Site icon khabarijunction

Iconic Singer Usha Uthup के दूसरे पति की 78 वर्ष की उम्र में Cardiac Arrest से हुई मौत

Iconic Singer Usha Uthup 2nd husband Jani Chako passes away

मशहूर सिंगर Usha Uthup के घर में मातम, जी हां घर में बैठे-बैठे चल बसे सिंगर के पति, टीवी देखते वक्त आया हार्ट अटैक 78 साल की उम्र में हुआ निधन। मंगलवार सुबह ही बॉलीवुड से एक दुख भरी खबर सामने आई है।मशहूर और दिग्गज सिंगर उषा उत्थुप के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है आखिर सिंगर के पति जानी चाको का निधन जो हो गया है।

78 साल की उम्र में जानी दुनिया छोड़कर चले गए हैं, वह भी अचानक। जी हां उषा के पति का निधन उस वक्त हुआ जब वह अपने घर में बैठकर आराम से टीवी देख रहे थे। टीवी देखते देखते अचानक उन्हें ऐसी बेचैनी हुई कि उन्होंने दम ही तोड़ दिया। इलाज के लिए उन्हें नजदीक के अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Iconic Singer Usha Uthup with his 2nd husband Jani Chako

 

Iconic Singer Usha Uthup के दूसरे पति की मौत का कारण है Cardiac Arrest 

डॉक्टर्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से जानी चाको उत्थुप की मौत हुई है। परिजनों ने जानकारी दी है कि आज मंगलवार को ही जानी चाको उत्थुप का अंतिम संस्कार किया जाएगा उनका अंतिम संस्कार कोलकाता में किया जाएगा।

Iconic Singer Usha Uthup & her family

 

वहीं उषा की बेटी अंजलि ने अपने पिता की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है, उन्होंने पोस्ट से साफ जाहिर है कि उन्हें पिता के जाने से गहरा झटका लगा है  बता दें कि जानी Usha Uthup के दूसरे पति थे, और वह चाय की खेती के बिजनेस से जुड़े हुए थे। उषा और जानी की पहली मुलाकात 70 के दशक में ट्रिन कास में हुई थी। उषा एक बेटी अंजलि उत्थुप और एक बेटे सनी उत्थुप की मां है।

 

ये भी देखें:Stree 2 Teaser Review : क्या इस बार स्त्री करेगी रक्षा, 15 अगस्त को होगा खुलासा

Iconic Singer Usha Uthup की पहली शादी हुई थी रामू अय्यर से

वहीं Usha Uthup की पहली शादी रामू अयर से हुई थी। लेकिन शादी के 5 साल के बाद इनके बीच रिश्ते खराब होने लगे इनके बीच पति-पत्नी जैसा संबंध टूटने लगा था। अय्यर से अलग होने के बाद उषा ने जानी संग घर बसाया था।

Iconic Singer Usha Uthup with husband

 

उषा उत्थुप और जानी उत्थुप का धर्म अलग-अलग था लेकिन उन्होंने अपने प्यार के आगे से धर्म की दीवार को  नहीं बनने दिया।

Iconic Singer Usha Uthup पद्मभूषण से हो चुकी है सम्मानित

 Usha Uthup की बात करे तो इस साल की शुरुआत में उषा को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।उन्हें यह सम्मान म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दिया गया था।उषा उत्थुप ने 9 साल की उम्र में सिंगिंग शुरू की थी उन्हें इंडस्ट्री में शशि कपूर ने ब्रेक दिया था।

Iconic Singer Usha Uthup received Padma Bhushan award

 

सिनेमा में उन्हें एक दो तीन चार गाने के बाद खास पहचान मिली थी और तब से उषा उत्थुप कई हिट गाने गा चुकी हैं उन्होंने हरि ओम हरि, रंबा हो, डिस्को डांसर, दम मारो दम, महबूबा, हरे रामा हरे कृष्णा, वन टू चाचा चा जैसे कई गाने गाए हैं। उषा ना सिर्फ अपनी दमदार आवाज के लिए बल्कि एक अलग स्टाइल की वजह से भी जानी जाती हैं वह हमेशा कांजीवरम साड़ी फूलों का गजरा और बड़ी गोल बिंदी में दिखाई देती हैं।

 

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version