IPL 2024 Poor Umpiring in Season 17
IPL सीजन 17 अंपायरिंग के लिहाज से बेहद खराब रहा है। रोजाना मुकाबलों में खराब अंपायरिंग पर बवाल मचा है लेकिन अब तो ज्यादा ही मामला बिगड़ गया है। क्योंकि कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर्स भी अपना आप खो बैठे और अंपायरिंग पर सवाल उठाने लगे।
दरअसल ताजा मामला एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के बीच में हुए मुकाबले का है जब ट्रेविस हेड को आउट की जगह नॉट आउट करार दिया गया। उसके बाद तो गाली भी दी गई, लड़ाई भी की गई। बहस बाजी भी देखने को मिली तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स भी अंपायरिंग को थर्ड क्लास कहने लगे जी हां थर्ड क्लास यह कहना कमेंटेटर्स का है जो खुद कमेंट्री कर रहे थे और उस पल का गवाह बन रहे थे।
IPL 2024 Poor Umpiring in Season 17 इरफ़ान पठान ने अंपायरिंग को कहा थर्ड क्लास
दरअसल राजस्थान और एसआरएस के बीच में जो मुकाबला हुआ उस पर अंपायरिंग को लेकर बहुत हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है। एसआरएच के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर ये शोर मचा। क्योंकि आउट होने पर उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। कमेंट्री करते हुए इरफान पठान को तो इतना गुस्सा आया कि अंपायरिंग को उन्होंने थर्ड क्लास करार दे दिया।
उन्होंने कहा कि हर कैमरे एंगल से अंपायर को देखना चाहिए था फिर अपना फैसला सुनाना चाहिए था। लेकिन बावजूद इसके अंपायर ने तुरंत अपना फैसला सुना दिया। अब जैसे ही आउट को नॉट आउट करार दिया गया तो राजस्थान रॉयलस के कुमार संगकारा भी अपना आपा खोते हुए दिखाई दिये हुए और अंपायर से भिड़ गए।
ये भी पढ़े : Kavya Maran Net Worth in (2024) ? खूबसूरत सी बला है करोड़ों की मालकिन, आइये जाने
IPL 2024 Poor Umpiring in Season 17 क्या था वाक्या?
सिर्फ एक गलती अंपायर की और IPL पर सवाल उठने शुरू हो चुके है। मामला ट्रेविस हेड का था ट्रेविस हेड आउट हुए कैमरा एंगल देखे गए तब पता लगा कि वह नॉट आउट है लेकिन बाद में देखा गया तो वह आउट करार दिए गए थे। आखिरकार इतना बवाल क्यों मचा है क्यों थर्ड क्लास अंपायरिंग इसको करार दी जा रही है।
दरअसल 15 ओवर में आवेश खान ने गेंदबाजी की उन्होंने एक वाइड योर्र्कर ट्रेविस हेड को डाली वो शॉट लगाने गए लेकिन वो अपना बैलेस खो बैठे, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर संजू सैमसन ने देखा कि वो क्रीज से बाहर है उन्होंने बॉल विकेट पर थ्रो कर दी अब बॉल जाकर विकेट पर भी लग गई तब जाकर राजस्थान रॉयल्स ने अपील की अब मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया कि थर्ड अंपायर बताये कि आउट है या नॉट आउट ?
इस दौरान थर्ड अंपायर ने एक एंगल से हेड को नॉट आउट करार दिया यह देखा गया कि जब बॉल लग रही थी उससे पहले बल्ला जो था वो ट्रेविस हेड का जमीन पर था लेकिन नॉट आउट करार देने के बाद देखा गया दूसरे एंगल से कि ट्रेविस हेड का बल्ला तो हवा में था यह तो आंखों का धोखा था एक एंगल से दिखा कि बैट जमीन पर था और दूसरे एंगल से दिखा कि बैट तो हवा में था तब तक हेड को नॉटआउट करार दे दिया गया था।
IPL 2024 Poor Umpiring in Season 17 अंपायरिंग है सवालों के घेरे में
इस आउट और नॉटआउट के मामले ने बवाल मचा दिया है। हर कोई अब नाराज है क्योंकि यह पहला वाकया नहीं है जब IPL में अंपायरिंग को लेके सवाल उठे है। उससे पहले भी अभी तक के मुकाबलों में रोजाना कुछ ना कुछ अंपायरिंग को लेके सवाल उठते ही रहे हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम जो बड़ा शांत खेलती है वो भी अपना आपा खोते हुए नजर आई और राजस्थान रॉयल्स को मुकाबला भी गवाना पड़ा।
इस चीज पर इरफान पठान ने भी उंगली उठाई उन्होंने कहा कि थर्ड अंपायर को आनंद फानन में फैसला नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए था सारे कैमरा एंगल को चेक करना चाहिए था उसके बाद अपना फैसला सुनाना था।
लेकिन थर्ड अंपायर ने तो सिर्फ एक ही एंगल देखा उनको जो ठीक लगा और तुरंत हरी लाइट जला के उन्हें नॉट आउट करार दे दिया जिसके बाद मामला बिगड़ गया और गाली गलौच से लेके थोड़ी बहुत बदतमीजी भी देखी गई।
Travis Head was given not-out, Sangakkara was unhappy, asking questions to the umpire near dug-out and next ball Head got out. pic.twitter.com/AmzjXP5w8z
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2024