Babar Azam और Arif Yaqoob
Babar Azam और Arif Yaqoob ने वाकई जादू कर अपनी टीम को मैच जिताया है। और यही जादू जो है यह हुआ है पाकिस्तान के अंदर पाकिस्तान सुपर लीग में एक जादूगर आरिफ याकूब जिनके हाथ में 19वें ओवर में जब गेंद थमाई गई तो हर आदमी यह मान कर बैठा था कि बाबर की टीम हार गई और बाबर ने क्या बेवकूफी कर दी। हालांकि बाबर यह वाली बेवकूफी पहले भी कर चुके थे मुल्तान सुल्तान के सामने जहां पर वह मैच जीत गए थे और यहां पर भी उन्होंने गलती की और इस गलती का फायदा यह रहा कि पहली बॉल पर विकेट गिरा कॉलिन मुनरो का, दूसरी बॉल पर सिंगल, तीसरी बॉल पर फिर विकेट, फिर एक लेग बाई, फिर विकेट और फिर विकेट और मैच खत्म बाबर आजम की टीम जो मैच लगभग हार चुकी थी वह इस मैच को आठ रनों से जीत जाती है।
Babar Azam के 50 रन मात्र 17 गेंदों पर
Babar Azam ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की t20 क्रिकेट में अपना 11वां शतक लगाया और 2019 के बाद से सर्वाधिक शतक लगाने वाले वो बल्लेबाज हैं। जॉस बटलर 6 रायली रूसो 6 और बाबर के 7 शतक। सबसे जो शानदार चीज लगी वो यह थी कि बाबर आजम 42 बॉलो पर 52 रन बनाकर खेल रहे थे 42 बॉल 52 रन लेकिन अगली 17 बॉलो में इस आदमी ने 50 रन मार दिए जिसमें चौका, डबल, चौका, सिंगल ,सिंगल, सिंगल, सिंगल, चौका, चौका, चौका, चौका, सिंगल, चौका, जीरो, वन, और हो गई सेंचुरी। क्या पावर हिटिंग और बाबर आजम इसको लेकर कहते हैं कि मेरी मम्मी आई थी आमतौर पर मेरी मम्मी घर से देखती है लेकिन जब मां आई तो उसका आशीर्वाद मिला और उसके आशीर्वाद का ये असर है कि मैंने एक ऐसी पारी खेली जो मेरे हिसाब से मेरे करियर की बेस्ट पारी है वैसे होनी भी चाहिए क्योंकि बाबर आजम ने इस मैच में बहुत जबरदस्त पारी खेली वो शतक जो था वो कमाल था, दुनिया भर के शॉट जो थे वो देखने लायक थे।
Arif Yaqoob का वो 19वां ओवर
अगर 18 ओवर में कोई टीम 181 रन बना ले तीन विकेट के नुकसान पर और अगली 13 गेंद में आपको 21 रन चाहिए एक बल्लेबाज 30 गेंदों पर 75 बनाकर खेल रहा हो और एक बल्लेबाज 53 गेंदों पर 71 बनाकर खेल रहा हो तो क्या होगा आप में से 99 पर लोग कहेंगे कि यही टीम मैच जीतेगी 30 बॉल पर 70 रन मारे खेल रहा है 200 के स्ट्राइक रेट से क्या होगा या तो कोई मैजिक हो जाए और यही मैजिक जो है यह हुआ है पाकिस्तान के अंदर पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैजिशियन Arif Yaqoob जिनके हाथ में 19वें ओवर में जब गेंद थमाई तो लगा कि ये मैच गया लेकिन Arif Yaqoob ने चार ओवर 27 रन पांच विकेट लिए और 19वे ओवर में तो उन्होंने 4 विकेट चटकाए। हालांकि इतनी शानदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब नहीं मिला और उसकी वजह थे बाबर आजम बाबर आजम ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की t20 क्रिकेट में अपना 11वां शतक लगाया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगभग मैच अपने नाम कर लिया था। आजम खान ने बाबर की पारी को ओवर शैडो कर दिया था बाबर ने जो रन बनाए थे 176 स्ट्राइक रेट से आजम ने बनाए थे 250 के स्ट्राइक रेट से वही बाबर ने 42 बॉलो पर 52 रन और अगली 21 बॉल पर 59 रन यह पावर हिटिंग जो है ये जबरदस्त ये दर्शाती कि उनके पास कितनी वैरायटी है।
201 रनों के जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 193 रन 9 विकेट के नुकसान में बनाए और अंततः पेशावर ज़लमी ने 8 रन से जीतकर ये मुक़ाबला अपने नाम किया।
इस तरह के ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।