CSK Vs RR IPL 2024
CSK Vs RR IPL 2024 के 61वे मुकाबले मेंचेन्नई के चार धुरंधरो ने शानदार जीत दिलाई है इस जीत के साथ क्या सीएसके प्ले ऑफ में आएगी जी हां बहुत बड़ा सवाल है। कि क्या सीएसके प्ले ऑफ में आ गई है इसका जवाब आर्टिकल के आखिर में आपको दूंगा लेकिन पहले बता देता हूं कि कौन से वह चार हीरो रहे जिन्होंने बहुत इंपॉर्टेंट मैच में राजस्थान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीएसके को बहुत आराम से जीत दिला दी।
मतलब पूरे मैच के दौरान एक या दो बार ऐसा लगा होगा कि इस मैच में आरआर हावी है, नहीं तो यह मानकर चलिए कि सीएसके ही इस मैच में पकड़ बनाई हुई थी। पहली गेंद से सीएसके ने मैच को ऐसा पकड़ रखा था।धोनी का शातिर दिमाग कहिए, प्लेयर्स का शानदार दिमाग कहिए, या फिर परफॉर्मेंस कहिए कुछ भी आप कह लीजिए स्ट्रेटेजी ऋतुराज गायकवाड़ की कह लीजिए।
लेकिन सीएसके ने बता दिया कि हां क्यों यह चैंपियन टीम है। तो हुआ क्या मैच में यह सीएसके का इस पूरे लीग में अपने घर पर आखिरी मैच था और घर पर क्यों सीएसके इतनी मजबूत है वो उसने बता दिया।
CSK Vs RR IPL 2024 मैच का हाल
आरआर ने पहले बैटिंग की थी इस मैच में बनाए थे सिर्फ और सिर्फ 141 रन। पता नहीं आरआर बहुत अच्छा ओपनिंग पार्टनरशिप क्यों नहीं कर पाई। CSK के गेंदबाजों ने बहुत पकड़कर बहुत अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करी। यशस्वी जयसवाल 21 गेंदे खेल गए लेकिन सिर्फ 24 बना पाए। जोस बटलर जैसा तूफानी बल्लेबाज जो 25 गेंद खेल लेता है तो 50 तो तय होते हैं 50 छोड़िए 40 छोड़िए 30 छोड़िए बटल 25 गेंदों पे सिर्फ 21 रन बना पाए।
यानी कि सीएसके ने बहुत शानदार गेंदबाजी की इसके बाद संजू सैमसन कप्तान 19 गेंदों पर सिर्फ 15 बना पाए। गनीमत रही रियान पराग ने बचा लिया इज्जत बचा ली। 35 गेंदों पर नाबाद 47 रन बना दिए और ध्रुव जरेल ने 18 गेंदों पर 28 बना दिए इस तरीके से आरआर जो है किसी तरीके से गिरते पड़ते 141 तक पहुंच गई।
इसके बाद आती है चेन्नई की बल्लेबाजी शुरुआत में ही अच्छी शुरुआत दिला देते हैं रचिन रवींद्र 18 पर 27 बना देते हैं कप्तान तराज गायकवाड़ 42 बनाकर नॉट आउट रहते हैं। डेरेल मिचल 13 गेंदों पर 22 बना देते हैं। शिवम दुबे आखिर में आके खूब चौके लगाते हैं 11 गेंदों पर दो चौके एक छक्के के साथ 18 बना देते हैं। और फिर समीर रिजवी लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ आठ गेंदों पर 15 बनाकर नाबाद रहते हैं। और सीएसके इस मैच को जीत जाती है प्ले ऑफ के नजदीक पहुंच जाती है।
CSK Vs RR IPL 2024 कौन है चेन्नई के वो चार धुरंधर
CSK की इस जीत के चार धुरंधर जो है, पहले तो दो हीरो गेंदबाजी के जिन्होंने राजस्थान को सिर्फ और सिर्फ 141 पर रोक दिया। तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए पहले हीरो वो है। फिर सिमरजीत सिंह चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। यानी पांच विकेट इन्हीं दोनों ने ले लिए। तो यह दो गेंदबाजी के हीरो रहे।
और फिर बल्लेबाजी के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ जिन्होंने 41 गेंदों पर 42 बनाए और उसके अलावा रचिन रवींद्र 18 गेंदों पर 27 बनाए। और इस तरीके से सीएसके अब प्ले ऑफ की और नजदीक पहुंच गई है। सीएसके की टीम के अब 13 मैच में 14 अंक हो गए हैं। अब अगर आखिरी मैच सीएसके अपने बलबूते जीत जाती है और आखिरी मैच में सामने वाली टीम को हरा देती है तो सीएसके सीधा क्वालीफाई कर जाएगी। फिर उसके 16 पॉइंट हो जाएंगे। अभी वो प्ले ऑफ के नजदीक है कंफर्म नहीं हुआ है अगर आरसीबी अपना आखिरी मैच जीत जाती है सीएस के अपना आखिरी मैच हार जाती है तो पॉइंटस टेबल में बवाल हो जाएगा।
तब सीएस भी बाहर भी हो सकती है। अभी तो 50-50 है लेकिन हां सीएसके प्ले ऑफ के और नजदीक पहुंच गई है। और इस मैच को जीतने के बाद CSK पॉइंटस टेबल के नंबर तीन पर पहुंच गई है।
CSK vs RR Highlights, IPL 2024: CSK beat RR by 5 wickets, inch closer to playoffs#CSKvsRR #IPL2024 #ITCardhttps://t.co/MfjHz80aWZ pic.twitter.com/8xOsOhGYG3
— IndiaToday (@IndiaToday) May 12, 2024
;