BCCI Confirmed 15 players list for T20 world cup 2024
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आखिरकार BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा जहां पर टीम के कप्तान हैं, तो वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। लंबे इंतजार के बाद ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस टीम के अंदर ऐसे कई नामों को बाहर कर दिया गया है। जो कि पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे बल्कि टीम इंडिया के परमानेंट स्क्वाड का भी हिस्सा थे।
तो कुछ खिलाड़ी जो कि आईपीएल में दिनों खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं उन्हें भी आगामी t-20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है तो आखिर कौन सी है सिलेक्शन कमेटी द्वारा चुनी गई यह वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चलिए अपने आर्टिकल में आपको बताते है।
ये भी पढ़े : T20 World Cup (2024) : Shivam Dube Vs Hardik Pandya कौन होगा सेलेक्टर्स की पसंद
BCCI Confirmed 15 players list for T20 world cup 2024 कौन से है वो 15 खिलाडी?
T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई BCCI सिलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। उसमें रोहित शर्मा जहां T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किए गए हैं जिसकी पहले से ही उम्मीद थी अनाउंसमेंट पहले ही कर दिया गया था। तो वहीं हार्दिक पांड्या एक बार फिर टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हैं यहां पर बीसीसीआई ने क्लेरिफाई कर दिया है कि हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान हैं।
इसके अलावा बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जैसवाल T20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली भी इस टीम का हिस्सा है, तो सूर्य कुमार यादव की भी टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी हुई है। दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत भी लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया में बतौर विकेट कीपर इस T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। वहीं संजू सैमसन को भी आईपीएल सीजन 17 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह भी बतौर सेकंड विकेट कीपर इस टीम का हिस्सा हैं।
शिवम दुबे जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे उन्हें भी टीम में मौका दिया गया है। स्पिन ऑल राउंडर्स की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा है। अक्षर पटेल इस टीम का हिस्सा है। वहीं स्पेशली स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के साथ युजवेंद्र चहल को भी आईपीएल में किए अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, वह इस टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।
अर्शदीप सिंह आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद इस टीम में शामिल हैं वहीं मोहम्मद सिराज को भी आईएल सीजन 17 में खराब प्रदर्शन के बावजूद t-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में रखा गया है जसप्रीत बुमराह उम्मीद के मुताबिक इस टीम का हिस्सा है।
वहीं अगर वर्ल्ड कप की बात की जाए रिजर्व खिलाड़ियों की बात की जाए जो कि इन खिलाड़ियों के अलावा t-20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए अमेरिका रवाना होंगे वेस्ट इंडीज रवाना होंगे उनमें हैं। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद ,और आवेश खान
BCCI Confirmed 15 players list for T20 world cup 2024 21 मई को रवाना होगी भारतीय टीम
टीम इंडिया के खिलाड़ी 21 मई को t-20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने के लिए वेस्ट इंडीज रवाना होंगे। वहीं अगर बात की जाए T20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों में टीम इंडिया के मैचों की तो टीम इंडिया को जहां 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला लीग मुकाबला खेलना है। तो वहीं 9 जून को उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी। 12 जून को उसे अमेरिका के खिलाफ अपना लीग मैच खेलना है। तो 15 जून को उसकी टक्कर कनाडा के खिलाफ होगी।
तो T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI की जो सिलेक्शन कमेटी ने टीम चुनी है वह तो हमने आपको बता दी। आपके मुताबिक यह टीम कितनी सही है या इस टीम में कुछ और बदलाव किए जाने चाहिए थे। कमेंट सेक्शन में हमे जरूर बताएं।
&
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let’s get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
;