Bado Badi Song Deleted by YouTube
Bado Badi Bado Badi, यूट्यूब से जो बदो बदी जो गाना है वो डिलीट कर दिया गया है। कॉपीराइट क्लेम की वजह से इंडिया पाकिस्तान में जमकर वायरल हुआ चाहत फतेह अली खान का बदो बदी सॉन्ग आखिर यूट्यूब से क्यों डिलीट कर दिया गया है? डिलीट होने के बाद इसमें काम करने वाली एक्ट्रेएस का भी रिएक्शन वायरल हो रहा है। जिन्होंने बताया कि इस सॉन्ग के डिलीट होने के बाद उनको कैसा महसूस हो रहा है साथ ही साथ सोशल मीडिया पर लोग इस सॉन्ग के डिलीट होने के बाद भी काफी मजे ले रहे हैं तो चलिए आपको कुछ बताते हैं हमारे आर्टिकल पर बने रहे।
Bado Badi Song यूट्यूब से हुआ था वायरल
दरअसल पाकिस्तान के सिंगर चाहत फतेह अली खान का यह Bado Badi गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ इंस्टाग्राम में तो इससे बने रील्स की बाढ़ आ गई लोग इस पर मीम्स भी बना रहे हैं। और इसमें फीचर हुए उन दो कलाकारों की नकल उतार रहे हैं उनके जैसे स्टेप्स कर रहे हैं। पहले कच्चा बादाम और बचपन का प्यार वायरल हुआ था,और अब इस गाने ने इंटरनेट पर एक महीने से धूम मचा रखी है लेकिन आपको बता दें कि इस गाने को लेकर अब एक बुरी खबर सामने आई है।
जी हां चाहत का गाना बदो बदी गाना दरअसल चाहत का खुद का लिखा गाना नहीं है,उन्होंने इसे रीक्रिएट किया था। यानी इसे बर्बाद किया है चाहत फतेह अली खान ने जिस गाने से प्रेरणा ली है वह पाकिस्तान में 1973 में आई फिल्म बनारसी ठग के गाने आख लड़ी बदो बदी है।
Bado Badi Song का मतलब क्या है?
Bado Badi गाने का हिंदी में मतलब है नजरें अचानक मिली यह अवसर कभी-कभी आता है, जो मजा इसमें आज है। किसी ने पहले ऐसा नहीं देखा इस गाने में संगीत बक्शी वजीर की जोड़ी ने दिया है। कराची न्यूज़ के मुताबिक इस गाने की असली ओनर जो है वो नूर जहां है। और उनकी तरफ से बदो बदी गाने पर कॉपीराइट भेजा गया है।
यानी चाहत फतेह अली खान का वीडियो जो है इसी वजह से डिलीट हुआ उनको कॉपीराइट क्लेम आया, जिसके बाद वीडियो को हटा दिया गया। इस पर इस गाने के एक्ट्रेस वाजदा ने भी अपना रिएक्शन दिया है क्या कहा है उन्होंने अब लोगों ने भी इस गाने के डिलीट होने के बाद खूब मजे लिए आपको बता दे की इस गाने को यूट्यूब पर 28 million व्यूज मिले थे।
ये भी पढ़े :Bigg Boss OTT 3 Promo Out : Salman Khan की छुट्टी करेगा bollywood का Jhakaas Actor
Bado Badi Song यूजर्स ले रहे है मज़े
Bado Badi गाना डिलीट होने के बाद यूजर्स ने खूब मजे लिए। इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बनाए जा रहे है। एक यूजर ने लिखा पहली बार अच्छा काम किया है यूट्यूब वालो ने । एक यूजर ने लिखा “ही शुड कन्वर्ट इन यादों यादि” वही एक यूजर ने लिखा अब पाकिस्तान तरक्की करेगा अब इसकी याकिया नहीं चलेंगी। वही एक यूजर ने लिखा शुक्र है यार अभी तक पूरा गाना नहीं सुना।
Bado Badi Song
Released pic.twitter.com/Jla8XaqE7Y— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) April 9, 2024
;
वही एक यूजर ने लिखा बुरा हुआ अंकल के साथ, वही एक ने गाने की हीरोइन के लिए लिखा आपको ज्यादा सब्र करना चाहिए क्योंकि आप उस वीडियो में थी।दिल को अफसोस है। आपको उस सॉन्ग में आने पर फिलहाल ये तो थे लोगों के रिएक्शन आप क्या कहना चाहेंगे बदो बदी सॉन्ग डिलीट होने पर हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं