Allu Arjun पर हुआ FIR दर्ज
साउथ सुपरस्टार Allu Arjun मुसीबत में फंस गए हैं अपने दोस्त से मिलने जाना उनके ऊपर इतना भारी पड़ गया कि उनके ऊपर केस फाइल हो चुका है। दरअसल बात कुछ ऐसी है कि पुष्पा टू स्टार अलू अर्जुन अपने दोस्त वाईएसआरसीपी विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी से मिलने उनके घर पहुंचे। जिसके बाद वहां पर इस कदर हुजूम इकट्ठा हुआ कि लोगों ने अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए सच में यह प्रूफ कर दिया कि अगर अल्लू अर्जुन इलेक्शन में खड़े हो जाए तो वह कहीं से भी जीत सकते हैं।
लोगों का प्यार उनके लिए इस कदर है कि वह सच में हर किसी को हैरान कर देता है। और कई बार अल्लू अर्जुन भी इस चीज को देखकर इस प्यार को देखकर हैरान रह जाते हैं। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक रविचंद्र किशोर रेड्डी के घर जाने से पहले निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को इफॉर्म नहीं किया था। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Allu Arjun पर हुआ FIR दर्ज 188 के तहत मामला हुआ दर्ज
दरअसल 13 मई को राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए मतदान किया जाना है। ऐसे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन Allu Arjun अपना समर्थन दिखाने के लिए दोस्त के घर गए। इस दौरान जब अल्लू अर्जुन वहां पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा इस मौके पर एक्टर के साथ उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी भी मौजूद थी। अब आपको बता दें जहां एक तरफ उन पर यह आरोप लग रहे हैं कि अलू अर्जुन ने अपने दोस्त को समर्थन दिखाने के लिए भीड़ इकट्ठा की जिसके चलते उनके ऊपर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है यानी कि आईपीसी सेक्शन 188 के तहत अलू अर्जुन पर ये केस दर्ज हुआ है।
FIR against superstar Allu Arjun for violating model code of conduct! @alluarjun was earlier today campaigning for YSRCP MLA Shilpa Ravi Chandra with massive crowds, violating election comission rules which ban large campaigns 48hrs before polling day
Andhra Pradesh… pic.twitter.com/TWHpfeWb1d
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 11, 2024
;
आपको बता दें कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए धारा 144 भी लागू है। जिसमें बिना इजाजत के भीड़ जुटाने की परमिशन नहीं है ऐसे में अल्लू अर्जुन ने इस कानून का उल्लंघन किया ऐसा कहना है और इस उल्लंघन के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज हुआ है।
Allu Arjun पर हुआ FIR दर्ज फोटोज और वीडिओज़ हुए वायरल
सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज वीडियोस सामने आए हैं। जब भीड़ में Allu Arjun फंसते हुए दिखाई दिए साफ दिख रहा है। वीडियोस एंड फोटोज में कि किस तरह से अल्लु अर्जुन के लिए भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। इस पूरे मामले को अल्लू अर्जुन ने बाद में एड्रेस भी किया और उनका कहना था कि वो सिर्फ और सिर्फ अपने दोस्त से मिलने और उन्हें बधाई देने गए थे।
इसके साथ ही जब उनसे ये सवाल किए गए कि क्या वो कभी इलेक्शंस में पार्टिसिपेट करेंगे तो एक्टर ने एक बहुत ही प्लीजेन्ट स्माइल दी और उसके साथ ही कहा कि नहीं। आपको बता दें कि तमाम साउथ सुपरस्टार्स को अक्सर इलेक्शंस के लिए अपील किया जाता है अक्सर उनको अप्रोच किया जाता है लेकिन एक्टर्स मना कर देते हैं।
Allu Arjun says he has campaigned for his friend & not a party
“My friend working in any field or any party will get my support” @alluarjun https://t.co/kCXUe7HggP pic.twitter.com/DGS0Eu0Hip
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 11, 2024
Allu Arjun की पुष्पा 2, 15 अगस्त को होगी रिलीज
फिलहाल बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो पुष्पा टू जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देने वाली है और वहीं विलन के रोल में दिखाई देंगे फहाद फासिल। कहानी क्या होगी काफी इंटरेस्टिंग है। लेकिन फिलहाल Allu Arjun पर FIR की वजह से एक्टर मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़े : Pushpa 2 first song release : अल्लु अर्जुन ने ये गाना मजदूर कम्यूनिटी को किया रिप्रेजेंट