Crew Movie Review, त्रिदेवियों ने मिलकर किया धमाल आइये जाने कैसी रही ये फ़िल्म

Crew Movie Review

फीमेल सेंट्रिक मूवी और वह भी कॉमेडी हो तो बॉलीवुड में तो ऐसा बहुत ही कम देखने के लिए मिलता है। जी हाँ हम बात कर रहे है आज 29 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे को रीलीज़ हुई फ़िल्म Crew की। यह फ़िल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन राजेश कृष्णन द्वारा किया गया है। हालांकि इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख के ही लगा था कि ये फ़िल्म देखने लायक होगी। फ़िल्म में मुख्य भूमिका तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन ने निभाई है। बॉलीवुड की इन त्रिदेवियों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

दरअसल बॉलीवुड में हम सब ने कई अलग-अलग तरह की फिल्में देखी हैं, लेकिन आखिरी बार आपने एक ऑल फीमेल लीड वाली फिल्म कब देखी थी ऐसी फिल्म जिसमें तीन फीमेल एक्टर्स मिलकर डकैती करने जा रही हैं हॉलीवुड में ऐसी फिल्में आपने जरूर देखी होंगी लेकिन अब हिंदी मूवी भी अपनी हाई सिनेमा मूवी लेकर आ चुकी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Crew Movie Review तब्बू, करीना, और कृति सैनन के सपने

Crew फ़िल्म की बात करे तो फिल्म क्रू में तीन महिलाएं मतलब कि (गीता सेठी) तब्बू, (दिव्या राणा) कृति सेनन, और (जैस्मीन कोहली) मतलब कि करीना कपूर खान की कहानी दिखाई गई है तीनों के सपने काफी बड़े हैं लेकिन बात ये है की जेब खाली है। दिव्या, गीता और जैस्मीन कोहिनूर नाम की एयरलाइंस में काम करती हैं। कोहिनूर एयरलाइंस के मालिक हैं विजय वालिया जो कि एक फ्रॉड है।

विजय वालिया की भी एयरलाइंस कंगाल हो चुकी है, लेकिन वह इस बात को छुपा रहे हैं वहीं हमारी तीनों हीरोइन ने अपने क्रू के साथ मिलकर लाइफ में तगड़ा स्ट्रगल कर रही है। दिव्या अपने स्कूल की टॉपर थी पायलट बनने का सपना देखती थी, लेकिन उसकी फूटी किस्मत ने उसे एयर होस्टेस बनाकर छोड़ दिया। गीता अपने जमाने में मिस करनाल थी लेकिन आज वो एयरलाइंस में फंसे अपने पीएफ की चिंता में है। वह अपने पति जो कि कपिल शर्मा है जी हाँ इस मूवी में कपिल शर्मा भी है उसके साथ गोवा में एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती है।

फिर आती है जैस्मीन, जैस्मीन बचपन से ही अमीर बनने के सपने देखती है और वह अपना ब्यूटी ब्रांड खोलना चाहती है। जिंदगी में ढेरों मुश्किलों को देख चुकी जैस्मीन ने सीखा है कि लाइफ में हमेशा प्लान बी होना जरूरी है एक कंटिजेंट प्लान रखने में क्या दिक्कत है इसलिए वो एयर होस्टेस भी है तीनों मिलकर एयरलाइंस में फंसी अपनी सैलरी के सपने देख रही हैं।

Crew Movie Review कहानी

 Crew मूवी की कहानी की बात करे तो फिल्म क्रू में तीन महिलाएं मतलब कि (गीता सेठी) तब्बू, (दिव्या राणा) कृति सेनन, और (जैस्मीन कोहली) मतलब कि करीना कपूर खान की कहानी दिखाई गई है तीनों के सपने काफी बड़े हैं लेकिन बात ये है की जेब खाली है। दिव्या, गीता और जैस्मीन कोहिनूर नाम की एयरलाइंस में काम करती हैं। कोहिनूर एयरलाइंस के मालिक हैं।

विजय वालिया जो कि एक कोहिनर एयरलाइंस के हाल इतने खराब हैं कि वो अपने एंप्लॉयज को पिछले छ महीने से सैलरी नहीं दे पा रहे हैं प्लेन में काम करने पर होने वाले एक्स्ट्रा कमाई में भी कटौती होने लगी ऐसे में एक फ्लाइट के दौरान तीनों के साथ प्लेन में एक ऐसा हादसा होता है। जिससे उन्हें अपनी किस्मत के बंद दरवाजों को खोलने का एक मौका दिखाई पड़ता है।

जैस्मिन लपक कर इस मौके को पकड़ लेना चाहती है, लेकिन गीता और दिव्या इसे लेकर थोड़े कंफ्यूजन में है डाउट में है लेकिन जब लक्ष्मी घर के दरवाजे पर खड़ी हो तो दरवाजे बंद करना मुश्किल हो जाता है। और उसको वैसे भी बाहर के बाहर जाने को नहीं कहते बल्कि अंदर बुलाकर चाय पानी पिलाते हैं।

यही हमारी तीनों हीरोइनों ने भी किया पर जब घी निकालने के लिए उंगली टेढ़ी करनी है तो कुछ दिक्कत तो आएगी ही और जैस्मीन के साथ भी यही होता है जब उनके कारनामों की वजह से वो तीनों कस्टम्स में फस जाती है। लेकिन यहीं से तो पिक्चर का असली मजा शुरू होता है।

Crew Movie Review (Starcast)
Crew Movie Review (Starcast )image source Instagram

 

Crew Movie Review (Starcast)

इस फ़िल्म में मुख्य कलाकारो में तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कपिल शर्मा ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया है।  राजेश कृष्णन ने अपनी फिल्म क्रू के लिए कास्टिंग काफी जोरदार करी है। यह बात माननी पड़ेगी परफॉर्मेंस की बात करें तो करीना कपूर पूरी मूवी में शाइन करती उनका किरदार जैस्मिन काफी चुलबुला और जुगाड़ू है। जो हर मुश्किल में कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेता है।

कृति सेना का किरदार दिव्या राणा काफी इमोशनल कैरेक्टर है। दिव्या अपनी जिंदगी में कई झूठ बोल चुकी है, लेकिन उसे लेकर वह परेशान भी रहती है साथ ही दूसरों की परेशानी देखकर रोती भी है मगर दिव्या इमोशनल होने के साथ-साथ मेंटली स्ट्रांग भी है। गीता सेठी के किरदार के साथ ही तब्बू ने न्याय किया है वो फनी है सीरियस है। एक फाइन वाइन की तरह वो आगे बढ़ रही है ऐसा शायद ही कोई रोल होगा जिसे तब्बू अच्छे से ना निभा सके।

 

 

ऐसे ही ताज़तरीन खबरों के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करे।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment