Infinix Hot 40i launch today:
अभी के टाइम अगर आप मोबाइल फ़ोन मार्केट को देखोगे तो एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किया जा रहा है। ख़ासतौर पर बजट कैटेगरी के अंदर और हॉट सीरीज के अंदर एक और स्मार्ट फ़ोन को लॉन्च करके इस सीरीज को थोड़ा और गर्म कर दिया तो ये Infinix Hot 40i है या फिर एंड्रोइड का 15 प्रो मैक्स क्योंकि इस प्राइस बजट के अंदर आपको 8Gb रैमऔर 256Gb का स्टोरेज, 50 मेगा पिक्सेल के कैमरास 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी और एक पंचोल्ड डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन आपको कमाल के फीचर ऑफर करता है। यह फोन भारतीय बाज़ार में 16 फरवरी को शुक्रवार के दिन लांच कर दिया गया है।
Infinix Hot 40i Display:
इस फोन के फ्रंट में एक पंच होल वाला 6.6 इंच का hd plus ips डिस्प्ले है जो की 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आप डिस्प्ले के साथ में कलर्स तो काफी अच्छे लगी और जो क्वालिटी है वो भी अच्छी है। यूट्यूब के ऊपर सिर्फ 720 pixel तक की वीडियो आप देख सकते हो डिस्प्ले में ब्राइटनेस इतनी है की आउटडोर के अंदर विज़िबल है, लेकिन डायरेक्ट सन लाइट के अंदर आप उतना अच्छे से यूज़ नहीं कर पाओगे। लेकिन इस फ़ोन के डिस्प्ले में जो मैजिक रिंग का फीचर मिलता है वो काफी इंटरेस्टिंग है। जब आप फ़ोन अनलॉक करते हो, बैटरी को चार्ज करते हो या फिर कॉल करते टाइम बैकग्राउंड में कोई ऍप यूज़ करते हो तो काफी कूल अनीमेशन के साथ में ये बड़ा हो जाता है जो की देखने में काफी अच्छा और काफी कूल लगता है।
Infinix Hot 40i camera:
कैमरा में यहाँ पर पीछे की तरह आपको काफी बड़े बड़े सेंसर देखने को मिल रहे हैं लेकिन यहाँ पर काम का सिर्फ एक सेंसर है वो है 50 मेगापिक्सेल का सेंसर।फोटोज़ अच्छे आते है, डीटेल्स भी अच्छे देखने को मिलेंगे। यहाँ तक कि जो लाइट कंट्रोल हैं वो भी कैमरा काफी अच्छे से कर लेता हैं। लेकिन अगर बात आती हैं पोर्ट्रेट शॉर्ट्स की तो वहाँ पर लाइट कंट्रोल उतना अच्छे से नहीं हो पाता हैं। वहीं पर ही जो एज डिटेक्शन हैं, फोटोस के अंदर वो इतना अक्यूरेट नहीं हैं तो वहाँ पर इन्फिनिक्स को थोड़ा सा काम करने की जरूरत हैं। नाइट के अंदर मेन कैमरा से फोटोस लेते हो तो फोटोस राइट तो होते हैं। कलर और स्किन टोस भी काफी सही रखता हैं। हाँ जो डीटेल्स होती हैं वो दिन के मुकाबले आपको उतनी अच्छी देखने को नहीं मिलती लेकिन नाइट के अंदर जो रेयर कैमरा हैं उसको यूज़ कर सकते हो। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो कि आपको शायद दस हज़ार के फोन में भी देखने को नही मिलेगा इंडिया का ये पहला 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो led फ़्लैश के साथ आता है।
Infinix Hot 40i RAM & Storage:
ये फोन Android 13 के ऊपर चल रहा है जो की इन्फिनिक्स के XOS के 13 वर्शन पर बेस है, सॉफ्टवेयर काफी स्टेबल है और काफी अच्छे से ऑप्टिमाइज़ भी है भी। सॉफ्टवेयर में इन्होंने फीचर्स भी ऐड किए। जैसे की ड्यूल लैब्स आप बना सकते हो, ऍप नॉक कर सकते हो। इसके अलावा जो RAM है वह 8GB है जिसको आप 16 जी बी तक एक्सपैंड भी कर पाओगे,और 256GB की स्टोरेज है। गूगल डायलर नहीं है तो किसी की भी आप चुपके से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो। ये डिवाइस पावर करता है UNISOC T606 के प्रोसेसर को जो की इन्फिनिक्स के काफी सारे फ़ोन्स में पहले भी देखने को मिला है, प्राइस के अकॉर्डिंग अच्छा प्रोसेसर है। Antutu स्कोर 2,40,000 से ऊपर निकल कर आते है। डे टू डे में जीतने भी नॉर्मल टास्क होते है। ये फ़ोन बहुत ही आराम से कर लेगा।
Infinix Hot 40i Battery:
इस डिवाइस में 5000 mah की बैटरी दी गई है जिसके साथ ही 18 watt का जो चार्जर है वो भी इसके साथ में मिलता है। बैटरी बैकअप की अगर बात करें तो हेवी से हेवी यूज़ के अंदर भी ये फ़ोन आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से निकाल के दे देगा।
Infinix Hot 40i price in india:
Infinix Hot 40i की स्पेशल लांच प्राइस मात्र 8,999₹ है, और 21 फरवरी 2024 से फ्लिपकार्ट पे इसकी बिक्री शरू हो जाएगी। ये फोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है ,Horizon gold, Palm blue, Starfall green & Starlit black.