ्लुएंसर बन गए।
एक्टर Sahil Khan डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की एक कंपनी चलाते हैं जो कि फिटनेस सप्लीमेंट्स बेचती है। बता दें कि साहिल खान अक्सर चर्चा में रहते हैं। साहिल ने 14 फरवरी 2024 को अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने अपनी पत्नी मिलेना की झलक फैंस को दिखाई थी उनकी पत्नी की उम्र 21 साल है। साहिल ने बताया था कि रूस में उनकी सगाई हुई थी और उनकी शादी हो गई है।
Mumbai police arrests Sahil Khan for involvement in Mahadev betting app case. pic.twitter.com/nqM5lfZveF
— News Arena India (@NewsArenaIndia) April 28, 2024