Site icon khabarijunction

“Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20)

“Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20)

छह गेंदों में छह लगाकर मचाया कोहराम, जी हाँ विश्व क्रिकेट का नया सिक्सर किंग “Dipendra Singh Airee” है। जी हां नेपाली क्रिकेटर नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने एक बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है। एक ऐसा कारनामा जो T20 के इतने सालों के इतिहास में सिर्फ और सिर्फ आज से पहले दो बार ही हो पाया है। एक बार युवराज सिंह ने किया था, और एक बार कायरन पोलार्ड ने किया था। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह गेंदों पर पर छह लगाने का कोहराम छह लगाने का इतना बड़ा रिकॉर्ड आज से पहले दो बार ही हुआ था और अब आज तीसरी बार हो गया है नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह एरी ने यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

 

Dipendra Singh Airee” कौन है?

“Dipendra Singh Airee”  कि उम्र 24 साल है। 24 जनवरी साल 2000 में इनका जन्म नेपाल के गज्जर में हुआ था। ये उन 11 खिलाड़ियों में है जिन्होंने 2018 में नेपाल के लिए नीदरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला। दीपेंद्र नेपाल के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलते हैं और मध्यम क्रम में एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर एक गजब के फील्डर भी हैं कई कमाल के कचेस पकड़े हैं।

“Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20)

 

17 साल की उम्र में केन्या के सामने डेब्यू किया था और 2016 में नेपाल के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं इनकी गिनती नेपाल के एक्सपीरियंस प्लेयर में होती है 55 वनडे 59 टी-20 मैचेस खेल चुके हैं और छोटे से करियर में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके हैं। दीपेंद्र के 1500 रन हो गए हैं टी-20 क्रिकेट में और 53 इनिंग सिर्फ खेली है। 24 साल की उम्र में नेपाल क्रिकेट के लिए वो लेजेंड बन गए हैं। मोस्ट 50 प्लस स्कोर अगर आप नेपाल की बात करेंगे तो वहां पर भी ये लेजेंड हो गए हैं, 10 बार ये कारनामा कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : Yash Thakur First 5 Wicket haul, Vs Gujrat Titans IPL 2024

 

“Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20) क़तर के खिलाफ लगाया

 नेपाल के विध्वंसक बल्लेबाज Dipendra Singh Airee ने यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है, कतर टीम के खिलाफ एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रीमियर कप में सातवें मैच में दीपेंद्र ने यह कारनामा किया है। दीपेंद्र ने यह कारनामा नेपाल की पारी के अंतिम ओवर में किया।

जब कतर के लिए कामरान खान गेंदबाजी करने आए थे। दीपेंद्र ने नेपाल के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाते हुए यह कारनामा किया है। 20वें ओवर से पहले दीपेंद्र 15 गेंदों पर 28 बनाकर खेल रहे थे, नेपाल का स्कोर सात विकेट पर 174 रन था। लेकिन दीपेंद्र ने आखिरी ओवर में ऐसा तूफान मचा दिया कि स्कोर 200 के पार पहुंच गया। अपनी इस पारी में कुल मिलाकर उन्होंने 7 छकके लगाए और 3 चौके  लगाए इनमें से 6 छक्के वो आखिरी ओवर में थे जो लगातार उन्होंने छह गेंदों पर लगा दिए। और नेपाल का स्कोर सात विकेट पर 210 तक पहुंचा दिया। अब इस तरह दीपेंद्र सिंह एरी t-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ओवर में 6 छकके लगाए हैं।

 

Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20) युवराज और पोलार्ड की बराबरी की

इससे पहले सबसे पहला रिकॉर्ड T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के नाम है। जिन्होंने 2007 में T20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ यह कारनामा सबसे पहले किया था। फिर उसके बाद पोलार्ड ने, वेस्ट इंडीज के पोलार्ड ने यह कारनामा दूसरी बार किया जब श्रीलंका के खिलाफ 2021 में उन्होंने छह गेंदों पर छह लगाए थे।

“Dipendra Singh Airee” The new Sixer King in (T20)

 

और अब दीपेंद्र सिंह एरी तीसरे ऐसे विश्व क्रिकेट के बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया है हालांकि वनडे क्रिकेट में यह बहुत बार हो चुका है लेकिन T20 में सिर्फ तीन ही बार यह कारनामा हुआ है।

 

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version