Bhaiyaa Ji Movie Review
मनोज वाजपेयी की ये 100वी फिल्म है Bhaiyaa Ji, 24 2024 को यह फ़िल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। हालांकि सिनेमा घर में बहुत ज्यादा भीड़ तो नहीं देखी गई है। आपको ये बता दे कि मनोज वाजपेई बहुत ही मंझे हुए कलाकार है और इस फिल्म में उनको देखने के बाद आपके मुंह से यही निकलता है एक बिहारी सब पे भारी, जी हां मनोज वाजपेई ने ही इस पूरी फिल्म को संभाला है बहुत बढ़िया एक्टिंग की है और अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है।
यह अलग बात होगी कि यह फिल्म कितनी चलेगी लेकिन मनोज वाजपेई ने अपने काम से दर्शकों का दिल दिमाग हिला दिया है चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है।
Bhaiyaa Ji Movie Review फ़िल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बिहार के सीतामढी की है, जहां पर रामचरण त्रिपाठी यानी Bhaiyaa Ji अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनका एक भाई है सौतेली मां है और इस दौरान मनोज वाजपेयी बहुत शराफत की लाइफ जी रहे होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे जब कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि भैया जी का अतीत जो है बड़ा ही खौफनाक रहा है। एक जमाना था जब भैया जी के खौफ से पूरा इलाका ही नहीं पूरा सूबा थरथर कापता था। राजनीति हो या फिर आम जिंदगी हर जगह सिर्फ और सिर्फ भैया जी का सिक्का चलता था। भैया जी जो है उस इलाके के सबसे बड़े बाहुबली थे।
लेकिन अपने पिता को वचन देने के बाद जो है वो एक शराफत भरी जिंदगी जीने लगे लेकिन भैया जी के भाई का जब कत्ल हो जाता है उसके बाद एक बार फिर से भैया जी का जो है वह पुराना रूप, पुराना बाहुबली जो है वह सामने आ जाता है। और फिर वह कैसे बदला लेता है यह आप जो है सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं वैसे कहानी बहुत सामान्य है लेकिन कहानी को बढ़िया तरीके से दिखाया गया है।
Aapke music ke taste mein masti ka tadka lagaane aa gaya Bhaiyya Ji ka naya song, #ChakkaJaam! 🔥❤
Aap bhi suniye aur iss gaane par jhumiye..Song out now
🔗 : https://t.co/NC6arTJ8NR#BhaiyyaJi in cinemas now#DesiSuperstar #MB100@BajpayeeManoj @zyhssn #ItsDeepakThakur… pic.twitter.com/9i7Fj8P0eA
— Hitz Music (@HitzMusicoff) May 24, 2024
ये भी पढ़े : Jamnapaar Amazon mini Tv Webseries Review : आज के युवा वर्ग की कहानी है ये वेबसिरीज
Bhaiyaa Ji Movie Review मनोज वाजपेयी की जबरदस्त एक्टिंग
मनोज वाजपेई की एक्टिंग इस फ़िल्म Bhaiyaa Ji की सबसे बड़ी जान है। और एक बिल्कुल देसी पन जो है आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है। बिहार की कहानी है बिहार का नायक है तो पूरी कहानी जो है आपको देखकर पता चलता है कि बिहार में क्या परिस्थितियां रही और किस तरह से वह जो है अपने भाई का का बदला लेता है। फिल्म का म्यूजिक भी ठीक-ठाक है इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अपूर्व सिंह कार्की जिनके साथ मनोज बाजपेई ने सिर्फ एक बंदा काफी है नाम की फिल्म की थी। और उस फिल्म में भी मनोज बाजपेई के एक्टिंग की बहुत ज्यादा तारीफ हुई।
सिनेमा घरों में तो फिल्म बहुत नहीं चली थी लेकिन ओटीटी पर उस फिल्म को बहुत पसंद किया गया और मनोज वाजपेई की एक्टिंग की दाद दी गई। वाकई में मनोज वाजपेई अगर देखा जाए तो बहुत ही मंझे हुए एक्टर हैं, बहुत दिग्गज एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग से जो है किसी भी किरदार में जान भर देते हैं। उनको देखकर लगता नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि आपको लगता है कि आप सामने जो है एक जीता जागता किरदार दिख रहे हैं।
और भैया जी को देखने के बाद भी आप ऐसा ही फील करते हैं तो अगर आप मनोज वाजपेई की एक्टिंग के फैन हैं अगर आपको उनकी फिल्म में पसंद है तो आप सिनेमा घरों में जाकर भैया जी देख सकते हैं। अभी बहुत ज्यादा फिल्में सिनेमा घरों में आई भी नहीं है तो हो सकता है कि मनोज वाजपेई को इसका फायदा मिल जाए। वैसे आईपीएल भी चल रहा है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गर्मी में जो है सिनेमा हॉल या मॉल में जाते हैं और आउटिंग के लिए जो है आजकल मॉल सबसे सही जगह है तो हो सकता है इसका फायदा फिल्म Bhaiyaa Ji को मिल जाए।
बाघ का करेजा https://t.co/6ec79CVUjM
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) May 20, 2024