Blackout full Movie Review : सिनेमाघर नहीं, Jio Cinema पर देखे ये जबरदस्त फिल्म

Blackout full Movie Review 

12th फेल के बाद विक्रांत मैसी की नई फिल्म Blackout आज से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। यह सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हुई है, सिर्फ जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है तो आइए बताते हैं ब्लैकआउट में विक्रांत मैसी की कितनी तारीफ होती है एंड ब्लैकआउट फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।

Blackout full Movie Review : सिनेमाघर नहीं, Jio Cinema पर देखे ये जबरदस्त फिल्म
Blackout full Movie Review

 

Blackout की कहानी

Blackout कहानी है एक जर्नलिस्ट की, लेनी डिसूजा जिसका किरदार निभाया है विक्रांत मैसी ने ये स्टिंग ऑपरेशन में स्पेशलिस्ट है माहिर है एक दिन पुणे में वो पुणे में रहते हैं एक दिन पुणे में टोटल ब्लैकआउट हो जाता है। ऐसे में लेनी कुछ खरीदने के लिए बाजार से कुछ खरीदने के लिए अपनी कार में निकल पड़ते हैं, और अंधेरे में उन्हें पता नही चलता है और वह एक आदमी को गिरा देते है ऐसा लगता है की वो आदमी मर चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

और उस आदमी की लाश एक बेवड़ा जिसका किरदार सुनील ग्रोवर ने निभाया है वह देख लेता है वह एक पियक्कड़ शायर भी है। बाद में पता चलता है ये असल में डॉन अजगर है।तो यह डॉन या बेवड़ा लेनी के पीछे पड़ जाते हैं और कहते हैं कि मैं तो पैसे लूंगा नहीं तो मैं पुलिस को कंप्लेन कर दूंगा बेवड़ा की सहायता लेकर वो एक सिमेट्री में पहुंचते हैं।

Blackout full Movie Review : सिनेमाघर नहीं, Jio Cinema पर देखे ये जबरदस्त फिल्म
Sunil Grover in Blackout

 

ताकि उस लाश को व वहां दफना दे और लाश को दफनाने की तैयारी कर रहे हैं, तब ठीक ठाक दो लड़के हैं ठीक और ठाक ठीक जिसका किरदार सुधाकर सोनम ने एंड ठाक का किरदार सौरभ दिलीप गाडगे ये दोनों उन्हें उस लाश को गाड़ने के लिए वो जो खड्डा खोद रहे हैं वो करते हुए देख लेते तो वो भी उनके साथ जुड़ जाते हैं।

 

उन्हें भी अब पैसे देने होंगे ताकि वो अपने मुंह बंद रखें तो ऐसे में यह चारों उस लाश को दफनाने में लगे हैं और तब उन्हें पता चलता है की वो लाश है ही नही वो जिंदा है। फिर वो भागते हैं एंड ऐसे करके एक-एक के बाद एक-एक के बाद वो मुसीबत में पड़ते रहते हैं एक और डॉन अंडरवर्ल्ड डॉन मुगल अन्ना जिसका किरदार सूरज पॉप्स ने निभाया  है उससे सामना होता है ।

Blackout full Movie Review : सिनेमाघर नहीं, Jio Cinema पर देखे ये जबरदस्त फिल्म
Blackout full Movie Review

 

और रास्ते में उनसे एक लड़की श्रुति मेहरा प्लेड बाय मोनी रॉय वो लिफ्ट मांगती है तो वो भी उनके साथ जुड़ जाती है और ऐसे में धीरे धीरे धीरे धीरे स्टोरी अनफोल्ड होती है।

 

ये भी पढ़े :Kangana Ranaut was slapped by a CISF woman : एयरपोर्ट पर अभिनेत्री को जड़ा थप्पड़

Blackout के कास्ट

Blackout के कास्ट की बात करे तो देवांग शशिन भावसार के निर्देशन में यह फिल्म बनी है, और जिस तरह उनकी स्क्रिप्ट यानी स्टोरी एंड स्क्रीन प्ले बहुत ही अच्छा है उनके डायरेक्शन की बात ही अलग है।फिल्म में संगीत और लिरिक्स दोनों विशाल मिश्रा के हैं और इस फिल्म के मूड के हिसाब से ठीक है बाकी कोई गाना हिट है बहुत अच्छा है ऐसी कोई बात नहीं है।

अनुभव बंसल ने इस फिल्म की सिनेमेट ग्राफी की है जो कि काफी अच्छी है। मनोहर वर्मा के एक्शन सींस की कोरियोग्राफी ठीक-ठाक है। प्रिया सुहास की प्रोडक्शन डिजाइनिंग है जो कि एवरेज से बढ़कर है। उन्नी कृष्णन पीपी की एडिटिंग है यानी उन्होंने ही फिल्म का संकलन किया है।

Blackout full Movie Review : सिनेमाघर नहीं, Jio Cinema पर देखे ये जबरदस्त फिल्म
Blackout full Movie Review

 

Blackout एक औसत दर्जे की अच्छी फिल्म है इस फिल्म को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। जैसा मैंने पहले भी समझाया ये फिल्म जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है अगर ये फिल्म सिनेमा घरों में लगती तो अच्छी खासी कमाई करती।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment