Chandu Champion Box Office Collection Day 7
फिल्म Chandu Champion एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी जो कि कबीर खान के डायरेक्शन में बनी थी। जिसको प्रोड्यूस किया था साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने, फिल्म में हमें कार्तिक आर्यन के साथ विजय राज भवन अरोड़ा और इसी के साथ-साथ राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आए थे। अगर हम फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म का जो बजट था वो 120 करोड़ का था, फिल्म को बनाने में। यानी कि एक बड़े बजट की फिल्म थी।
Chandu Champion कमाई के मामले कर रही है एवरेज परफॉर्म
अब आप कार्तिक आर्यन को एक छोटा सुपरस्टार कहो या बड़ा सुपरस्टार कहो क्योंकि मैं समझता हूं कि अगर यही फिल्म में कोई और बड़ा सुपरस्टार होता तो शायद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा चलती। बहुत बड़े और वैसे हमने देखा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्में अभी पीछे हमें भूल भुलैया थी देखी थी उसके बाद भी हमने कई सारी फिल्में सुपर हिट होती देखी है कार्तिक आर्यन की लेकिन कहीं ना कहीं Chandu Champion बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है। लेकिन उतना ज्यादा अच्छा नहीं कर रही है जितना कि इस फिल्म को करना चाहिए था।
हालांकि कार्तिक आर्यन एक बढ़िया एक्टर है, बेहतरीन एक्टर है लेकिन कहानी में अगर जान होगी तो यह मैटर नहीं करता है कि फिल्म में कौन है। फिल्म की कहानी सबसे ज्यादा मैटर करती है बाकी फैंस तो जाती है अपने सुपरस्टार के लिए फिल्म देखने के लिए।
Chandu Champion 7 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का लेखा जोखा
लेकिन अगर हम बात बात करे Chandu Champion के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म का बजट हमने आपको बताया 120 करोड़ का है। तो फिल्म की जो ओपनिंग हुई थी अपने फर्स्ट डे पर 14 जून को वो 5 करोड़ 40 लाख की हुई थी। वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 8 करोड़ 70 लाख कमा लिए थे। फिल्म का जो वीकेंड था तीन दिनों का वो 24 करोड़ 11 लाख इंडिया से नेट हो गया था। तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 34 करोड़ 50 लाख की कमाई कर ली थी।
ये भी देखें:Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज
उसके बाद चौथे दिन मंडे को फिल्म का कलेक्शन ₹ 6 करोड़ का रहा था। पांचवें दिन फिल्म ने कमाए थे ₹ 3 करोड़ 60 लाख रुपए और छठवें दिन फिल्म ने जो ऑफिशियल कमाई की है अपने छठवें दिन यानी कि वेनसडे को वो की है ₹ 3 करोड़ 40 लाख रुपए। तो फिल्म की जो छ दिनों की ऑफिशियल टोटल कमाई है वो 37 करोड़ 12 लाख इंडिया से नेट हो गई है।
वही फिल्म ने इंडिया का जो ग्रॉस कलेक्शन है वो 42 करोड़ का कर लिया है। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए हैं ₹ 12करोड़ और कुल मिला के फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई है वो 54 करोड़ की हो चुकी है। बात करूंगा सातवें दिन की यानी कि आज की तो दोस्तों आज भी ये फिल्म कम से कम ₹3.5 करोड़ कमा रही है। और फिल्म की सात दिनों की जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 40 करोड़ 4 लाख इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 60 करोड़ की कमाई कर ली है।
Chandu Champion फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर चल रही है फ्लॉप
फिल्म Chandu Champion बॉक्स ऑफिस पर अभी तो फिलहाल फ्लॉप चल रही है लेकिन अभी फिल्म के पास टाइम है और फिल्म की जो कमाई है वो ठीक-ठाक एवरेज आप कह सकते हैं। तो मुझे लगता है कि आने वाले टाइम में अगर कुछ पैसा और कमा लिया फिल्म ने तो हो सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज हो हो जाए।