Heeramandi breaks record on Netflix
संजय लीला भंसाली की सीरीज Heeramandi द डायमंड बाज़ार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। क्रिटिक्स और दर्शकों दोनो से ही मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है बावजूद इसके शो को पब्लिक देख रही है। नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जानेवाले टॉप 10 नॉन इंग्लिश की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में Heeramandi दूसरे नम्बर पर रही। इस सिरीज़ को 4.5 मिलियन मतलब 45 लाख बार देखा गया है । जनता ने इस शो को देखने के लिए 33 मिलियन मतलब 3.3 कऱोड घंटे खर्च किये।
संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी द डायमंड बाजार डी में कुल आठ एपिसोड हैं। इसका कुल रन टाइम 7 घंटे 19 मिनट है। भंसाली की यह सीरीज सिर्फ स्पेनिश क्राइम थ्रिलर द असुंता केस से पीछे रह गई इस मिनी सीरीज ने अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर 12 करोड़ मतलब 1.2 मिलियन व्यूज हासिल किए।
अमूनन नेटफ्लिक्स का हर शो पहले हफ्ते से ज्यादा दूसरे हफ्ते में व्यूज लाता है। तो उम्मीद की जा रही है कि Heeramandi को भी इसका फायदा मिलेगा। हीरामण्डी ने व्यूअरशिप के मामले में कपिल शो को पीछे छोड़ दिया है।
Heeramandi breaks record on Netflix कपिल के शो को पीछे छोड़ा
कपिल का शो अप्रैल के पहले हफ्ते में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख व्यूज के साथ तीसरे नंबर पर रहा था। छठे हफ्ते में इस शो की व्यूअरशिप गिरकर 1 मिलियन यानी 10 लाख पहुंच गई। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स में कपिल शर्मा का शो ही नहीं, बल्कि व्यूज के मामले में Heeramandi ने पहले हफ्ते में कई इंटरनेशनल शोज को भी पछाड़ दिया है।
इसमें सुपर सेक्स 32 लाख व्यूज, द किलर पैराडॉक्स 31 लाख व्यूज, और गंग सेयोंग क्रीचर 30 लाख व्यूज का नाम शामिल है। इसके अलावा हीरा मंडी ने नेटफ्लिक्स के दो नए इंगलिश शोज रिप्ली 23 लाख और बेबी रेंडियर 26 लाख को भी व्यूज के मामले में बड़े मार्जिन से पछाड़ा है।
ये भी पढ़े : Met Gala 2024 Isha Ambani beautiful Saree Gown : साड़ी को बनाने में लग गए इतने हज़ार घंटे
Heeramandi breaks record on Netflix संजय लीला भंसाली को लगे 14 साल
संजय लीला भंसाली की इस सीरीज Heeramandi में मनीषा कोयराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्डा, शेखर सुमन, अध्य्यन सुमन, ताहा शाह और शर्मन सहगल जैसे एक्टर्स ने काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज को बनाने में करीब ₹200 करोड़ लागत आई है।
हीरामंडी को संजय लीला भंसाली अपने करियर का ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं वो पिछले 14 साल से इस पर मेहनत कर रहे थे जो अब जाकर साकार हो पाया है।
Heeramandi breaks record on Netflix आखिर क्या है हीरामण्डी का इतिहास
संजय लीला भंसाली की फिल्में उनका काम और उनकी लगन को बखूबी दर्शाती हैं। जिस फिल्म के साथ संजय लीला भंसाली का नाम जुड़ जाए उस फिल्म को बड़ा और शानदार बनाने की जिम्मेदारी भी मेकर्स के साथ जुड़ जाती है। अपने प्रोजेक्ट पर बारीकी के साथ काम करना कोई संजय लीला भंसाली साहब से सीखे फिर चाहे वह सितारों का पहनावा हो या फिर फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार किए गए बड़े-बड़े आलीशान सेट्स।
Heeramandi तवाईफों के दुनिया में मशहूर हुआ करती थी। फिलहाल यह पाकिस्तान के लाहौर में पड़ता है। हालांकि बंटवारे से पहले इस कोठे पर हुए प्यार धोखा और राजनीति के किस्से आज भी मशहूर हैं। हीरा मंडी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिलाएं रहा करती थी। यहां अफगानिस्तान से लेकर उज्बेकिस्तान तक की महिलाएं आकर रहती थी हालांकि वो दौरा ऐसा था कि तवायफ शब्द को गंदा नहीं माना जाता था और ना ही इसे गंदी निगाहों से देखा जाता था।
मुगल काल में हीरा मंडी में रहने वाली महिलाएं नृत्य कला संस्कृति और संगीत से काफी जुड़ा हुआ रहती थी और वो सिर्फ राजा महाराजाओं के सामने ही अपनी कला का प्रदर्शन किया करती थी लेकिन धीरे-धीरे वक्त ने करवट बदली और मुगल के बाद हीरा मंडी पर विदेशियों का राज शुरू हुआ विदेशियों के राज में हीरा मंडी की चमक फीकी पड़ने लगी इन लोगों ने हीरा मंडी का मतलब ही बदल कर रख दिया।
विदेशियों ने वहां रहने वाली महिलाओं को वेश्या का नाम दे दिया हीरा मंडी अब पहले की तरह शाही मोहल्ला नहीं रहा। इसकी चमक वक्त के साथ-साथ गायब हो गए अब दिन में यह आम बाजार तो हुआ करता है एकदम रोजाना की तरह जहां लोग अपनी जरूरत की चीजें खरीदता है। लेकिन ढलती शाम के साथ-साथ यह नजारा पूरी तरीके से बदल जाता है। यह एरिया रेड लाइट एरिया में बदल जाता है और आज ये पूरी तरीके से रेड लाइट एरिया ही माना जाता है।
‘HEERAMANDI’ EMERGES HIGHEST-VIEWED INDIAN SERIES GLOBALLY… #SanjayLeelaBhansali’s debut web show #HeeramandiTheDiamondBazaar on #Netflix is breaking all records… Bhansali’s treat to the world audience emerges as the highest-viewed #Indian series globally.
Remarkably,… pic.twitter.com/8nMfD29IQc
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2024