तगड़ी पावर के साथ Hero Maverick 440 दे रहा बवाल माइलेज,आइये जाने

Hero Maverick 440: 

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी 440cc इंजन वाली दमदार Hero Mavrick 440 को लॉन्च कर दिया है।अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो थोड़ा हट के रहते हैं और अपनी राह खुद बनाते हैं तो आपके लिए ये बाइक कमाल की होने वाली है।  यह मोटरसाइकिल एक नियो रेट्रो लुक में आती हैं। इस बाइक का जो डिजाइन है बीते साल हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में लॉन्च की गई X440 पर बेस्ड है। यह बाइक हीरो की फ्लैगशिप बाइक शोरूम ‘Premia’ से बेची जाएगी. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के बीच संयुक्त रूप से तैयार की गई Hero Mavrick 440  बाइक का उत्पादन राजस्थान में हीरो मोटोकॉर्प की नीमराना प्लांट से किया जा रहा है. हीरो इस बाइक की बुकिंग फरवरी में शुरू करने वाली है। हीरो की यह बाइक एक बड़ी फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक डिजाइन में पेश की गई है.

Hero Maverick 440 look
Hero Maverick 440 look

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Hero Maverick 440 Features:

Hero Maverick 440 cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है जो 6000 आरपीएम पर 27bhp की शक्ति के साथ 36 nm का टॉर्क पैदा करता है। यहां पर रेगुलर टेलीस्कोपिक फोक्स मिलते हैं 43mm के ये एक मेजर डिफरेंस है उसके अलावा अगर इसके व्हील्स की बात करे तो इसमें 17 इंच के व्हील्स यूज़ किए गए हैं। पीछे की सस्पेंशन की बात करे तो इसमे Hydraulic Rear twin shox swingarm mount दिया गया है। ब्रैकिंग सिस्टम में dual channel ABS है आगे में फ्रण्ट ब्रेक का साइज 320 mm है, और रियर ब्रेक का साइज 240mm है। इसके कर्ब वेट की बात करे तो इसका वजन 191 किलोग्राम है ,सीट की ऊंचाई 803 mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस आपको 175 mm की मिलती है अगर इस मोटरसाइकिल की लंबाई की बात करे तो इसकी लंबाई 2100 mm है। व्हील बेस 1388 mm का है और चेसिस टाइप trellis फ्रेम से बनी हुई है। मोटरसाइकिल के डिस्प्ले में इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,ओडोमीटर, स्पीडोमीटर पूरी तरह से डिजिटल है। Hero Maverick 440 की बैटरी 12v-8ah के साथ आती है। हेडलाइट टाइप, ब्रेक टेल लाइट और टर्न सिग्नल फुल एलईडी है।

Hero Maverick 440 mileage:

440 सीसी का इंजन दिया गया है मतलब इसका सीधा कंपटीशन रॉयल एन्फील्ड क्लासिक की तरफ java2 की तरफ और honda की जो हाइनेस आती है तो यहां पे आपको 36 न्यूट मीटर का टॉर्क मिलता है वहीं बाकी सारी गाड़ियों में टॉर्क 30 न्यूटन मीटर से नीचे का है सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन मिल जाएगा स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ जो दूसरी गाड़ियों में कुछ कुछ में है कुछ कुछ में नहीं है।इसका फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है और 400सीसी इंजन होने के बाद भी Hero Maverick 440 mileage देती है 32.52kmpl का जो कि काफी किफायती है

Hero Maverick 440 mileage
Hero Maverick 440 mileage

 

Hero Maverick 440 engine:

Hero Maverick 440 ने हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसमें माइनर बदलाव किए गए हैं। इसमे जो टार्क फिगर है वो हार्ले डेविडसन x440 से 2 nm कम है हार्ले डेविडसन में 38Nm का टॉर्क मिलता है वही maverick में 36Nm का टॉर्क मिलता है 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27BHP की पावर और 36NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।

 

 

Hero Maverick 440 engine
Hero Maverick 440 engine

 

Hero Maverick 440 price:

Hero Maverick 440 की ऑफिशियल प्राइस कंपनी ने बता दी हैजिसका आप इंतजार इतने लंबे समय से कर रहे थे तो इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस जो रखी गई है उसकी कीमत ₹1,99,000 है मिडिल वैरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस ₹ 2,14,000 रखी गई है और सबसे टॉप मॉडल की प्राइस ₹ 2,24,000 रखी गई है। इसकी प्री बुकिंग 5000 ₹ से शुरू की जाएगी और इसकी डिलीवरी 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। यह 5 कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी Arctic White, Fearless Red, Celestial Blue, Phantom Black, and Enigma Black

ऐसे ही ताज़ातरीन न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट khabarijunction.com पर विजिट करें।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment