Site icon khabarijunction

Gautam Gambhir Total Net Worth 2024

Gautam Gambhir Total Net Worth 2024

टीम इंडिया के होने वाले नए कोच Gautam Gambhir की कुल नेटवर्थ सामने आई है। जानिए कितनी है उनकी कुल कमाई क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है गौतम गंभीर की कुल कमाई के बारे में जी हां गौतम गंभीर जो कि टीम इंडिया के कोच बनने वाले हैं उनके बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है कि वह कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। कहां-कहां उनकी प्रॉपर्टीज हैं कैसे वो इतनी कमाई करते हैं।

तो एक-एक करके हम आपको गंभीर के बारे में ये सारी डिटेल्स बताता हूं तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद रह चुके गौतम गंभीर की कुल नेटवर्क 205 करोड़ है इस बिजनेस में गंभीर की कितनी साझेदारी है इसके बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन गंभीर के पिता का दिल्ली में बड़ा टेक्सटाइल बिजनेस है गंभीर ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है और यहां से भी बहुत कमाई की है।

Gautam Gambhir

 

Gautam Gambhir एक सीजन के लेते है इतने पैसे

साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद Gautam Gambhir ने राजनीति में भी कदम रखा। एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर एक साल में लगभग ₹12.5 करोड़ कमाते हैं। वहीं उनकी पत्नी भी लगभग ₹6 लाख कमा लेती हैं। वो पिछले लोकसभा चुनावों में दिल्ली के सबसे अमीर उम्मीदवार थे वहीं गौतम गंभीर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी क्रिकेट कमेंट्री है। केकेआर का मेंटर बनने से पहले वो आईपीएल और बाकी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में कमेंट्री करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर आईपीएल के एक सीजन के लिए लगभग ₹3 करोड़ लेते थे।

Gautam Gambhir with his family 

 

वहीं गंभीर अब मेंटर के तौर पर केकेआर के साथ जुड़ गए हैं। अब वो केकेआर से कितनी सैलरी लेते हैं यह साफ तो नहीं है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि एक सीजन के लगभग ₹25 करोड़ मिलते हैं जी हां ₹25 करोड़ इसके अलावा उनके नाम ओल्ड राजेंद्र नगर और करोल बाग में भी ₹1 करोड़ की प्रॉपर्टी है गंभीर कई एड्स कैंपेन भी करते हैं वो क्रिक प्ले फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म रेडक्लिफ लैंस जैसे ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट करके बहुत पैसा कमाते हैं।

Gautam Gambhir

 

ये भी पढ़े :Hardik Pandya Net Worth 2024 : Natasha को Divorce में देंगे 70 Percent Property?

Gautam Gambhir एनजीओ भी चलाते है

वहीं अगर Gautam Gambhir की गाड़ियों की बात की जाए तो लग्जरी गाड़ियां हैं उनके पास जिसमें audi q5 है bmw530d, Toyota corrola, Mahindra Bolero stinger है। गंभीर जितनी कमाई करते है उससे ज्यादा समाज सेवा भी करते है दिल्ली में गौतम एक जन रसोई चलाते है जिसमें वो बच्चों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं। इसके अलावा गंभीर सुखमा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का भी सारा खर्चा उठाते हैं।

Gautam Gambhir house

 

गंभीर गौतम गंभीर फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं जो गरीब और अनाथ बच्चों की मदद करता है यानी कि लग्जरी लाइफ है अच्छी खासी लाइफ है बढ़िया कमाई है 200 करोड़ से ऊपर की संपत्ति है बहुत सारी जगहों पर प्रॉपर्टीज हैं लग्जरी गाड़ियां हैं।

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version