Site icon khabarijunction

IPL 2024 Playoffs Rules : क्या है Playoffs के चार मैच के नियम, आइये जाने

IPL 2024 Playoffs Rules 

आईपीएल के लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं। प्ले ऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं लेकिन IPL 2024 Playoffs के नियम क्या होंगे? अगर बारिश आ गई तो क्या होगा? मुकाबला रद्द हो गया तो आगे कौन जाएगा? सुपर ओवर में नतीजा कैसे निकलेगा? यह सारे सवाल जो हैं यह आपके जहन में जरूर होंगे, क्योंकि पिछले कुछ मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। और आईपीएल का रोमांच जो था वह थोड़ा किरकिरा हो गया। 

लेकिन IPL 2024 Playoffs के सारे नियम आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि अगर बारिश हो जाती है मुकाबला नहीं हो पाता तो कौन सी टीम आगे जाएगी। रद्द होने पर क्या होगा और सुपर ओवर में अगर नतीजा नहीं निकला तो फिर क्या होगा।

IPL 2024 Playoffs Rules

 

IPL 2024 Playoffs Rules चारो मैचेस के लिए रखा गया है रिज़र्व डे

दरअसल IPL 2024 Playoffs में क्वालीफायर वन, एलिमिनेटर, क्वालीफायर टू, और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। 120 मिनट एक्स्ट्रा समय मैच डे पर भी रखा है यह होता है हमेशा से 7:30 बजे की जगह अगर 9:40 पर मैच शुरू हुआ तो 20 ओवर ही होंगे। जैसे कि टॉस हो गया उसके बाद बारिश हो गई एक घंटा बारिश हो गई तो ऐसे में दो घंटे बारिश हो गई तो भी 9:40 पर मैच शुरू होगा।

ये एक्स्ट्रा टाइम है और 20 ओवर का खेल ही हमें देखने को मिलेगा ऐसा नहीं है, कि 15 ओवर हो जाएंगे या 17 ओवर हो जाएंगे पूरा मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि दो घंटे का समय हमें एक्स्ट्रा मिल रहा है। बारिश हुई और मैच नहीं होता तो फिर अगले दिन यह मुकाबला होगा रिजर्व डे रखा गया है।

IPL 2024 Playoffs Rules

 

पांच पांच ओवर का मैच भी हो सकता है अगर लगता है कि आखिरी दम तक की अब मैच हो जाएगा तो पांच पांच ओवर का मैच भी हो सकता है। पांच ओवर का नहीं हुआ तो सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर से नतीजा नहीं निकला तो पॉइंट्स टेबल को देखा जाएगा रैंकिंग के आधार पर टीम आगे चली जाएगी।

 

ये भी पढ़े : MS Dhoni Hand Shake Controversy : धोनी का नया वीडियो सामने आया

 

IPL 2024 Playoffs Rules रैंकिंग के आधार पर टीम को किया जायेगा आगे,अगर

अगर IPL 2024 Playoffs में सुपर ओवर हुआ उसमें नतीजा नहीं निकल पाया, तो चलो एक और सुपर ओवर कराते हैं उसमें भी नतीजा नहीं निकल पाया तो फिर बारिश हो जाती है। अगर रद्द हो जाता है मैच, ऐसे में रैंकिंग के आधार पर देखा जाएगा जो भी टॉप टीम होगी क्वालीफायर वन की वो फाइनल में पहुंच जाएगी। जो भी एलिमिनेटर की थर्ड टीम होगी वो क्वालीफायर टू में चली जाएगी। और क्वालीफायर वन में सेकंड नंबर की टीम आ जाएगी।

और अगर यही चीज क्वालीफायर टू में भी होता है बारिश आ गई कुछ नहीं हो पाया। मैच ही नहीं हो पाया तो फिर दूसरे नंबर की जो टीम थी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। तो यह नियम जो है ये बनाए गए हैं कि मैच होकर रहेगा पूरी कोशिश रहेगी लेकिन अगर मुकाबला नहीं हो पाता किसी तरह तो फिर रैंकिंग के आधार पर टीम को आगे किया जाएगा।

 

IPL 2024 Playoffs Rules क्वालीफायर 1 में नही है बारिश के आसार

IPL 2024 Playoffs का पहला क्वालीफायर मुकाबला जो है वो 21 मई को खेला जाएगा केकेआर और एसआरएच के बीच में, केकेआर नंबर वन टीम थी एसआरएच नंबर टू टीम थी तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर क्वालीफायर वन मुकाबला हो ही नहीं पाता तो केकेआर को फायदा होगा। वह पहुंच जाएगी सीधा फाइनल में एसआरएच एसे में पहुंच जाएगी क्वालीफायर टू में जो 24 मई को होगा।

IPL 2024 Playoffs Rules

 

अब एलिमिनेटर मुकाबला होना है 22 तारीख को राजस्थान और आरसीबी के बीच में यहां पर भी अगर बारिश आ गई मुकाबला ही नहीं हो पाया तो पोजीशन के आधार पर राजस्थान रॉयल्स चली जाएगी क्वालीफायर टू में, अब क्वालीफायर टू में भी बारिश हो गई सुपर ओवर से नतीजा नहीं निकला रद ही हो गया तो फिर रैंकिंग के आधार किसकी बढ़िया थी ऐसा सच की तो फाइनल में वो टीम जा सकती है। यह नियम है लेकिन अगर देखा जाए तो 21 तारीख को पहले क्वालीफायर में अहमदाबाद में बिल्कुल भी बारिश के आसार नहीं है।

IPL 2024 Playoffs Rules

 

दूसरे मैच में भी आसार नहीं है 24 मई के लिए कहा जा रहा है कि हो सकता है चेन्नई में बारिश हो जाए लेकिन आसार बहुत कम है तो क्वालीफायर वन एलिमिनेटर क्वालीफायर टू और फाइनल के यही सारे नियम है कि बारिश होती है तो वेट किया जाएगा 120 मिनट का।

रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर देखे जाएंगे, पोजीशंस देखी जाएगी। और सुपर ओवर से भी अगर नहीं निकल रिजल्ट तो भी फिर पॉइंटस्टेबल देखा जाएगा। पोजीशन देखी जाएगी उम्मीद करते हैं कि प्ले ऑफ के चारों मुकाबले रोमांचक हो।

और पूरे हो और आईपीएल का फाइनल मुकाबला हमने पिछली बार देखा था कि कितनी बार ही बारिश हुई थी। लेकिन इस बार ही बारिश ना हो और आईपीएल सीजन 1 का जो विनर है वो 26 तारीख को ही हमें मिले।

 

Author

  • मेरा नाम Anish Kumar है। मैं 2 साल से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य अपने पाठकों में सच्चाई और जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिससे लोग सही और सार्वजनिक रूप से सूचना प्राप्त कर पाए।

    View all posts
Spread the love
Exit mobile version