Site icon khabarijunction

Elvish Yadav Money laundering case : Venom case के बाद अब ED ने कसा शिकंजा

Elvish Yadav Money laundering case 

Elvish Yadav और पुलिस की नजदीकियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं और वह पुलिस के आसपास नजर आ सकते हैं। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस बार यूट्यूबर फंस गए हैं। ईडी ने उनके खिलाफ मुकदमा भी कर दिया है जी हां यूट्यूबर एलविश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।कोबरा कांड (venom)  केस के बाद वह एक बार फिर हेडलाइंस में है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है।

आपको बता दें एलविश यादव से जुड़ा यह एक बड़ा अपडेट सामने आया है कोबरा कांड के बाद अब मनी लरिंग केस में उनका नाम सामने आया है ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

Elvish Yadav Money laundering case

 

Elvish Yadav Money laundering case फिलहाल है जमानत पर बाहर

दरअसल 17 मार्च को यूट्यूबर Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने कोब्रा कांड में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं लेकिन अब ईडी ने उन पर शिकंजा फिर से कसने की तैयारी की है वहीं एल्विश की ओर से मामले में अब तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है। जेल से बाहर आने के बाद एलविश ने खुद को बेकसूर बताया। उनका कहना है कि उनकी सक्सेस कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है इसलिए उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है।

आपको बता दें 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की थी इस केस में यूट्यूबर एलविश यादव भी आरोपी हैं। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था इसमें राहुल, टीटू नाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल है पुलिस को राहुल नाम के शख्स के पास से 20 एमएल जहर मिला था।

Elvish Yadav Money laundering case

 

Elvish Yadav Money laundering case एल्विश यादव ने आरोपों को कहा बेबुनियाद 

Elvish Yadav ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था ‘मैं सुबह उठा मैंने वीडियो में न्यूज़ देखी कि एलविश यादव नशीले पदार्थ बिजनेस में शामिल करते हैं वह अरेस्ट हो गए मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही है वह बेबुनियाद हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है’।

 

ये भी पढ़े :Panchayat Season 3 release date 2024 : Prime video पर Announce हुई रिलीज डेट

Elvish Yadav Money laundering case पुलिस ने लगाए थे एनडीपीएस एक्ट

हालांकि नोएडा पुलिस ने बड़े ही सख्त तरीके से Elvish Yadav को गिरफ्तार किया उन पर एनडीपीएस के कई एक्ट भी लगाए गए। मगर बाद में क्लेरिक मिस्टेक के चलते उन पर वह एक्ट की कुछ धाराएं बदली गई जिसके बाद उन्हें जमानत मिली। एलविश के जेल जाने से उनकी आर्मी बहुत सदमे में थी लगातार सबने जोर लगा दिया कि एलविश यादव बेकसूर है और उन्हें जेल से बाहर लाया जाए।

फिलहाल ईडी की छापेमारी के कारण एल्विश एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। एलविश यादव इन दिनों अपने म्यूजिक एल्बम को भी प्रमोट कर रहे और कई सारे प्रोजेक्ट्स में भी जुड़े हुए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि कब फिर से जेल जाएंगे एल्विश यादव?

Elvish Yadav Money laundering case कॉन्ट्रोवर्सी से है पुराना नाता

आपको बता दें एलविश यादव ने मशहूर यूट्यूबर आशिष चंचलानी और अमित बड़ाना से प्रेरित होकर 29 अप्रैल 2016 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया और वीडिओज़ बनाने लगे। बिग बॉस ओटीटी सीजन टू जीतकर वह रातों-रात स्टार बन गए बिग बॉस के बाद वह जनता के बीच ऐसे छाए कि उन्हें कई मशहूर एक्ट्रेसेस संग म्यूजिक वीडियोस में देखा गया शौहरत मिलते ही एलविश विवादों में आने लगे और बिग बॉस के बाद कई कंट्रोवर्सीज में उनका नाम आ चुका है।

Elvish Yadav Money laundering case

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version