Site icon khabarijunction

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 4,जाने कितनी हुई कमाई

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 4

बीते शुक्रवार 15 मार्च को नक्सलवाद पर आधारित फ़िल्म Bastar “The Naxal Story” को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। सुदीप्तो सेन ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है जिन्होंने द केरेला स्टोरी बनाई थी। और विपुल अमृतलाल शाह ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फ़िल्म में अदा शर्मा लीड रोल में दिखाई दे रही है। सोमवार को बस्तर मूवी का कलेक्शन मात्र ₹25 लाख था अगर हम बस्तर मूवी के कलेक्शन की बात करें तो इसका कलेक्शन इन टोटल 4 दिनों में अब ₹2.25 करोड़ हो गया है। आपको बता दे कि इस फ़िल्म का बजट ₹15 करोड़ का है।

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 1    ₹40 लाख

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 2   ₹75 लाख

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 3   ₹90 लाख

Bastar “The Naxal Story” box office collection day 4   ₹25 लाख

Total collection on day 4  ₹2.25 करोड़

इस मूवी ने अभी तक एक भी सिंगल डे में 1 करोड़ के मार्क को टच नहीं किया है, तो यह इस मूवी के लिए काफी नेगेटिव बात जो निकल कर आई है। इसके अलावा अगर इस फ़िल्म की ऑक्युपेंसी की बात करें तो वो भी योद्धा से ही बुरी जा रही है। 8.9% की इसकी ओवरऑल ऑक्युपेंसी गई है दिन भर की ऑक्युपेंसी की अगर बात करें तो मॉर्निंग शोस की 5% गई थी,आफ्टरनून शोज की बात करें तो वो 7% पर गई थी, इवनिंग शोज की 9% पर और नाइट शो की 13% पर गई थी। बस्तर मूवी को आखिर लोग देखने क्यों नहीं जा रहे जबकि इसकी माउथ पब्लिसिटी इतनी अच्छी हो रही है।

 

Bastar “The Naxal Story” Star cast

फिल्म में अदा शर्मा ने नीरजा की भूमिका में जान डाल दी है। उन्होंने एक जांबाज और दबंग आईपीएस अफसर की भूमिका को बखूबी से अंजाम दिया है। उनके साथ अभिनय के मामले में कंधे से कंधा मिलाया है इंदिरा तिवारी ने रत्ना का किरदार निभाकर अपनी बेबसी और बदला लेने की भावना को दमदार रूप से पेश किया है। यशपाल शर्मा और शिल्पा शुक्ला अपनी दमदार भूमिकाओं के साथ सशक्त हैं, जबकि राइमा सेन का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है। विअज्य कृष्ण ने लंका रेड्डी के किरदार को  मजबूत ढंग से जिया है। सुब्रत दत्ता, अनग्ना बिस्वास, किशोर कदम जैसे किरदार ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे है।

Bastar “The Naxal Story” star cast image source Instagram

 

Bastar “The Naxal Story” की क्या है कहानी?

कहानी की बात करें तो, बस्तर द नक्सल स्टोरी की कहानी है बस्तर की और बस्तर में फैले नक्सलवाद की बस्तर में हुए नक्सलवादी हमलों को फिल्म में काफी क्रूर तरीके से दिखाया गया है। क्रूर मतलब आपको इस तरीके से दिखाया गया है कि आपको देखकर ऐसा लगेगा कि ये कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है लेकिन असल बात यह है कि ज्यादा हुआ है, इसीलिए ज्यादा दिखाया गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला करके 76 सैनिकों की हत्या कर दी। लेकिन यह कहानी इससे भी बड़ी है मूवी में दिखाया गया है कैसे नक्सलियों ने वहां अपनी एक अलग सेना बना ली है सत्ता बना ली कैसे उन्होंने वहां के लोगों की जिंदगी तहस नहस कर दी। आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन मतलब कि अदा शर्मा नक्सल वादियों को कैसे खत्म करती हैं और कैसे वो देश के सिस्टम से लड़ती हैं यही फिल्म की कहानी है और यह कहानी बड़े ही खौफनाक तरीके से पर्दे पर पेश करी गई है।

Bastar “The Naxal Story” review

जितने भी लोग इस मूवी को देखकर आए हैं सभी ने इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है तो फिर यह मूवी क्यों नहीं दिखाई जा रही है? जाहिर सी बात है नंबर ऑफ शोज कम है स्क्रीन काउंट कम है और कई जगहों पर स्क्रीनिंग को बैन भी कर दिया गया है अदा शर्मा की यह मूवी लेकिन जितने भी लोगों ने देखी है उनको पसंद जरूर आई है तो योद्धा और बस्तर दोनों ही मूवीज इस हफ्ते जो रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस के ऊपर स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही है।

 

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version