Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024: मुश्किल हुई राह, लगे 4 झटके

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024

पंजाब किंग्स के खिलाफ हार ने Chennai Super Kings की टेंशन बढ़ा दी है। अब इस टीम के लिए चार बुरी खबर आई है। यानी कि बीच आईपीएल फंस गए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और पूर्व कप्तान एम एस धोनी। चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा आईपीएल में मजबूत मानी जाती है लेकिन इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा कभी टीम हारती है तो कभी टीम जीतती है। और अब तो चार-चार बुरी खबर एक हार के साथ आ गई और अब आगे की मुश्किलें जो है वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़ती जा रही है।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान जो है वह अपने देश वापस लौट चुके हैं बांग्लादेश के लिए वो अपनी नेशनल ड्यूटीज पूरी करेंगे। हालांकि कुछ सीरीज उने खेलनी थी लेकिन बताया जा रहा है कि बांग्लादेश बोर्ड उन्हें वर्ल्ड कप के लिए आराम देना चाहता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

दीपक चहर चोटिल है खेलना तय नहीं है। तुषार देशपांडे बीमार हैं उनका भी खेलना तय नहीं है। वहीं श्रीलंका के दो खिलाड़ी महीश तीक्षणा और पथिराना श्रीलंका वापस लौट गए है। बताया जा रहा है कि वीजा प्रोसेस के चलते दोनों घर लौटे हैं और उम्मीद की जा रही है कि अगला मुकाबला ये दोनों खिलाड़ी खेल सकते हैं।

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024: मुश्किल हुई राह, लगे 4 झटके
Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024

 

ऐसे में अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ऋतुराज गायकवाड़ और एम एस धोनी किस प्लेइंग 11 को चुनेंगे?

 

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024 इस सीजन चेन्नई का हाल है बुरा

Chennai Super Kings का हाल इस सीजन बुरा रहा है। क्योंकि अभी तक आईपीएल सीजन 17 में खेले गए 10 मैच में उनके सिर्फ 10 अंक, यानी कि पांच ही मुकाबले उन्होंने जीते हैं। आने वाले मुकाबले जो है वो पंजाब किंग्स के साथ एक बार फिर खेलने हैं। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, और आरसीबी से मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स को खेलना है।

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024: मुश्किल हुई राह, लगे 4 झटके

 

लेकिन उससे पहले चार बुरी खबरों ने चेन्नई सु सुपर किंग्स को हिला दिया है सोचिए पथिराना, तीक्षणा जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं वो नहीं है। मुस्तफिजुर रहमान जो पर्पल कैप के लिस्ट में बने हुए हैं वो भी अब हिस्सा नहीं होंगे इसके अलावा दीपक चहर, तुषार देशपांडे भी नहीं होंगे तो बॉलिंग लाइन अप चेन्नई की क्या होगी?

 

ये भी पढ़े : 42 Years “Mahendra Singh Dhoni” Play (T20) World Cup 2024?

 

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024 कम से कम 4 में से 3 मुकाबले और जीतने होंगे

Chennai Super Kings के लिए आने वाले चार मुकाबले तो बेहद जरूरी है अगर प्ले ऑफ में जाना है तो, क्योंकि उनके केवल 10 ही अंक है। चार मुकाबले बाकी हैं अगर सभी मुकाबले जीतेंगे चार के चार तो 18 अंक हो जाएंगे। तीन जीतेंगे तो 16, दो जीतेंगे तो 14 खैर 14 अंक में तो क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। तो ऐसे में अब मुश्किलें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बढ़ चुकी है।

 

;

 क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आने वाले चार मुकाबले जो पंजाब के साथ है जीटी के साथ है राजस्थान रॉयल्स के साथ है और आरसीबी के साथ है। उसमें यह टीम फसती हुई नजर आ रही है क्योंकि एक भी गलती प्ले ऑफ की रेस से इस टीम को बाहर कर देगी।

 

Chennai Super Kings Playoffs scenario IPL 2024 पॉइंट्स टेबल पर अभी है 4 नंबर पर

अगर पॉइंट्स टेबल अभी तक देखें सीजन का तो राजस्थान रॉयल्स तो नंबर एक पर चल रही है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने 10 मुकाबले में से 5 मुकाबले जीतकर नंबर 4 पर है, लेकिन आगे जाना उनका काफी मुश्किल है। क्योंकि एसआरएच के नौ मुकाबले हुए हैं 10 अंक हैं। डीसी के 11 मुकाबले हो चुके हैं तो 10 अंक है। पंजाब लगातार जीतती आ रही है तो उनके 8 अंक हैं। उनके पास अभी चार मुकाबले अगर चारों मुकाबले पंजाब जीतती है तो वो भी आगे जा सकती है।

वहीं एसआरएच के पास अभी अच्छे खासे मैच हैं तो उसका जाना भी लगभग तय लग रहा है एलएसजी के पास मुकाबले हैं, केकेआर के पास मुकाबले हैं, राजस्थान रॉयल्स तो आठ मुकाबले जीतकर पहले से ही एक तरीके से क्वालीफाई कर चुकी है। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो Chennai Super Kings अब बुरी फंसती जा रही है।

ये वही चेन्नई है जो पांच बार खिताब जीत चुकी है वही चेन्नई है जो एम एस धोनी की कप्तानी में खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन अब गायकवाड की कप्तानी कहीं ना कहीं फीकी नजर आ रही है।

 

;

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment