Gullak 4 web series review : घर घर की कहानी बयां करती है ये वेब सीरीज

Gullak 4 web series review

कुछ शो हमारे लिए सिर्फ शो नहीं होते वो अब लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं। वैसे ही जैसे कि एक छोटी सी गुल्लक मिडिल क्लास फैमिली के लिए उम्मीद होती है ओटीटी के अकेलेपन में जैसे परिवार ने कोई दस्तक दी हो टीवीएफ ने रिश्तो की प्यारी Gullak 4 खोली है। राइटर नए हैं और डायरेक्टर भी लेकिन एहसास बिल्कुल वैसा ही है। दिल से बनी यह कहानी दिल को छू जाती है।

इस सीरीज के सिर्फ पांच एपिसोड हैं मिश्रा परिवार में अब क्या नया बवाल होगा बिट्टू की मां किस बात पर बवाल मचाएंगे और पांच एपिसोड की ये कहानी इस बार क्या सिखा जाएगी। आइए अपने आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने की कोशिश करते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

 

Gullak 4 Web Series की कहानी

Gullak 4 रिलीज हो गया है सोनी लीव पर स्ट्रीम कर रहा है। हिंदुस्तान की मिडिल क्लास की कहानी इस बार कितना हंसाने वाली है और क्या सिखाने वाली है ओवरऑल ये सीरीज कैसी है इस पर एक नजर डालते हैं। इस बार की गुल्लक की कहानी जिंदगी की तरह आगे बढ़ती है और काफी धीमी रफ्तार से बढ़ती है कोई जल्दबाजी नहीं, लेकिन कई जरूरी बताती हुई समझाती हुई आपसे धीरे से कुछ कहती है।

Gullak 4 web series review : घर घर की कहानी बयां करती है ये वेब सीरीज
Gullak 4 web series review

 

मिश्रा जी का घर संकट में है कारण बताओ का सरकारी नोटिस आ गया है लेकिन वो सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं है। शांति मिश्रा यानी कि मम्मी जी तमाम मुश्किलों के बावजूद मजबूती से घर संभाल रही है। अनू का बॉस उसे परेशान कर रहा है लेकिन अब अगर व इंजीनियर नहीं बन पाया तो उसे एमआर की नौकरी करनी पड़ेगी। अमन जर्नलिस्ट बनना चाहता है मिश्रा जी का छोटा बेटा भी बड़ा हो रहा है और उसके साथ भी वही हो रहा है।

कि जो इस उम्र में लगभग हर युवा के साथ होता है ऐसे में गलतियां तो होंगी ही और अगर होंगी तो उसे संभालने के लिए मम्मी पापा भी ध्यान दे रहे हैं और हां बिट्टू की मम्मी की कड़ी निगरानी है बिल्कुल सीसीटीवी की तरह इस बार कहानी फिर से जिंदगी के कुछ नए सबक सिखाएगी।

 

;

 

Gullak 4 Web Series की कास्ट

Gullak 4 का डायरेक्शन कैसा है इस पर एक नजर डालते हैं और राइटिंग कैसी है। टीवीएफ सीरीज का सबसे बड़ा हीरो उसका राइटिंग और डायरेक्शन होता है यहां भी हीरो वही है इस बार डायरेक्टर राइटर की जोड़ी नहीं है। विदत त्रिपाठी ने लिखा है और श्रेयांस पांडे ने डायरेक्ट किया है। श्रियांश इस सीजन के क्रिएटर हैं और उन्होंने कमाल का काम किया है। उन्हें अच्छे से पता है कि ऑडियंस की नब्ज को कैसे छूना है और कहां और कितना छूना है।

हर सीन पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है कहानी कहने का उनका अंदाज कमाल का है ऐसा लगा ही नहीं कि यह सीजन गुल्लक के पिछले बाकी सीजन से किसी भी तरह से कम था उन्होंने फिर से दिखा दिया कि अच्छी कहानियां कहने के लिए कहानी होनी चाहिए बड़ा बजट नहीं, महंगे कपड़े नहीं, महंगे सुपरस्टार नहीं महंगा लोकेशन नहीं।

 

 

ये भी पढ़े :Ramoji Rao Net Worth 2024 : अरबों की संपति छोड़ दुनिया को कहा अलविदा

 

Gullak 4 Web Series के एक्टर्स ने कमाल कर दिया

एक्टिंग की बात करे तो Gullak 4 के किरदार अपने से लगते हैं और कहीं ना कहीं इसके पीछे एक्टर्स की मेहनत है। जो हमें एक पल को भी ये महसूस नहीं होने देती कि पर्दे पर कोई नाटक चल रहा है। मिश्रा जी यानी हमारे जमील खान कमाल के एक्टर है और यहां उन्होंने एक पिता के गुस्से उसकी बेबसी की कमाल के अंदाज में पेश किया है। आपको उनमें अपने पिता नजर आएंगे, मिश्रा जी की पत्नी शांति मिश्रा यानी गीतांजली कुलकर्णी की एक्टिंग इतनी परफेक्ट है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको उनमें एक मिडिल क्लास होममेकर की झलक ना दिखे। उनका काम कमाल का है।

Gullak 4 web series review : घर घर की कहानी बयां करती है ये वेब सीरीज
Gullak 4 web series review

 

बड़े बेटे अनु यानी वैभव राज गुप्ता ने अपने रोल के साथ जस्टिस किया है नौकरी का प्रेशर बॉस की डांट और घरवालों की तरफ से कुछ करने का प्रेशर वैभ ने इस किरदार को कमाल के अंदाज में निभाया है।

अमन मिश्रा यानी हर्ष मायर पर इस बार ज्यादा जिम्मेदारी थी कहानी उन्हीं के इर्दगिर्द घूमती है और उन्हें देखकर आपको अपनी जवानी के दिन जरूर याद आ जाएंगे। उनके मासूमियत दिल को जीतती है। बिट्टू की मां यानी सुनीता राजवा ने फिर से दिल जीत लिया है वो ना हो तो गुल्लक भी इतनी खनक नहीं होती जितनी की है उन्हें देखकर आपको अपने मोहल्ले की कई आंटियां याद आ जाएंगी।

 

Gullak 4 Web Series देखनी चाहिए या नहीं

Gullak 4 वेब सीरीज परिवार के लिए है, हर उम्र के लिए है मिश्रा परिवार हमारे लिए नया नहीं है तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और इस बार भी परिवार दिल जीत लेता है  जब परिवार का बेटा बड़ा होता है तो क्या होता है क्या गलतियां कर सकता है उससे कैसे निपटा जा सकता है। इसकी कहानी को बहुत ही सधे हुए तरीके से दिखाया गया है।

Gullak 4 web series review : घर घर की कहानी बयां करती है ये वेब सीरीज
Gullak 4 web series review

 

एक मिडिल क्लास परिवार में बड़ा होना कैसा होता है अगर आप मिडिल क्लास परिवार में पहले बड़े हैं तो आप इस सीरीज से जरूर रिलेट कर पाएंगे। आप एक बार ये सीरीज देखना शुरू करेंगे तो आप इसे पूरा देखकर ही उठेंगे और फिर आपको लगेगा अरे ये तो खत्म हो गया अभी तो शुरू हुआ था बहुत मजा आया, बहुत कुछ सिखाती है और इस तरह से कि सीधे दिल तक पहुंचती है।

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment