Infinix GT 20 Pro Price in India Flipkart
स्मार्टफोन की दुनिया में Infinix अपना नाम बढ़ाता ही जा रहा है। पिछले साल इन्होंने अपना GT सीरीज लॉन्च करा था GT 10 Pro जो कि बहुत ही नेक्स्ट लेवल फोन था और इस साल Infinix वालों ने 21मई 2024 को अपने गेमिंग सीरीज का नया फोन Infinix GT 20 Pro को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह फोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है 8GB+256GB और 12GB+256 GB
इस फोन की सेल 28 मई 2024 से दिन के 12 बजे से E-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर की जाएगी। ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड पर आपको ₹2000 का बैंक ऑफर देखने को मिलेगा। बैंक ऑफर लगने के बाद 8GB+256GB की कीमत ₹22999 और 12GB+256GB की कीमत ₹24,999 हो जाएगी।
Infinix GT 20 Pro Key Specifications
Infinix GT 20 Pro is available at Rs 22,999 comes with
-Mediatek Dimensity 8200
-12GB+256GB
-6.7 inch AMOLED +144hz
-XOS14
-5000mAh+45W charger#infinixgt20pro #unboxing #minireview #launch pic.twitter.com/e026nd31G0— GadgetTimes (@gadgettimesnow) May 21, 2024
Infinix GT 20 Pro Display
इस फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें एक 6.7″ का FHD+ का बड़ा डिस्प्ले आता है जो कि एक Amoled डिस्प्ले है। बेजल, चिन, साइड के बेजेल्स, ऊपर के बेजेल्स की बात करें तो 93 से 94% के ऊपर Screen to body ratio देखने को मिलता है। इस फोन में हमें 1300 Nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलती है।
ये भी पढ़े : Samsung Galaxy M55 Launch , “M” सिरीज़ का नया मॉन्स्टर
Infinix GT 20 Pro Camera
इस फोन के कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है प्राइमरी सेंसर में मेन कैमरा आपको 108 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का Macro कैमरा और दो मेगापिक्सल का depth कैमरा मिलता है।
आगे की तरफ सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Infinix GT 20 Pro Processor & Storage
परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में आपको Mediatek Dimensity 8200 Ultimate दिया गया है जो की 4nm पर बेस्ड है। साथ ही इसमें आपको Pixel works x5 डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप मिलती है ये turbo चिप गेमिंग करते वक़्त आपको E-Sports लेवल परफॉर्मेंस देती है।
साथ ही साथ आपको यहां पर LPDDR5X RAM और UFS 3.1 का स्टोरेज देखने को मिलता है। इसमें आपको Antutu Score 940522 देखने को मिलता है और CPU थ्रोटल भी आपको 80% से ज्यादा मिलता है।
Infinix GT 20 Pro Battery
इस फोन में आपको 5000 mah की बैटरी मिलती है जो की 45 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 0 से 100% चार्ज होने में या फोन लगभग 38 से 40 मिनट का समय लेता है। साथ ही इसमें आपको बाईपास चार्जिंग भी मिलती है। AI चार्जिंग मोड भी है जो आपके चार्जिंग हैबिट को अडॉप्ट करता है। चार्जिंग में आपको दो मोड्स मिलते हैं एक स्मार्ट चार्ज और दूसरा लो टेंपरेचर चार्ज।
अगर आपका बजट 25000 से नीचे का है और अगर आप एक पावरफुल गेमिंग फोन लेना चाहते हैं तो Flipkart पर फौरन ऑर्डर करें। आपको बता दे की Infinix GT 20 Pro को 28 मई 2024 दिन के 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते है।