Hardik Pandya Troll
Hardik Pandya जिस स्तर पर ट्रोल हो रहे है, जिस स्तर पर उन्हें क्रिटिसाइज किया जा रहा है या जिस तरह का बिहेवियर मैदान में उनके साथ हो रहा है अब वह शायद थोड़ा ज्यादा हो रहा है। ट्रोलिंग का क्या एक दायरा नहीं होना चाहिए? यह सवाल उठा रहा है कि हार्दिक ने जो किया, जो अकड़ उनकी दिख रही थी अब उनके चेहरे की मायूसी कई लोगों को परेशान करने लगी है और तमाम लोग यह कह रहे हैं कि हां ठीक है हम हार्दिक को नापसंद करते थे लेकिन अब ज्यादा हो रहा है।
उनके परिवार के फोटोस पर कमेंट्स ज्यादा हो रहे हैं। मैदान पर जब वह आते हैं तो दर्शकों द्वारा नेगेटिव कमेंट्स होते है उसको देखकर उसको सुनकर जो चेहरा बन रहा है वह थोड़ा परेशान करने वाला है।
Hardik Pandya Troll क्या कहा इन सीनियर खिलाड़ियों ने
हर्षा भोगले, आर अश्विन, वीरेंद्र सहवाग और तमाम सीनियर खिलाड़ियों ने यह सवाल उठाया है। वह कहते हैं कि क्या Hardik Pandya को क्रिटिसाइज करते वक्त आप भूल गए हैं कि “आईपीएल इज नॉट द एंड ऑफ द वर्ल्ड” इसके आगे भी दुनिया है हो सकता है आप हार्दिक पांड्या दी पर्सन को पसंद ना करते हो, लेकिन आप हार्दिक पांड्या द क्रिकेटर को पसंद करते हो। लेक़िन आप क्यों भूल रहे हैं कि मई जून के महीने में यही हार्दिक को आपको सपोर्ट करना है ऐसे में ट्रोलिंग की एक सीमा होनी चाहिए।
मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा तक को एहसास हो गया। जब कल राजस्थान के साथ मैच में फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा बाउंड्री लाइन पे खड़े थे दर्शकों ने हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि फिर रोहित ने इशारे से कहा कि अब थोड़ा शांत हो जाओ थम जाओ ये थोड़ा ज्यादा हो रहा है।
Hardik Pandya Troll रवि शास्त्री और हर्षा भोगले ने कही ये बात
रवि शास्त्री भी कह रहे हैं कि कैप्टन सी का विवाद बेहतर तरीके से हैंडल हो सकता था। बहुत सारी टीमों ने कप्तान बदले हैं लेकिन जिस तरह से मुंबई इंडियंस ने एक तरफा फैसला लिया, जिस तरह से रोहित शर्मा को हटाकर Hardik Pandya को कैप्टन सी दी और सारा खेल पैसों का दिखा दिया। अगर इसे बेहतर तरीके से डील किया गया होता तो शायद यह कहानी अलग होती।
हर्षा भोगले कहना है कि आप अपने आपको हार्दिक की जगह रख कर देखिए आप यह सोचिए कि आप एक कंपनी में काम करते हैं बड़ी कंपनी में उस कंपनी में आपको प्रमोशन नहीं मिल रहा किसी और कंपनी ने आपको बुलाया सम्मान दिया,पद दिया, पैसा दिया भले वोह छोटी कंपनी थी।
आपने उस कंपनी को बड़ा किया, वहां से वह कंपनी बड़ी हुई आप वापस लौटे आपकी बड़ी कंपनी ने फिर बुला लिया कि अब आप सीओ बनकर आ जाइए आप एक एंप्लॉई से सीईओ बन सकते हैं क्या आप मना करेंगे? अगर आप नहीं मना करेंगे तो यह उम्मीद आप हार्दिक पांड्या से कैसे कर सकते हैं उनका इसमें क्या कसूर है?
ये भी पढ़े : Mayank Yadav कौन है? अपनी स्पीड से मचाया IPL 2024 में कोहराम
Hardik Pandya Troll चेहरे का बदल गया है रंग
Hardik Pandya का वो गुरूर ,हार्दिक पांड्या का वो घमंड हार्दिक पांड्या के चेहरे पर जो एक एरोगेंस आता था, अब वह बदल गया है। हार्दिक पांड्या अब उस तरह से नजर नहीं आ रहे हैं वो अपने गलतियों से सीख रहे हैं चाहे फैंस की ट्रोलिंग या बू करने के बाद ही लेकिन हम सबको भी यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस चीज को हम नापसंद कर रहे थे।
कहीं वही हम भी तो नहीं कर रहे और किसी इंसान को परेशान करना और फिर किसी की मेंटल हेल्थ या फैमिली तक जाकर डिस्टर्ब करना वो थोड़ा ज्यादा हो जाता है। इसीलिए सवाल उठ रहे हैं कि शायद अब क्राउड को भी समझना चाहिए कि आप रोहित रोहित पसंद कीजिए, रोहित डिजर्व करते हैं। लेकिन परेशान करते-करते इतना मत कीजिए कि कोई इंसान बिल्कुल ही टूट जाए।
IPL 2024: Actor Sonu Sood slams online trolls and fans booing Hardik Pandya https://t.co/46Oi5yCwoa
— All Things Cricket (@Cricket_Things) March 30, 2024