Site icon khabarijunction

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP : एक्टिंग छोड़ अब राजनीति में जमायेगी धाक

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP 

Anupama फेम रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। और इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अचानक से एक्ट्रेस का बीजेपी में आना सबके लिए शॉकिंग था। उनके फैंस बेहद खुश हैं तो रुपाली गांगुली ने क्या कहा आपको बताते है। ” किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगू अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढूं और कुछ ऐसा करूं जिससे आज जो यह लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं इन सबको एक दिन मुझ पर गर्व हो तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए  जब मैं यह विकास का महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं”

&nbsp

तो भाई यह सारी चीजें एक्ट्रेस ने बताई है कि कैसे वह बीजेपी को जॉइन करके समाज सेवा करेंगी।

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP कौन है रुपाली गांगुली? 

Anupama फेम रुपाली गांगुली एक चर्चित टीवी सीरियल एक्ट्रेस है। जिनका जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता वेस्ट बंगाल में हुआ और 2024 के हिसाब से 47 साल की हैं।  रूपाली के पिता फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर थे और इनके भाई एक एक्टर और प्रोड्यूसर है।  इन्होंने बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से 2013 में शादी की और इनका एक बेटा भी है जिनका नाम रुद्रांश है।

 रूपाली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। रूपाली ने चाइल्ड  आर्टिस्ट की भूमिका 1995 में फिल्म साहब में काम किया जब इनकी उम्र सिर्फ आठ साल थी। और इसके बाद 1997 में अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन में काम किया।

रूपाली गांगुली ने टीवी सीरियल में सबसे पहले सुकन्या में काम किया। इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस संजीवनी में नजर आई। इस शो में काम करने के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड में बेस्ट नेगेटिव रोल का नॉमिनेशन मिला था। इसके बाद रूपाली ने भाभी, कहानी घर-घर की, बिग बॉस वन, अदालत और ऐसे कई शोज में काम किया और अपना नाम बनाया।

 

ये भी पढ़े : Irfan Khan 4th death anniversary : बेटे बाबिल ने भावुक होकर कह डाली ये बात

 

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP अनुपमा टीवी सीरियल से हुई पॉपुलर

टीवी शो Anupama ने रूपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है। इस सीरियल में रूपाली गांगुली अनुपमा का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई है। 2020 में कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए इस शो ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। और सबसे ज्यादा देखा गया शो बन चुका है और फैंस इसे बेहद पसंद भी करते हैं इस शो की वजह से रूपाली हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP

 

इस शो के बाद ही रूपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गया। अनुपमा टीवी सीरियल साल 2020 से ही लगातार टीआरपी में नंबर वन पर बना रहता है इस शो के लिए रूपाली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है।

 

Anupama fame Rupali Ganguly join BJP टीवी सीरियल से और भी लोग जुड़े है राजनीति से

Anupama फेम रूपाली गांगुली पहली टीवी सीरियल एक्ट्रेस नही है जिन्होंने बीजेपी जॉइन किया है। इससे पहले भी रामानंद सागर के सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदान निभाने वाले अरुण गोविल भी राजनीति में एंट्री मार चुके हैं। एक्टर इस साल मेरठ से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर घर पर फेमस होने के बाद स्मृति ईरानी ने राजनीति में साल 2003 में एंट्री मारी थी, इस समय वह केंद्रीय मंत्री का पद संभाल रही हैं।

कॉमेडियन भारती सिंह ने पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से न सिर्फ प्रमोशन किया बल्कि राजनीति में खूब काम भी किए। हालांकि अब उन्होंने खुद को पॉलिटिक्स से दूर कर लिया है।

मुकेश खन्ना ने भी एक्टिंग छोड़ भारतीय जनता पार्टी की हिस्सेदारी ली थी, शक्तिमान का रोल निभाने के बाद फेमस हुए मुकेश ने अब खुद को पॉलिटिक्स से दूर कर लिया है।

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीजेपी जॉइन की है उसको लेकर अब वहीं पर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या पॉलिटिक्स में जाने के बाद एक्ट्रेस अनुपमा शो को अलविदा कह देंगी आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट करके बताइए।

&nbsp

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version