Site icon khabarijunction

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus पे मिल रही है 89% कि छूट, आज ही करे ऑर्डर

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus पर डिस्काउंट

Fireboltt स्मार्ट वाच निर्माता कंपनी ने अपने चर्चित स्मार्ट वाच Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus पर 89% का डिस्काउंट दे रही है। Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus स्मार्टवॉच की भारत में कीमत ₹999 है।  आप इस वाच को सबसे कम कीमत ₹999 में Myntra से ले सकते है और ₹1099 में यह वाच Flipkart में भी उपलब्ध है।

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus 

 

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus design and build

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus के अगर डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो ये वॉच काफी लाइटवेट स्मार्टवॉच  है यहां पर आपको जो बिल्ड क्वालिटी मिलती है वो प्लास्टिक की मिलती है लेकिन जो प्रोफाइल है इस वॉच का वो काफी स्लिम सा है तो काफी लाइट वेट है और पहनने मे काफी कंफर्टेबल है। उसके अलावा इस वॉच की ओवरव्यू की बात करे तो सबसे पहले 1.83 जिसका डिस्प्ले है।

उसके अलावा यहां पर आपको एक क्राउन मिलता है लेकिन ये जो है बटन की तरह काम करता है पीछे की तरफ यहां पर इसके जो सेंसर हैं जो हार्ट  सेंसर ,spo2 सेंसर देखने को मिलते है। और 2 सेंसर चार्जिंग पॉइंट्स आपको देखने को मिल जाएंगे।

और उसके अलावा यहां पर स्ट्रैप्स की  बात करे तो स्ट्रैप्स आपको यहां पर सिलिकॉन स्ट्रैप्स देखने को मिलते हैं लेकिन स्ट्रैप्स की क्वालिटी प्राइस के हिसाब से यहां पर ठीक ठाक है और ये जो स्ट्रैप्स हैं रिप्लेसेबल स्टेप्स हैं तो किसी भी 22 वाले स्ट्रैप  से आप इसको रिप्लेस कर सकते है

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus display

Fire-Boltt Ninja Calling Pro Plus की अगर डिस्प्ले की बात करे तो आपको यहाँ पर 1.83 inches का कलर IPS डिस्प्ले आपको देखने को मिलता है , इसके अलावा यहां पर जो ऊपर की तरफ जो ग्लास है वो यहां पर आपको 3D कर्व गिलास देखने को मिलता है 240×284 पिक्सेल्स का रेसोल्यूशन है जिसकी PPI क्षमा5 217 ppi है। इस वाच में आपको 500 nits की ब्राइटनेस है ब्राइटनेस बहुत  सही से विसिबल है, आउटडोर में भी यहां पर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus

 

Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus Features

Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus में आपको 120 स्पोर्ट मोड्स, AI वौइस् अस्सिस्टेंट,इनबिल्ट गेम्स, कैमरा कंट्रोल,फीमेल हैल्थट्रैकर जैसे एक्स्ट्रा फ़ीचर्स मिलते है। यह डिवाइस स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और वेदर अपडेट जैसी सुविधाएँ देता है।Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus में इनबिल्ट गेम्स का भी विकल्प मिलता हैं । इसके अलावा इसे IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिली हुई है।

स्मार्टवॉच के नॉर्मल यूज के दौरान यूजर्स को 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। Fire- Boltt Ninja Calling Pro Plus को एक बार चार्ज करने पर कंपनी ने 15 दिनों का स्टैंडबाय देने का भी दावा किया गया है।

 

 

 

ये भी पढ़े : Realme P1 Pro 5G Price in India : Price, Specifications & other details

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version