Site icon khabarijunction

Family Star Movie Collection करोड़ो की पटरी पर दौड़ चुकी है ये फ़िल्म

Family Star Movie Collection 

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म Family Star आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फ़िल्म एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसका निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है। हालांकि ये फ़िल्म भारत मे रिलीज होने से 1 दिन पहले यानी 4 अप्रैल को यूएस में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इस साल की तेलुगु सिनेमा की तरफ से वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। क्योंकि फिल्म को जो बॉक्स ऑफिस पर रिस्पांस मिला वो काफी शानदार है

Family Star Movie Collection की बात करे तो फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में आपको बता दें कि द फैमिली स्टार फिल्म जिसका बजट 50 करोड़ रुपए है, और इस फिल्म को दुनिया भर में 1800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म के फर्स्ट डे अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन के बारे में बात करे तो यह फ़िल्म फर्स्ट डे इंडिया में  ₹11करोड़ 50 लाख का नेट कलेक्शन कर रही है ।

 

 

 

 

Family Star Movie story

Family star Movie की कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार में, गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) अपने भाइयों, भाभी और उनके बच्चों के साथ रहकर परिवार की सभी जिम्मेदारियाँ लेता है। वह व्यक्तिगत सफलता की तलाश में डूबा हुआ है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध कर रही एक छात्रा इंदु ((मृणाल ठाकुर)) गोवर्धन के जीवन में प्रवेश करती है। फ़िल्म में दोनो हीरो हीरोइन चंचल नोक-झोंक और निर्विवाद केमिस्ट्री की झलक के साथ दोनों के बीच पनपते रोमांस का संकेत भी दिखाई देता है। मध्यम वर्ग का कमाने वाला होने के बावजूद, गोवर्धन एक अपनी गलतियों को सुधारने के प्रयास में जगपति बाबू के स्वामित्व वाली प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी में कार्य करता है।
Family Star Movie ( Vijay deverakonda) image source Instagram
गोवर्धन की जिंदगी में इंदु कैसे आई? इंदु ने गोवर्धन के परिवार को क्यों दुःख पहुँचाया? यह घटना उनके जीवन में कैसे फिट बैठती है? जब गोवर्धन एक प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जाता है, तो उसे वहां जाने के लिए किस बात ने प्रेरित किया? क्या संयुक्त राज्य अमेरिका में गोवर्धन और इंदु के बीच कोई विवाद उत्पन्न हुआ? क्या गोवर्धन ने उसे माफ कर दिया? यदि उसने ऐसा किया तो इसके क्या परिणाम हुए? क्या गोवर्धन ने अपनी गलतियाँ स्वीकार कीं, या उसने दूसरों को दोषी ठहराया? इन सवालों के बीच उनके परिवार ने किस तरह का समाधान हासिल किया? ये फ़ैमिली स्टार फ़िल्म की कहानी इन दोनों के इर्द गिर्द ही घूमती है।
ये भी पढ़े : Mirzapur season 3 का टीज़र आया, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

Family Star Movie Starcast

Family Star Movie के स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें मुख्य किरदार विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने निभाया है। फ़िल्म में दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकि जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फ़िल्म का डायरेक्शन परसुराम ने किया है। फ़िल्म का लेखन परसुराम और वासु वर्मा ने मिलकर किया। इस फ़िल्म की एडिटिंग मार्त्तण्ड के वैंकटेश ने किया है। फ़िल्म में संगीत गोपी सुंदर ने दिया है।

 

Family Star Movie Review 

 फैमिली स्टार में हम सबको देखने को क्या मिलता है? एक चीज और आप लोग के स्टार्टिंग में ही क्लियर कर देना चाहता हूं जो भी लोग विजय देवरकोंडा के राउडी वाले अवतार के फैंस हैं। या इसके अलावा वो लोग चाहते हैं विजय दौरा कोंडा को थोड़ा ज्यादा प्यार में पड़ते हुए देखना तो यह फ़िल्म आप लोगो के लिए यह नहीं है ।क्योंकि यह फिल्म ना कहीं-कहीं ना गीता गोविंदम की याद दिलाती है।

इसके अलावा मोस्ट इंपोर्टेंट थिंग कहीं-कहीं विजय देवरकोंडा को देखने के बाद ऐसा फील हो रहा था कि यह सीन को अगर नानी सर प्ले कर रहे होते मतलब नेचुरल स्टार नानी सर प्ले कर रहे होते तो ये सारी सींस ना और भी बेटर तरीके से निखर कर आता। विजय देवरकोंडा की बात करते हैं तो उनपर राउडी गिरी वाला कैरेक्टर सूट करता है और देखकर ऐसा लगता है पर्सनली कि विजय देवरकोंडा को राउडी गिरी वाले ही टाइप से कैरेक्टर प्ले करनी चाहिए।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version