Hardik Pandya Net Worth 2024 : Natasha को Divorce में देंगे 70 Percent Property?

Hardik Pandya Net Worth 2024

Hardik Pandya की नेट वर्थ कितनी है? और वह साल में कितनी कमाई करते हैं? आपको बता दें कि इस वक्त वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कैप्टन थे, और इंडियन क्रिकेट टीम के को कैप्टन है। हार्दिक पांड्या की मेजर कमाई क्रिकेट और एड्स से आती है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ ₹91 करोड़ है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि हार्दिक हर महीने करीब 1 से 2 करोड़ रुप की कमाई करते हैं। इसके अलावा उनका बीसीसीआई के साथ भी कांट्रैक्ट है जो उन्हें हर साल ₹5 करोड़ का पेमेंट देता है।

साल 2022 में जब हार्दिक गुजरात के कैप्टन बने थे तो उनको करीब ₹15 करोड़ में खरीदा गया था साल 2024 में जब मुंबई इंडियंस आए तो भी मुकेश अंबानी ने उनको इतने ही पैसे ऑफर किए थे हार्दिक पांड्या कई एप्स के ब्रांड एंडोर्समेंट से लगभग 55 से 60 लाख की कमाई करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now
Hardik Pandya Net Worth 2024 : Natasha को Divorce में देंगे 70 Percent Property?
Hardik Pandya Net Worth 2024

Hardik Pandya और नताशा की शादी में आई दरार

 Hardik Pandya और नताशा की शादी में आई दरार की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से ही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के चलते ट्रोल हो रहे थे। तो वहीं अब क्रिकेटर की निजी जिंदगी भी विवादों की चपेट में है बीते हफ्ते यह खबरें आई कि हार्दिक और उनके एक्ट्रेस वाइफ नताशा की शादी ऑलमोस्ट टूटने के कगार पर है।

महज 4 साल में नताशा और हार्दिक के अलगाव की खबरों ने चौका डाला जिसके बाद से हार्दिक लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और अब इसी सोशल मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर नताशा और हार्दिक अलग होते हैं तो यह तलाक हार्दिक के लिए महंगा नहीं बल्कि बहुत महंगा साबित होगा।

Hardik Pandya Net Worth 2024 : Natasha को Divorce में देंगे 70 Percent Property?
Hardik Pandya Net Worth 2024

 

Hardik Pandya अगर हुआ तलाक़ तो देना होगा 70 फीसदी हिस्सा

तलाक की सूरत में Hardik Pandya की प्रॉपर्टी का 70 परसेंट हिस्सा नताशा स्टैनकोविक को बतौर एलुमनी को मिलेगा। जी हां सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को अपनी प्रॉपर्टी का 70 फीसदी हिस्सा देना होगा। हार्दिक और नताशा की शादी टूटने की खबरों ने तूल पकड़ लिया और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

वहीं कई यूजर्स इस बात पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं कि तलाक की सूरत में हार्दिक को अपनी मेहनत की कमाई का इतना बड़ा हिस्सा बीवी को देना पड़ेगा एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा हार्दिक पांड्या के नेटवर्थ 165 करोड़ है और वह अपनी नेटवर्थ का 70 फीदी देने के लिए तैयार हैं क्योंकि अब नताशा हार्दिक पांड्या से तलाक चाहती हैं हमारे समाज में हमेशा की तरह पुरुषों के लिए कुछ नियम है।

अतीत वाली लड़की से कभी शादी ना करें एक यूजर ने तो नताशा को ट्रोल करते हुए उन पर हार्दिक को धोखा देने का इल्जाम लगा दिया उस यूजर ने लिखा नताशा को हार्दिक पांड्या की 70 फीदी प्रॉपर्टी मिलेगी जबकि हार्दिक से शादी के बाद भी नताशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी से मिलती रहती थी। कभी किसी विदेशी महिला पर ट्रस्ट नहीं करो बता दें जहां कुछ यूजर्स इस पूरे मसले में नताशा को गोल्ड डिगर बता रहे हैं।

Hardik Pandya Net Worth 2024 : Natasha को Divorce में देंगे 70 Percent Property?
Hardik Pandya Net Worth 2024

 

ये भी पढ़े : Dinesh Karthik Retirement : 16 साल के IPL करियर से लिया संन्यास

 

Hardik Pandya का चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Hardik Pandya का एक्स्ट्रा मेरिटेल अफेयर इस शादी के टूटने की वजह है। गौरतलब है कि नताशा स्टन कोविक और हार्दिक पंड्या आखिरी बार वैलेंटाइन डे के मौके पर एक साथ दिखे इसके बाद से दोनों ना तो साथ नजर आए। और ना ही नताशा हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची।

नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई मीडिया पोस्ट नहीं शेयर की नताशा ने अपनी  प्रोफाइल के बायो से अपना नाम नताशा स्टैन कोविक पांड्या भी डिलीट कर दिया इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने हार्दिक के साथ अपनी रिसेंट तस्वीरें रिमूव कर दी है जिसके बाद से यह खबर जंगल की आग की तरह फैल रही थी कि दोनों की शादी में सब कुछ ठीक नहीं है।

 

;

 

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment