Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज

Industry Web Series Review

टीवीएफ का एक नया शो आ चुका है जिसका नाम है Industry जो कि स्ट्रीम हो रहा है अमेजन मिनी टीवी पर  इंडस्ट्री के अंदर आपको कहानी देखने को मिलती है एक एस्पायरिंग राइटर आयुष की जो कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदर फोड़ने की पूरी तरीके से मेहनत कर रहा है। 10 साल से वह मेहनत कर रहा है और वह चाह रहा है कि उसकी कहानी पर कोई फिल्म बने। तो क्या उसका ड्रीम पूरा होता है या फिर नहीं वो जानने के लिए आपको देखना होगा इंडस्ट्री जिसके पांच एपिसोड है जिनकी लेंथ 35 मिनट से 50 मिनट तक वैरी करती है।

Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज
Industry Web Series Review

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

फिल्म इंडस्ट्री किस टाइप से काम करती है किस टाइप से नेपोटिज्म चलता है। किस टाइप से फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं क्या प्रोसीजर होता है कास्टिंग का, किस टाइप से पिक्चर बनती है उनका बिजनेस किस टाइप से होता है। सेट में क्या इज्जत मिलती है राइटर्स को ये सारी बातों को ध्यान में रखते हुए हर चीज को दिखाया गया है।

 

;

 

 

Industry Web Series की राइटिंग है फीकी

Industry वेब सीरीज में जो इंपैक्ट होना चाहिए जो एक्स फैक्टर होना चाहिए वो एक्स फैक्टर यहां पे पूरी तरीके से मिसिंग था। मतलब आप शो देख लोगे आप ऐसा नहीं बोलोगे कि बहुत बकवास था लेकिन शो को देखने के बाद आप फील करोगे कि कुछ तो कमी थी, मतलब एक जो हाई मूमेंट होना चाहिए किसी शो के अंदर वो हाई मूमेंट पहुंचता ही नहीं है। आपको ऐसा लगेगा कि अब कुछ ऐसा होगा जहां से शो एकदम पिकअप पकड़ लेगा अब कुछ ये होगा जहां से मजा डबल होगा, लेकिन उस मोमेंट का वेट करते-करते शो पूरी तरीके से खत्म हो गया।

Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज
Chunky Pandey in Industry

 

वैसे कहने को तो यह शो राइटर्स के लिए बना है, लेकिन राइटिंग के अंदर कहीं ना कहीं कमियां देखने को मिली। टीवीएफ इस शो को बना रहे हैं और फिर भी ऐसी राइटिंग ऐसा एग्जीक्यूशन जमी नहीं बात। इसके अलावा जो मेन कैरेक्टर है उसकी जो इमोशनल जर्नी है वो भी उतना कुछ खास लगी नहीं। हां जो कैरेक्टर है उसे काफी ग्रे शेड में दिखाया गया है। तो ये चीज काफी अच्छी लगी मुझे कि कैरेक्टर्स को ब्लैक या फिर वाइट रखते हुए एक ग्रे शेड दिया गया है जो कि काफी अच्छी बात है ये काफी कम बार हमें देखने को मिलता है।

Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज
Industry Web Series Review

 

ये भी पढ़े :Siddharth Mallya Set To Marry His Girlfriend : भगौड़े विजय माल्या अब बनेंगे ससुर,जानिए कौन है होने वाली बहु,

Industry Web Series में कलाकारों ने किया दमदार अभिनय 

आयुष का किरदार तो अच्छा था ही साथ ही एक किरदार है रॉकी का जिसे निभाया है लकी ने उस किरदार की डेप्थ  ज्यादा अच्छी लगी आयुष से भी। उस बंदे ने काम काफी अच्छा किया है काफी इंप्रेस किया है रॉकी के किरदार में  जो एक्टिंग ग्रेस आपको उनका देखने को मिलेगा वो काफी अच्छा लगा। एक्टर्स ने काम अच्छा किया है गगन अरोड़ा यहां पर आपको देखने को मिलते हैं आयुष के किरदार में उन्होंने एक्टिंग अच्छी की।

Industry Web Series Review : फिल्म इंडस्ट्री के बारे में है जानना तो, देखे ये सीरीज
Industry Web Series Review

 

आशा नेगी यहां पर आपको देखने को मिलती है उन्होंने भी काम काफी अच्छा किया। आयुष की वो को राइटर है उनकी एक्टिंग काफी अच्छी देखने को मिली। इसके अलावा कई सारे यहां पर आपको राइटर डायरेक्टर देखने को मिलते हैं, जिन्होंने अपना कैमियो किया है और सच कहो तो उन्होंने काम काफी सही किया है। इन सबको साथ में लेते हुए एक कमाल का स्क्रीन प्ले अगर होता ना तो मजा आता, ये शो अब तक पूरा खत्म नहीं हुआ है इसका सीजन टू आएगा और सीजन टू काफी अच्छे तरीके से आ सकता है इस बात का अंदाजा सीजन वन के क्लाइमैक्स ने दे दिया है।

Author

  • anshika04052023

    मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment