Site icon khabarijunction

Alka Yagnik Diagnosed Sudden Hearing Loss Reason : रेयर बीमारी के चलते सुनाई देना हो गया था बंद कैसे हुआ,आइए जाने

Alka Yagnik Diagnosed Sudden Hearing Loss Reason 

सुरो की मल्लिका Alka Yagnik को हुई गंभीर बीमारी वायरल अटैक के चलते सुनाई देना हुआ बंद रियर बीमारी का शिकार हुई अल्का तो पोस्ट में छलका दर्द, फैंस से की रिक्वेस्ट मेरे लिए दुआ करें। जी हां मखमली आवाज की मलिका अल्का यागनिक को लेकर ऐसी खबर आई है जिसने उनके हर चाहने वाले को सखते में डाल दिया है। अपनी जादू भरी और मीठी आवाज की बदौलत हर किसी के दिल पर राज करने वाली अल्का यागनिक एक गंभीर और रेयर बीमारी की शिकार हो गई हैं। जिसके चलते उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है।

अपनी इस कंडीशन की जानकारी खुद अलका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है जिसके बाद सिंगर की सेहत को लेकर उनका हर चाहने वाला चिंतित हो गया है अलका ने बताया है कि वह एक वायरल अटैक का शिकार हो गई हैं जिसका असर उनके सुनने की शक्ति पर पड़ा है। उन्हें रेयर न्यूरो समस्या हो गई है और जिसकी वजह से उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया है।

Alka Yagnik Diagnosed Sudden Hearing Loss Reason

 

 

Alka Yagnik ने पोस्ट में बताया अपना दर्द

अपने इस लंबे पोस्ट में Alka Yagnik ने लिखा है कि कुछ हफ्ते पहले जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं। काफी हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सिंसेस नर्व हेयरिंग लॉस डायग्नोज किया है। जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है इस अचानक से हुए बड़े सेट पैक ने मुझे शौक कर दिया है। मैं इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

Alka Yagnik Diagnosed Sudden Hearing Loss Reason

 

इसके साथ ही अलका ने अपने नोट में अपने सभी वेल विशर्स फैंस और साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए तेज आवाज में म्यूजिक ना सुनने और हेडफोन का यूज करते वक्त सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। साथ ही अल्का ने यह उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही ठीक होकर अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट आएंगी। वहीं अलका ने यह भी वादा किया है कि वह जल्द ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करेंगी।

 

 

 

ये भी देखे :Ayesha Khan Face Online Harassment : प्रोफाइल शेयर कर एक्ट्रेस ने बजाई बैंड !

 

Alka Yagnik के लिए इंडस्ट्री के कई लोगो ने की दुवाएं 

Alka Yagnik ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर करी अपनी इस रेयर न्यूरो समस्या की जानकारी सभी को दी तो इस पर लोगों के धड़ाधड़ रिएक्शंस आने लगे। अल्का की इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकर हर कोई शॉक्ड और दुखी है सोनू निगम इला अरुन और इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने कमेंट्स कर अल्का की स्पीडी रिकवरी की कामना की है। आपको बता दें कि 58 साल की अल्का याग्निक म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक है।

Alka Yagnik Diagnosed Sudden Hearing Loss Reason

 

90 के दशक में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली अल्का ने कई आइकॉनिक गानों को अपनी आवाज दी है। 25 से ज्यादा भाषाओं में 21000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी Alka Yagnik कई बार नेशनल अवार्ड भी जीत चुकी हैं। वह कई स्टेज शोज भी कर चुकी हैं तो कई सिंगिंग रियलिटी शोज की अल्का यागनिक जज भी रही हैं।

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version