Family Star Movie Collection
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म Family Star आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फ़िल्म एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसका निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है। हालांकि ये फ़िल्म भारत मे रिलीज होने से 1 दिन पहले यानी 4 अप्रैल को यूएस में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इस साल की तेलुगु सिनेमा की तरफ से वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। क्योंकि फिल्म को जो बॉक्स ऑफिस पर रिस्पांस मिला वो काफी शानदार है
Family Star Movie Collection की बात करे तो फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में आपको बता दें कि द फैमिली स्टार फिल्म जिसका बजट 50 करोड़ रुपए है, और इस फिल्म को दुनिया भर में 1800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म के फर्स्ट डे अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन के बारे में बात करे तो यह फ़िल्म फर्स्ट डे इंडिया में ₹11करोड़ 50 लाख का नेट कलेक्शन कर रही है ।
- First day (Family Star Movie collection) All India Net collection – ₹11.50 Cr
- First day (Family Star Movie Collection) All India Gross Collection – ₹13.60 Cr
- First day (Family Star Movie Collection) Overseas Gross Collection – ₹6.50 Cr
- First day (Family Star Movie Collection) Worldwide Collection- ₹20.10 Cr
Family Star Movie story
Family Star Movie Starcast
Family Star Movie के स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें मुख्य किरदार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने निभाया है। फ़िल्म में दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकि जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फ़िल्म का डायरेक्शन परसुराम ने किया है। फ़िल्म का लेखन परसुराम और वासु वर्मा ने मिलकर किया। इस फ़िल्म की एडिटिंग मार्त्तण्ड के वैंकटेश ने किया है। फ़िल्म में संगीत गोपी सुंदर ने दिया है।
Family Star Movie Review
फैमिली स्टार में हम सबको देखने को क्या मिलता है? एक चीज और आप लोग के स्टार्टिंग में ही क्लियर कर देना चाहता हूं जो भी लोग विजय देवरकोंडा के राउडी वाले अवतार के फैंस हैं। या इसके अलावा वो लोग चाहते हैं विजय दौरा कोंडा को थोड़ा ज्यादा प्यार में पड़ते हुए देखना तो यह फ़िल्म आप लोगो के लिए यह नहीं है ।क्योंकि यह फिल्म ना कहीं-कहीं ना गीता गोविंदम की याद दिलाती है।
इसके अलावा मोस्ट इंपोर्टेंट थिंग कहीं-कहीं विजय देवरकोंडा को देखने के बाद ऐसा फील हो रहा था कि यह सीन को अगर नानी सर प्ले कर रहे होते मतलब नेचुरल स्टार नानी सर प्ले कर रहे होते तो ये सारी सींस ना और भी बेटर तरीके से निखर कर आता। विजय देवरकोंडा की बात करते हैं तो उनपर राउडी गिरी वाला कैरेक्टर सूट करता है और देखकर ऐसा लगता है पर्सनली कि विजय देवरकोंडा को राउडी गिरी वाले ही टाइप से कैरेक्टर प्ले करनी चाहिए।
Trailer alert – Family Star
Releasing at INOX on April 5.
.
.
.#VijayDeverakonda #MrunalThakur #FamilyStar pic.twitter.com/kh7Z4GwkOI— INOX Movies (@INOXMovies) March 28, 2024