IPL (2024) Points Table
IPL (2024) सीजन 17 में रोजाना जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। और अब तो पॉइंट्स टेबल की रेस भी बड़ी दिलचस्प हो चुकी है, क्योंकि बड़ा उलटफेर पॉइंट्स टेबल में हो चुका है। एक टीम हारी तो एक टीम को फ्री में फायदा हो गया तो अब एक टीम बाहर होने की कगार पे है। तो नौ टीमों के बीच में आईपीएल की जंग रह गई है। जी हां सुन के बड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बात सही है एक टीम को वाकई बैठे बैठाए फायदा हो गया तो एक टीम अब लगभग बाहर होने की तैयारी में है।
अब ऐसे में नौ टीमें जो है वह आईपीएल खेलेगी और प्ले ऑफ की रेस के लिए एक दूसरे से लड़ेगी। तो जल्दी से आपको पॉइंट्स टेबल बताते हैं कि, आखिरकार सुपर संडे के बाद पॉइंट टेबल इतना कैसे बदल गया।
IPL (2024) Points Table आखिर कैसे बदला पॉइंट्स टेबल
कल रविवार का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट और केकेआर के बीच हुआ था। दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच में हुआ था। इन दोनों के नतीजों के बाद पॉइंट्स टेबल ऊपर नीचे हमें दिख गया। केकेआर ने दोपहर का मुकाबला जीता। तो यहां पर शाम में चेन्नई ने मुकाबला जीता जिसके बाद पॉइंट्स टेबल पूरा बदला-बदला दिख रहा है।
राजस्थान रॉयल जो है वो सबसे ऊपर है 10 अंकों के साथ, वही नंबर दो पर अब केकेआर आ चुकी है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एलएसजी को हराया था। पांच मैच में आठ पॉइंट्स सीएसके की टीम ने जीत दर्ज करने के साथ ही दो अंक हासिल किया। और उनके भी अब आठ पॉइंट हो चुके हैं और छह मैच खेले हैं। अब सीएसके की टीम नंबर तीन पर है। एसआरएच यानी कि पैट कमिस की टीम को बैठे बैठाए फ्री में फायदा हुआ क्योंकि लखनऊ सुपर जाइंट जो है वो केकेआर से हार गए। दोनों के ही छह छह अंक हैं लेकिन एलएससी के छह मैच है और रन रेट थोड़ा कम है तो एसआरएच के भी छह अंक है पांच मैच है तो चौथे नंबर पर एसआरएच आ गई जिनको फ्री में फायदा हो गया एलएसजी जो है पांचवें नंबर पे आ गई तो ये टॉप पांच टीमें हैं। इस वक्त आईपीएल की आरआर(RR),केकेआर(KKR), सीएसके(CSK), एसआरएच(SRH),एलएसजी(LSG), को तो यहां बड़ा ही अच्छा फ्री में फायदा हो गया।
IPL (2024) Points Table बड़ी टीमें साबित हो रही फिसड्डी
बड़ी टीमें इस आईपीएल में फिसड्डी साबित हो रही है।टॉप पांच टीमें तो हमने आपको बता दी। लेकिन अब बॉटम फाइव टीमों की बात करते है। और वो कौन सी टीम है जो आईपीएल से अब बाहर होने की कगार पे है?
नंबर छह पर आती है गुजरात टाइटल्स(GT) पिछली बारी फाइनल में पहुंची थी टीम और उससे पहले चैंपियन बनी थी। पंजाब किंग्स(PK) आखिरी ओवर में मैच लेके जाती है, लेकिन टीम हार जाती है। मुंबई इंडियंस(MI) पांच बार की चैंपियन नए कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ऑन पेपर सबसे मजबूत टीम है, लेकिन उनके पास सिर्फ चार अंक ही है। दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने छह मैच खेले हैं और चार अंक के साथ 9वे स्थान पर है। तो वही आरसीबी(RCB) छह मैच खेल चुकी है दो ही अंक है और सबसे आखिर में 10वे स्थान पर है।
ये भी पढ़े : Jake Fraser-McGurk IPL 2024 debut fifty
IPL (2024) Points Table आरसीबी का सफर लगभग खत्म
आरसीबी के लिए दरवाजे 99.9% बंद है। अब वो कैसे, वो थोड़ा सा समीकरण आपको समझाते हैं 14 मैच एक टीम को खेलने होते हैं, अभी तक आरसीबी ने छह मैच खेले हैं एक ही मैच जीता है दो अंक है अब आठ मैच इनके बाकी है। अगर आठ के आठ जीतेंगे तो 16 अंक आएंगे और ये दो अंक जो पहले से ये जुड़ के हो जाएंगे 18 लेकिन अगर सात मैच जीतते तो 14 अंक जीत के मिलेंगे दो अंक अभी के तो हो जाएंगे 16 यानी कि आपको सभी मैच जीतने है जो नामुमकिन टास्क है।
Here’s how the Points Table looks like after 29 matches of #TATAIPL 2024 🙌
Does your favourite team feature in the Top 4? 🤔 pic.twitter.com/R7EPWTGyfR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024