Devon Thomas 5 year corruption ban by ICC
वेस्ट इंडीज के गेंदबाज Devon Thomas पर आईसीसी ने 5 साल का बैन लगा दिया है। और यह बैन लगा है उनके चार्जेस पर यानी कि बुरी बात यह है कि डेवोन थोमस पर सात चार्जेस लगे थे। कई सारे चार्जेस करप्शन के थे, मैच फिक्सिंग के थे जिनमें डेवोन थोमस को दोषी पाया गया है। और उन पर आईसीसी ने 5 साल का बैन लगा दिया है।
अब इस पूरे मामले की अगर बात करें तो श्रीलंका से मैच हुए थे वेस्ट इंडीज के, जिसमें डेवोन थोमस वेस्ट इंडीज की तरफ से खेल रहे थे वहां उन्होंने कुछ मैचों में मैच फिक्सिंग की और उन्होंने सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने इस चीज को माना भी है स्वीकार भी लिया है कि उन्होंने मैच फिक्सिंग की है। और जो बाकी चार्जेस करप्शन के उन पर लगाए गए हैं वो भी ठीक हैं अभी जांच इस मामले में और चल रही है। लेकिन एक बात साफ है अभी, कि आईसीसी ने डेवोन थोमस पर 5 साल का बैन लगा दिया है
Devon Thomas 5 year corruption ban by ICC कैसा रहा है कैरियर
अगर Devon Thomas की करियर की बात करें तो उन्होंने 2009 में वेस्ट इंडीज के लिए अपना डेब्यू किया था 2023 तक वो खेले हैं अभी खेल ही रहे हैं। काफी सारी लीग्स जो फ्रेंचाइजी लीग होती है बिग बैस्ट लीग में भी खेले हैं और बात करें तो दुबई प्रीमियर लीग में भी उन्होंने शिरकत की है तो काफी लीग्स में भी दिखाई दिए हैं।
Devon Thomas अब जब उनके ये जो 7 ऑफेंसेस हैं जो 7 चार्जेस उन परे लगाए गए हैं। ये सारे उन्होंने माने हैं तो बाकी लीग्स के जितने भी मैचेस हैं अब उनकी भी जांच की जा रही है कि वहां पर भी तो क्या उन्होंने फिक्सिंग नहीं की?
अब ऐसे में अगर बात करें उनके करियर की तो डेवोन थॉमस वेस्ट इंडीज के लिए 1 टेस्ट, 21 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। कुल 34 इंटरनेशनल मैच खेले है, और 29 पारियों में 320 रन बनाये हैं। डेवोन थोमस ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच 14 अगस्त 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था।
Devon Thomas 5 year corruption ban by ICC वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए मुश्किल बढाई
T20 वर्ल्ड कप नजदीक ही है और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए ये एक बड़ी निराश खबर है। ऐसे में फिक्सिंग जैसी चीजें निकल कर आना, ऐसे देश से निकल कर आना जहां क्रिकेट पहले ही बहुत ज्यादा खतरे में है। वहां खिलाड़ी इतना अप्रोच नही कर रहे हैं।
क्रिकेटर्स को ऐसे में ये न्यूज़ आना बड़ा ही दुखद होगा वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के लिए जहां लोगों को जहां खिलाड़ियों को इतना मौका नहीं मिल रहा कि वो अपनी नेशनल टीम को रिप्रेजेंट कर पाए। अब जो Devon Thomas पर चीजें होंगी वो आईसीसी आने वाले टाइम में बताएगा।
लेकिन फिलहाल आईसीसी ने यही स्टेटमेंट दिया है कि उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है। अब ऐसे में जो भी खिलाड़ी ये चीजें कर रहे हैं कहीं ना कहीं ये चीजें करने करने की सोच रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खासी वार्निंग मिल चुकी है आईसीसी के द्वारा। और जिस तरीके से आईसीसी ने ये कदम उठाया है काफी अच्छी चीज है ताकि खिलाड़ियों को समझ में आ जाए कि ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Devon Thomas banned for five years!
ICC has banned West Indies’ Devon Thomas from cricket for 5 years. He was accused of fixing in the cricket leagues of Sri Lanka, UAE, and West Indies @ICC | #Matchfixing pic.twitter.com/cUYJWtA8jm
— DD News (@DDNewslive) May 3, 2024