Ashutosh Sharma IPL 2024
Ashutosh Sharma IPL 2024 के सिर्फ दो ही पारियों से पूरे आईपीएल में छा गये। जिसने दो पारियों से कोहराम मचा दिया। और अब हर कोई उस खिलाड़ी की बात करने लगा है। हम बात कर रहे है पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले आशुतोष शर्मा की, जिन्होंने महज दो ही पारियों से बड़ा नाम कमा लिया।
हर कोई यह जानना चाहता है कि Ashutosh Sharma कौन है? जिनको अब जाके आईपीएल में मौका मिला। दरअसल आशुतोष ने आईपीएल में क्या कुछ अभी तक किया है पहले आपको वो बताते हैं आशुतोष की वो दो पारियां कौन-कौन सी है? एक पारी थी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 गेंदों पर 31 रनों की जहां से मुकाबला उन्होंने जिता दिया और दूसरी पारी है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर 33 रनों की हालांकि वो मैच तो नहीं जिता पाए लेकिन लाखों फैंस का दिल जीत लिया।
Ashutosh Sharma कौन है?
Ashutosh Sharma का जन्म 15 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ। आशुतोष को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था, इसके अलावा नमन ओझा के आशुतोष बहुत बड़े फैन है। नमन ओझा मध्य प्रदेश के ही खिलाड़ी थे भारत के लिए भी खेल चुके हैं।
रतलाम में जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई जो है वो इंदौर में हुई है मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने डेब्यू किया और साल 2020 में जब चंद्रकांत पंडित कोच बने तो उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा और यह कहा जाने लगा कि चंद्रकांत पंडित के कोच बनने के बाद ही इनको टीम से बाहर किया गया इसके अलावा बाद में बचपन के कोच भूपेंद्र चौहान ने उन्हें सहारा दिया आशुतोष ने हालांकि पिछले साल यानी कि 2023 में ही अपना कोच खो दिया इसके बाद उन्होंने रेलवे में खेलने का फैसला किया।
ये भी पढ़े : Abhishek Sharma mentor Yuvraj singh
Ashutosh Sharma ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
Ashutosh Sharma ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो टी-20 में सबसे तेज अर्ध शतक का रिकॉर्ड जो युवराज के नाम था। आशुतोष शर्मा एक खिलाड़ी जिसको कभी टीम से निकाल दिया गया था उसने हिम्मत नहीं आ रही और आकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया । अब वह रिकॉर्ड भारत के लिए वो आशुतोष के नाम है 2023 में सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ग्रुप स्टेज में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ा था।
आशुतोष ने सिर्फ 11 गेंदों पर ही अर्ध शतक लगा दिया था। तो युवराज सिंह ने 2007 t-20 वर्ल्ड कप के दौरान 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी। लेकिन अब ये रिकॉर्ड आशुतोष शर्मा के नाम भारत की तरफ से दर्ज है।
Ashutosh Sharma का करियर कैसा रहा अबतक
Ashutosh Sharma का अगर करियर देखें तो करियर में ज्यादा कुछ खास नहीं है लेकिन फिर भी आईपीएल में एक अनकैप खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
फर्स्ट क्लास के चार मैच में 268 रन बनाए 123 इनका सर्वाधिक स्कोर रहा। लिस्ट ए के सात मैच में 56 रन तो 17 टी20 में 483 रन है। तो यहां पर हम यह देख सकते हैं कि t20 में उनका आंकड़ा काफी अच्छा है। तो फर्स्ट क्लास में भी उन्होंने रन बनाए हैं और यही वजह है कि जब वो पंजाब के लिए बल्लेबाजी करने आए चाहे वो जीटी का मैच हो चाहे वो एसआरएच का मैच हो इन्होंने आते ही ताबड़ तोड़ तरीके से रन बनाये है।
Ashutosh Sharma के रूप में पंजाब को मिला मैच विनर
Ashutosh Sharma जिन्होंने सिर्फ दो ही पारियों में सबको अपना दीवाना बना दिया। आशुतोष अब वो खिलाड़ी बन चुके हैं जिनको मैच विनर की संख्या में रखा जा रहा है। हर कोई ये कह रहा है कि पंजाब के पास अब दो मैच विनर आ चुके हैं। एक शशांक सिंह तो थे ही लेकिन अब आशुतोष भी उनके पास एक मैच विनर खिलाड़ी है और तभी तो पंजाब के काफी सारे मुकाबले जो हैं वो आखिरी ओवर में जाकर खत्म होते हैं।
When Ashutosh Sharma joined Shashank Singh, PBKS needed 69 in 27 balls with a target of 183 against SRH.
They took Punjab agonisingly close before falling two runs short. #IPL2024 pic.twitter.com/DWYxAf57Ps
— Wisden India (@WisdenIndia) April 9, 2024